scorecardresearch

Tata Motors Harrier XMS Launch: टाटा मोटर्स ने लॉन्च की नई हैरियर, कीमत 17.20 लाख रुपये से शुरू, जानें नए फीचर्स

नई टाटा हैरियर XMS मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.

नई टाटा हैरियर XMS मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ उपलब्ध है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Tata Harrier XMS, launched, ex-showroom, 2.0-litre diesel engine, both gearbox options, manual gearbox, automatic gearbox,

भारत में लॉन्च हुई इस नई हैरियर XMS की एक्स शोरूम कीमत 17.20 लाख रुपये रखी गई है.

Tata Motors Harrier XMS Launch: टाटा मोटर्स ने अपनी पॉपुलर एसयूवी हैरियर (Harrier) का नया वरिएंट XMS लॉन्च किया है. टाटा ने XMS वेरिएंट की 17.20 लाख रुपये की एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत रखी है. XMS टाटा की इस एसयूवी के XM और XT के बीच का वेरिएंट है.  XMS वेरिएंट मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्पों के साथ उपलब्ध है.

टाटा हैरियर XMS : अलग-अलग वैरिएंट की कीमतें

टाटा ने हैरियर एक्सएमएस के मैनुअल वेरिएंट की कीमत 17.20 लाख रुपये तय की है, जबकि इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 18.50 लाख रुपये तय की गई है. आम तौर पर हैरियर की एक्स शोरूम कीमत 14.69 लाख रुपये से 22.20 लाख रुपये तक होती है. एक्स-शोरूम तक है. यह MG Hector, Hyundai Creta, Kia Seltos जैसे कारों को कड़ी टक्कर दे रही है.

Advertisment
हैरियर XMS कीमत (एक्स-शोरूम)
डीजल MT17.20 लाख रुपये
डीजल AT18.50 लाख रुपये

Tata Tiago EV भारत में 28 सितंबर को करेगी ग्लोबल डेब्यू, हो सकती है सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक व्हीकल, संभावित कीमत समेत तमाम डिटेल

टाटा हैरियर एक्सएमएस: इंजन स्पेसिफिकेशन (Engine Specifications)

नई टाटा हैरियर एक्सएमएस में अन्य वेरिएंट की तरह ही 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगाया गया है. इसकी मोटर 167 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती है. यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.

टाटा हैरियर एक्सएमएस: फीचर्स

नई टाटा हैरियर एक्सएमएस में एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. हालांकि, इसमें आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी नहीं है. इसके साथ ही इसमें स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, 8-स्पीकर्स का साउंड सिस्टम और डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, हिल होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल समेत कई सेफ्टी इक्विपमेंट जैसे फीचर मौजूद हैं.

देश के एसयूवी मार्केट में टाटा मोटर्स की गाड़ियों की बड़ी हिस्सेदारी है. कॉम्पैक्ट एसयूवी कैटेगरी में Tata Nexon सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में शामिल है. इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) मार्केट में तो टाटा मोटर्स का पूरी तरह वर्चस्व ही है. टाटा मोटर्स के पैसेंजर व्हीकल्स की सबसे बड़ी खूबी उनके सेफ्टी फीचर्स और सेफ्टी रेटिंग्स हैं, जिसके चलते इन गाड़ियों की तरफ लोगों का रुझान तेजी से बढ़ा है.

Tata Harrier Cars Tata Motors