/financial-express-hindi/media/post_banners/GjHFTt4iROmH4xtL0B27.webp)
सफारी और हैरियर में मौजूदा 14 सेफ्टी फंक्शंस के अलावा एडवांस ESP सेफ्टी फंक्शन, जैसे ड्राइवर डोज ऑफ अलर्ट, पैनिक ब्रेक अलर्ट और आफ्टर इम्पैक्ट ब्रेकिंग ने कार को बनाया और दमदार
भारत में फेस्टिवल सीजन की शुरूआत से पहले टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी पॉपुलर एसयूवी (SUV) सफारी, हैरियर और नेक्सॉन के नए एडिशन लॉन्च किये हैं. इन नए एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 12.13 लाख रुपये से शुरू होती है. देश के सभी टाटा डीलर्स के पास सफारी, हैरियर और नेक्सॉन के एक्सक्लूसिव एक्सटीरियर और इंटीरियर कलर थीम के मॉडल उपलब्ध होंगे.
Maruti Suzuki Swift CNG खरीदने का बना रहे हैं मन? जान लें इससे जुड़ी तमाम बातें जो इसे बनाती है खास
जानें किस मॉडल की क्या है कीमत
मॉडल | कीमत |
सफारी XZ+ (डीजल, 6 सीटर) | ₹ 21.45 लाख |
सफारी XZA+ (डीजल, 6 सीटर) | ₹ 22.75 लाख |
सफारी XZ+ (डीजल, 7 सीटर) | ₹ 21.35 लाख |
सफारी XZA+ (डीजल, 7 सीटर) | ₹ 22.65 लाख |
हैरियर XZ+ (डीजल) | ₹ 20.90 लाख |
हैरियर XZA+ (डीजल) | ₹ 22.20 लाख |
नेक्सॉन XZ+ (P) (डीजल) | ₹ 13.43 लाख |
नेक्सॉन XZA+ (P) (डीजल) | ₹ 14.08 लाख |
नेक्सॉन XZ+ (P) (पेट्रोल) | ₹ 12.13 लाख |
नेक्सॉन XZA+ (P) (पेट्रोल) | ₹ 12.78 लाख |
यदि बात करें सफारी, हैरियर और नेक्सॉन के जेट एडिशन में कलर थीम्स की तो इन नए एडिशन में बहुत ही यूनिक रंग उपलब्ध हैं, जैसे Starlight और ब्रॉन्ज व पेटेनियम सिलवर मिक्स डुअल टॉन कॉमबिनेशन.
अगले महीने लॉन्च होंगी Grand Vitara से लेकर Audi Q3 तक ये शानदार SUV, मिलेंगे कई बेहतरीन फीचर्स
इंटीरियर कलर थीम के मामले में इन नए जेट एडिशन में डुअल-टोन ऑयस्टर व्हाइट और ग्रेनाइट ब्लैक फिनिश मिलेगा. जबकि इंस्ट्रूमेंट पैनल में दरवाजे और फर्श कंसोल के साथ ब्रॉन्ज रंग का कॉमबिनेशन है. इसके साथ ही कार के फ्रंट हेडरेस्ट पर एक जेट लोगो इसके लुक को और ज्यादा शानदार बना देता है.
सेफ्टी फंक्शन के मोर्चे पर टाटा की गाड़ियां बेहतर मानी जाती हैं. इन नए एडीशन्स में मौजूदा 14 सेफ्टी फंक्शंस के अलावा सफारी और हैरियर में एडवांस ESP सेफ्टी फंक्शन भी दिए गए हैं, जैसे ड्राइवर डोज ऑफ अलर्ट, पैनिक ब्रेक अलर्ट और आफ्टर इम्पैक्ट ब्रेकिंग. इसके साथ ही टाइप-सी चार्जर, विंग्ड कम्फर्ट हेड रेस्ट्रेंट और चारों कोनों पर लगे डिस्क ब्रेक इसको और अधिक सुरक्षित बना देते हैं. मनोरंजन की बात करें तो टाटा सफारी और हैरियर जेट एडिशन में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी का साथ ही एक एयर प्यूरीफायर और एक वायरलेस चार्जिंग सुविधा भी दी गई है.