/financial-express-hindi/media/post_banners/ljDgOe10CeKLuXVxsX30.jpg)
दिवाली के मौके पर टाटा की कार खरीदने की सोच रहे ग्राहकों के​ लिए अच्छी खबर है. टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नवंबर महीने में अपनी कारों के लिए आकर्षक डिस्काउंट और ऑफर्स की पेशकश की है. इसके चलते ग्राहक टाटा की कारों पर 65000 रुपये तक के फायदे हासिल कर सकते हैं. कंपनी Altroz को छोड़कर अपनी सभी पैसेंजर कारों पर डिस्काउंट की पेशकश कर रही है.
नवंबर में टाटा टियागो पर 25000 रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं. 'कंज्यूमर स्कीम' के तहत ग्राहक कार खरीद पर 15000 रुपये तक के फायदे ले सकता है. इसके अलावा पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 10000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.
टिगोर पर 30000 रु तक के फायदे
इसी तरह टाटा टिगोर पर कंपनी कंज्यूमर स्कीम के अंतर्गत 15000 रुपये तक के फायदे और 15000 रुपये तक ही का एक्सचेंज बोनस दे रही है. यानी टाटा टिगोर पर नवंबर में 30000 रुपये तक के फायदे हासिल किए जा सकते हैं.
दिवाली पर घर लाइए पसंदीदा कार: 2.50 लाख तक सस्ती मिल रही है होंडा Amaze, City और Civic जैसी सेडान
Nexon और Harrier पर कितनी छूट
Tata Nexon पेट्रोल वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है. लेकिन डीजल Nexon पर कंपनी 15000 रुपये के एक्सचेंज बोनस की पेशकश कर रही है. टाटा हैरियर की बात करें तो इस कार के स्टैंडर्ड वर्जन पर 25000 रुपये की कंज्यूमर स्कीम और 40000 रुपये का एक्सचेंज बोनस लागू है. यानी कुल मिलाकर 65000 रुपये तक के फायदे हैरियर स्टैंडर्ड वर्जन पर लिए जा सकते हैं. वहीं Tata Harrier डार्क एडिशन और XZ+ व XZA+ मॉडल्स पर केवल 40000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us