scorecardresearch

Tata Nexon EV Max XZ+ Lux वेरिएंट नए फीचर के साथ लॉन्च, Mahindra XUV400, Hyundai Kona जैसे ई-कारों से है मुकाबला, चेक करें कीमत

Tata Nexon EV Max XZ+ Lux Launched in india: टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन इवी मैक्स XZ+ को भारतीय बाजार में नए अपडेट्स के साथ पेश किया है. नेक्सॉन ईवी मैक्स लाइन-अप में टॉप-स्पेक वेरिएंट बन चुकी अपडेटेड कार की कीमत 18.79 लाख रुपये से शुरू है.

Tata Nexon EV Max XZ+ Lux Launched in india: टाटा मोटर्स ने नेक्सॉन इवी मैक्स XZ+ को भारतीय बाजार में नए अपडेट्स के साथ पेश किया है. नेक्सॉन ईवी मैक्स लाइन-अप में टॉप-स्पेक वेरिएंट बन चुकी अपडेटेड कार की कीमत 18.79 लाख रुपये से शुरू है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Tata Nexon EV Max

Tata Nexon EV Max: अपडेटेड नेक्सॉन ईवी मैक्स XZ+ Lux कंपनी की समान प्रोडक्ट लाइन-अप में टॉप-स्पेक वेरिएंट बन चुकी है. (फोटो - एक्सप्रेस ड्राइव)

Tata Motors launches new edition of Nexon EV Max XZ+: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने नेक्सॉन EV मैक्स एक्स जेड प्लस (Nexon EV Max XZ+) को नए अपडेट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी ने अपडेटेड ई-कार में कुछ नए फीचर्स को जोड़े हैं. अब ये कार नेक्सॉन ईवी मैक्स लाइन-अप में टॉप-स्पेक वेरिएंट बन चुकी है. हालांकि नेक्सॉन ईवी मैक्स डार्क XZ+ वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. टाटा मोटर्स के इस अपडेटेड इलेक्ट्रिक कार की कीमत (एक्स-शोरूम) 18.79 लाख रुपये से शुरू है. वेरिएंट के आधार पर नेक्सॉन प्राइम ईवी और नेक्सॉन ईवी मैक्स की कीमतों का ब्योरा यहां देख सकते हैं.

वेरिएंट के आधार पर नेक्सॉन ईवी प्राइम की कीमत

नेक्सॉन ईवी प्राइम वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
XM14.49 लाख
XZ+15.99 लाख
XZ+ Lux 16.99 लाख
Dark XZ+16.19 लाख
Dark XZ+ Lux17.19 लाख
वेरिएंट के आधार पर Nexon EV Prime की एक्सशोरूम कीमतें
Advertisment

नेक्सॉन ईवी मैक्स की वेरिएंट का आधार पर कीमत

नेक्सॉन ईवी मैक्स वेरिएंटकीमत (एक्स-शोरूम)
XM16.49 लाख
XM 7.2 kW charger16.99 लाख
XZ+ 17.49 लाख
XZ+ 7.2 kW charger17.99 लाख
XZ+ Lux18.79 लाख
XZ+ Lux 7.2 kW Charger 19.29 लाख
Dark XZ+ Lux19.04 लाख
Dark XZ+ Lux 7.2 kW charger19.54 लाख
वेरिएंट के आधार पर नेक्सॉन EV मैक्स की कीमतें

Tata Nexon EV Max XZ+ Lux: अपडेटेड वेरिएंट में ये है नया

नेक्सॉन ईवी मैक्स के टॉप वेरिएंट XZ+ Lux में नए यूजर इंटरफेस के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए वायरलेस Android Auto और Apple Carplay का भी सपोर्ट मिलता है. कंपनी के इस नई SUV में अपडेटेड HD रियर-व्यू कैमरा, 6 भाषा में वॉयस असिस्टेंट मिलता है. इस फीचर के साथ ही 180+ वॉयस कमांड और ढेरों खूबियां शामिल की गई हैं. अपडेटेड नेक्सॉन ईवी मैक्स XZ+ Lux और XZ+ Lux 7.2 kW Charger वेरिएंट लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. जल्द ही कंपनी इसकी डिलीवरी भी शुरू करेगी.

Deadliest Train Accidents: देश में हुए 5 सबसे बड़े ट्रेन हादसे, कभी ट्रेन नदी में गिरी, तो कहीं एक नीलगाय ने ली 250 लोगों की जान

Tata Nexon EV Max XZ+ Lux : कीमत और मुकाबला

उपरोक्त लिस्ट में टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम की कीमत 14.49 लाख रुपये से 17.19 लाख रुपये के बीच दिखाया गया है. वहीं नेक्सॉन ईवी मैक्स की एक्स-शोरूम कीमत 16.49 लाख रुपये से 19.54 लाख रुपये के बीच है. अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट (SUV) में नेक्सॉन ईवी बाजार में उपलब्ध महिंद्रा XUV400, MG ZS EV, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को कड़ी टक्कर देती है.

Tata Nexon Ev