scorecardresearch

Tata Motors ने लॉन्च किया Altroz का डार्क एडिशन, कीमत 7.96 लाख रुपये, चेक करें डिटेल

Tata Motors Altroz Dark edition: Altroz के डार्क एडिशन की दिल्ली में शोरूम कीमत 7.96 लाख रुपये है.

Tata Motors Altroz Dark edition: Altroz के डार्क एडिशन की दिल्ली में शोरूम कीमत 7.96 लाख रुपये है.

author-image
PTI
एडिट
New Update
Tata Motors launches Altroz Dark edition with price starting at Rs 7.96 lakh

देश की कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज़ का ‘डार्क’ एडिशन (Altroz Dark edition) लॉन्च किया है.

Tata Motors Altroz Dark edition: देश की कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी प्रीमियम हैचबैक कार अल्ट्रोज़ का ‘डार्क’ एडिशन (Altroz Dark edition) लॉन्च किया है. दिल्ली में इसकी शोरूम कीमत 7.96 लाख रुपये है. कंपनी ने घरेलू बाजार में Altroz के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर इस एडिशन लॉन्च किया है. अल्ट्रोज़ पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्पों के साथ छह वेरिएंट में आता है.

Hyundai Venue Facelift: देश की सड़कों पर टेस्ट वेहिकल की पहली झलक, जानिए इस पॉपुलर Compact SUV में क्या हो सकता है नया

Altroz के दो साल पूरे होने पर किया गया लॉन्च

Advertisment

कंपनी ने लोगों के लिए Tata Altroz XT Dark और Tata Altroz XZ+ Dark पेश की है, जो कि डीजल इंजन के साथ है. टाटा मोटर्स ने कहा कि इस विस्तार का मकसद कस्टमर बेस को बढ़ाना और प्रीमियम स्टाइल व पॉपुलर फीचर्स को पेश करना है. कंपनी ने Altroz के दो साल पूरे होने के मौके पर इस नए डार्क एडिशन को लॉन्च किया है.

February 2022 car discounts: Maruti Suzuki की इन गाड़ियों पर मिल रहा 45 हजार तक डिस्काउंट, जानिए किस कार पर होगी कितनी बचत

कंपनी का बयान

अल्ट्रोज़ ने 1.2 लाख से अधिक बिक्री के साथ प्रीमियम हैचबैक बाजार में अपनी अलग पहचान बनाई है. अपने सेगमेंट में 20 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (YTD) के साथ, यह ग्राहकों के बीच बहुत लोकप्रिय रहा है. टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, मार्केटिंग एंड कस्टमर केयर) राजन अंबा ने कहा कि पिछले साल अपने पोर्टफोलियो में DARK को शामिल करते हुए इसकी स्टाइल को और बढ़ाया गया है.

Cars Auto Industry Tata Motors Shares