/financial-express-hindi/media/post_banners/qylNWipturZvKsPDwlnV.jpg)
Tata Nexon EV Max: अपडेटेड नेक्सॉन ईवी मैक्स XZ+ Lux कंपनी की समान प्रोडक्ट लाइन-अप में टॉप-स्पेक वेरिएंट बन चुकी है. (फोटो - एक्सप्रेस ड्राइव)
Tata Motors launches new edition of Nexon EV Max XZ+: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने नेक्सॉन EV मैक्स एक्स जेड प्लस (Nexon EV Max XZ+) को नए अपडेट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है. कंपनी ने अपडेटेड ई-कार में कुछ नए फीचर्स को जोड़े हैं. अब ये कार नेक्सॉन ईवी मैक्स लाइन-अप में टॉप-स्पेक वेरिएंट बन चुकी है. हालांकि नेक्सॉन ईवी मैक्स डार्क XZ+ वेरिएंट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. टाटा मोटर्स के इस अपडेटेड इलेक्ट्रिक कार की कीमत (एक्स-शोरूम) 18.79 लाख रुपये से शुरू है. वेरिएंट के आधार पर नेक्सॉन प्राइम ईवी और नेक्सॉन ईवी मैक्स की कीमतों का ब्योरा यहां देख सकते हैं.
वेरिएंट के आधार पर नेक्सॉन ईवी प्राइम की कीमत
नेक्सॉन ईवी प्राइम वेरिएंट | कीमत (एक्स-शोरूम) |
XM | 14.49 लाख |
XZ+ | 15.99 लाख |
XZ+ Lux | 16.99 लाख |
Dark XZ+ | 16.19 लाख |
Dark XZ+ Lux | 17.19 लाख |
नेक्सॉन ईवी मैक्स की वेरिएंट का आधार पर कीमत
नेक्सॉन ईवी मैक्स वेरिएंट | कीमत (एक्स-शोरूम) |
XM | 16.49 लाख |
XM 7.2 kW charger | 16.99 लाख |
XZ+ | 17.49 लाख |
XZ+ 7.2 kW charger | 17.99 लाख |
XZ+ Lux | 18.79 लाख |
XZ+ Lux 7.2 kW Charger | 19.29 लाख |
Dark XZ+ Lux | 19.04 लाख |
Dark XZ+ Lux 7.2 kW charger | 19.54 लाख |
Tata Nexon EV Max XZ+ Lux: अपडेटेड वेरिएंट में ये है नया
नेक्सॉन ईवी मैक्स के टॉप वेरिएंट XZ+ Lux में नए यूजर इंटरफेस के साथ 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए वायरलेस Android Auto और Apple Carplay का भी सपोर्ट मिलता है. कंपनी के इस नई SUV में अपडेटेड HD रियर-व्यू कैमरा, 6 भाषा में वॉयस असिस्टेंट मिलता है. इस फीचर के साथ ही 180+ वॉयस कमांड और ढेरों खूबियां शामिल की गई हैं. अपडेटेड नेक्सॉन ईवी मैक्स XZ+ Lux और XZ+ Lux 7.2 kW Charger वेरिएंट लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. जल्द ही कंपनी इसकी डिलीवरी भी शुरू करेगी.
Tata Nexon EV Max XZ+ Lux : कीमत और मुकाबला
उपरोक्त लिस्ट में टाटा नेक्सॉन ईवी प्राइम की कीमत 14.49 लाख रुपये से 17.19 लाख रुपये के बीच दिखाया गया है. वहीं नेक्सॉन ईवी मैक्स की एक्स-शोरूम कीमत 16.49 लाख रुपये से 19.54 लाख रुपये के बीच है. अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट (SUV) में नेक्सॉन ईवी बाजार में उपलब्ध महिंद्रा XUV400, MG ZS EV, हुंडई कोना इलेक्ट्रिक को कड़ी टक्कर देती है.