scorecardresearch

Tata Motors Global Sale: जनवरी-मार्च में टाटा मोटर्स की ग्लोबल बिक्री 8% बढ़ी, Jaguar और Land Rover का सबसे ज्यादा क्रेज

Tata Motors Global Sale: टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में गाड़ियों की वैश्विक थोक बिक्री में 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. जगुआर और लैंड रोवर समेत ग्रुप की सभी गाड़ियों की मांग विदेशी में बढ़ी है.

Tata Motors Global Sale: टाटा मोटर्स ने वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में गाड़ियों की वैश्विक थोक बिक्री में 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. जगुआर और लैंड रोवर समेत ग्रुप की सभी गाड़ियों की मांग विदेशी में बढ़ी है.

author-image
rajiv.chaturvedi
New Update
tata

Tata Motors Global Sale:टाटा मोटर्स के सभी कमर्शियल वाहनों की वैश्विक थोक बिक्री 1,18,321 यूनिट रही, जो वित्त वर्ष 2022 की समान अवधि की तुलना में 3 फीसदी अधिक है.

Tata Motors Global Sale: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने वित्त वर्ष 2023 (Financial Year 2023) की चौथी तिमाही में गाड़ियों की वैश्विक थोक बिक्री में 8 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है. जगुआर (Jaguar) और लैंड रोवर (Land Rover) समेत ग्रुप की सभी गाड़ियों की मांग विदेशों में सबसे ज्यादा बढ़ी है. कंपनी ने शुक्रवार यानी आज इस बात की जानकारी दी. टाटा मोटर्स ने एक बयान में कहा कि इस साल जनवरी-मार्च की अवधि में टाटा मोटर्स के सभी कमर्शियल वाहनों (Commercial Vehicles) की वैश्विक थोक बिक्री (Global Wholesales) 1,18,321 यूनिट रही, जो वित्त वर्ष 2022 की समान अवधि की तुलना में 3 फीसदी अधिक है.

Car EMI Payment: समय से नहीं भर पाए कार की EMI, क्या करें, क्या नहीं?

जगुआर बनी पहली पसंद

कंपनी ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक, चौथी तिमाही में सभी पैसेंजर व्हीकल्स की डिस्पैच पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में 10 फीसदी बढ़कर 1,35,654 यूनिट हो गई. मार्च तिमाही में JLR की वैश्विक बिक्री 1,07,386 यूनिट रही. इसमें सबसे ज्यादा जगुआर की 15,499 गाड़ियां और लैंड रोवर की 91,887 गाड़ियां शामिल थीं.

Advertisment

घरेलू बाजार में भी टाटा की गाड़ियों का क्रेज

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने मार्च में 44,044 पैसेंजर व्हीकल्स की बिक्री दर्ज की थी, जो पिछले मार्च में बेचे गए 42,293 वाहनों से 4 फीसदी अधिक है. इसमें पैसेंजर कार सेगमेंट में टाटा मोटर्स द्वारा बेचे गए इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं. दिलचस्प बात यह है कि Tata Motors ने FY23 में 50,000 EV की बिक्री के महत्वपूर्ण लैंडमार्क को पार कर लिया है, जो अब तक का सबसे अधिक है. टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में ईवी पेनेट्रेशन इसके कुल बिक्री के 7 फीसदी (Q1FY23) से बढ़कर 12 फीसदी (Q4FY23) तक हो गई है.

Jaguar Land Rover Tata Motors