/financial-express-hindi/media/post_banners/bWGV1LdwgS7jIQaZZJ23.jpg)
देश की कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज़ का ‘डार्क’ एडिशन (Altroz Dark edition) लॉन्च किया है.
Tata Motors Altroz Dark edition: देश की कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज़ का ‘डार्क’ एडिशन (Altroz Dark edition) लॉन्च किया है. दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 7.96 लाख रुपये है. कंपनी ने घरेलू बाजार में Altroz के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर इस एडिशन लॉन्च किया है. अल्ट्रोज़ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ छह वेरिएंट में आता है.
Altroz के दो साल पूरे होने पर किया गया लॉन्च
कंपनी ने लोगों के लिए Tata Altroz XT Dark और Tata Altroz XZ+ Dark पेश की है, जो कि डीजल इंजन के साथ है. टाटा मोटर्स ने कहा कि इस विस्तार का मकसद कस्टमर बेस को बढ़ाना और प्रीमियम स्टाइल व पॉपुलर फीचर्स को पेश करना है. कंपनी ने Altroz के दो साल पूरे होने के मौके पर इस नए डार्क एडिशन को लॉन्च किया है.
कंपनी का बयान
अल्ट्रोज़ ने 1.2 लाख से अधिक बिक्री के साथ प्रीमियम हैचबैक बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई है. अपने सेगमेंट में 20 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (YTD) के साथ, यह ग्राहकों के बीच बहुत लोकप्रिय रहा है. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, मार्केटिंग एंड कस्टमर केयर) राजन अंबा ने कहा कि पिछले साल अपने पोर्टफोलियो में DARK को शामिल करते हुए इसकी स्टाइल को और बढ़ाया गया है.