/financial-express-hindi/media/post_banners/VvmQwFjhduJzJPq7znvr.jpg)
Tata Motors Car Discounts: कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) की गाड़ियों को ग्राहक बेहद पसंद करते हैं. टाटा मोटर्स अपने ग्राहकों को गाड़ियों पर कई शानदार ऑफर दे रही है. टाटा मोटर्स जुलाई 2022 में अपनी कारों- Harrier, Safari, Tiago, Tigor और Nexon पर भारी डिस्काउंट और ऑफर दे रही है. ग्राहकों को डिस्काउंट और बेनिफिट एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में दिया जा रहा है, जिसके ज़रिए चुनिंदा मॉडलों पर 60,000 रुपये तक बचाया जा सकता है. आइए जानते हैं कि आप किस मॉडल पर कितने पैसे बचा सकते हैं.
Tata Harrier
Tata Harrier को खरीदने पर आप 60,000 रुपये तक की राशि बचा सकते हैं. वहीं, कॉर्पोरेट बायर्स अतिरिक्त 20,000 रुपये की छूट का लाभ उठा सकते हैं, जो कि हैरियर के सभी वेरिएंट के लिए मान्य है. सिंगल डीजल इंजन के साथ पेश किए जाने के कारण, हैरियर में 2.0-लीटर 167 बीएचपी डीजल मोटर या तो 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलती है.
CUET-PG 2022 रजिस्ट्रेशन और एप्लीकेशन करेक्शन की डेडलाइन बढ़ी आगे, यहां चेक करें शेड्यूल
Tata Safari
Tata Safari में भी Harrier के समान एकमात्र 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो भारत में मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लिए 167 बीएचपी जनरेट करता है. सफारी का मुकाबला भारत में नई लॉन्च की गई Mahindra Scorpio-N से है, जिसमें पेट्रोल और डीजल इंजन मिलता है. टाटा मोटर्स इस गाड़ी में 40,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दे रही है, हालांकि इसमें हैरियर की तरह कोई कॉर्पोरेट बेनिफिट नहीं मिलता है.
Tata Nexon
टाटा नेक्सॉन कंपनी की बेस्ट सेलिंग कार है, जून 2022 में भारत की सबसे अधिक बिकने वाली एसयूवी है, और पिछले महीने चौथा सबसे अधिक बिकने वाला पैसेंजर व्हीकल है. टाटा इसके पेट्रोल वेरिएंट पर 6,000 रुपये की छूट और नेक्सॉन के डीजल ट्रिम्स पर 10,000 रुपये की छूट दे रही है. कंपनी इसके ईवी वर्ज़न पर छूट नहीं दे रही है, बल्कि, टाटा ने ईवी वेरिएंट की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. भारी मांग के चलते नेक्सॉन का वेटिंग पीरियड अभी भी काफी ज्यादा है.
Tata Tiago
Wagon R, i10 Grand और Celerio से कंपटीशन के बावजूद टाटा टियागो की बिक्री कंपनी के लिए जारी है. और अधिक ग्राहकों को लुभाने के लिए टाटा टियागो हैचबैक के सभी पेट्रोल वेरिएंट पर 31,500 रुपये की छूट दे रही है. टाटा मोटर्स टियागो के सीएनजी वर्ज़न पर कोई छूट या लाभ नहीं दे रही है.
IMF प्रमुख की बड़ी चेतावनी, अंधेरे में दिख रहा दुनिया का आर्थिक भविष्य, संकट अभी और बढ़ने का खतरा
Tata Tigor
Tata Tigor को पेट्रोल इंजन, CNG आउटफिट व EV के रूप में बेचा जा रहा है. हालांकि टाटा सिर्फ पेट्रोल वर्जन पर डिस्काउंट दे रही है. Tata Tigor XE और XM वेरिएंट पर 21,500 रुपये की छूट मिल रही है जबकि XZ और उससे ऊपर के वेरिएंट पर 31,500 रुपये की छूट मिल रही है. Tigor का मुकाबला भारत में Honda Amaze, Hyundai Aura और Maruti Suzuki Dzire जैसी गाड़ियों से है. ऊपर बताए गए मॉडलों के अलावा, कंपनी टाटा अल्ट्रोज़ या पंच जैसे अन्य मॉडलों पर कोई छूट नहीं दे रही है.
(Rajkamal Narayanan)