scorecardresearch

Tata Nexon की बड़ी उपलब्धि, 4 लाख से ज्यादा गाड़ियों का हुआ प्रोडक्शन, Nexon का नया XZ+(L) वेरिएंट लॉन्च

टाटा मोटर्स ने Tata Nexon एसयूवी को देश में पहली बार 2017 के सितंबर में लॉन्च किया गया था. तब से लेकर अभी तक नेक्सन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लीडिंग कार बनी हुई है.

टाटा मोटर्स ने Tata Nexon एसयूवी को देश में पहली बार 2017 के सितंबर में लॉन्च किया गया था. तब से लेकर अभी तक नेक्सन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लीडिंग कार बनी हुई है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Tata Motors, Tata Nexon, SUV car, achieved, 4 lakh production, milestone, india, launched, new XZ+(L) variant

Tata Motors ने अपने नये XZ+(L) वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.38 लाख रुपये रखी है

Tata Motors ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाली कार Nexon एसयूवी की 4 लाख से ज्यादा गाड़ियों के प्रोडक्शन का ऐलान किया. इसके साथ ही कंपनी ने XZ+(L) नाम से नया वेरिएंट भी लॉन्च किया है. Tata Nexon सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है और देश में हर महीने सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में टॉप कारों में शामिल रहती है. 

Tata Motors ने अपने नये XZ+(L) वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 11.38 लाख रुपये रखी है. इस नए वेरिएंट के फीचर्स की बात करें, तो इसमें वायरलेस चार्जर, वेंटिलेटेड लेदर सीट, एयर प्यूरीफायर और ऑटो-डिमिंग IRVM जैसे फीचर्स उपलब्ध हैं. इस वैरिएंट को नेक्सन  के डार्क एडिशन में जगह दी गई है. वही सेफ्टी के लिहाज से भी यह शानदार कार है. टाटा नेक्सन ग्लोबल एनसीएपी से 5-स्टार एडल्ट सेफ्टी रेटिंग हासिल करने वाली पहली भारतीय कार है.

Advertisment

2022 Mahindra Thar की कीमतें फिर बढ़ीं, 29 हजार रुपये का इजाफा, चेक करें प्राइस लिस्ट

टाटा मोटर्स ने Tata Nexon एसयूवी को देश में पहली बार 2017 के सितंबर में लॉन्च किया गया था. तब से लेकर अभी तक नेक्सन सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में लीडिंग कार बनी हुई है. टाटा मोटर्स की Tata Nexon एसयूवी पेट्रोल और डीजल दोनों इंजनों में उपलब्ध है. इसके साथ ही Nexon में मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलते हैं. इस कार की लोकप्रियता की बड़ी वजह इसकी कीमत है. नेक्सन की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत लगभग 7.50 लाख से लेकर 14 लाख रुपये तक है. 

Tata Tiago EV को इन खास फीचर्स के साथ किया जाएगा पेश, कंपनी ने ट्वीट कर दी जानकारी, 28 सितंबर को ग्लोबल डेब्यू

टाटा मोटर्स की ओर से जारी बयान के मुताबिक फरवरी 2022 में ही टाटा मोटर्स ने  टाटा नेक्सॉन की 3 लाख वीं यूनिट का प्रोडक्शन शुरु किया था. यानी मजह 7 महीने में कंपनी ने एक लाख गाड़ियों नेक्सॉन का प्रोडक्शन किया है. टाटा मोटर्स की ओर से नेक्सॉन की 4 लाखवीं यूनिट के प्रोडक्शन को लेकर Tweet पर लिखा, 'हमें यह बताते हुए गर्व हो रहा है कि हमने देश की सड़कों पर 04 लाख नेक्सॉन उतार कर नेक्स लेवल अनलॉक कर दिया है.'

Tata Motors Tata Nexon Ev Tata Nexon Tata Motors Shares