scorecardresearch

Tata Motors Price Cut: नेक्सॉन, सफारी सहित ये गाड़ियां 2 लाख तक हुंईं सस्ती, 31 अक्टूबर तक है ऑफर

Tata Motors Price slashed: फेस्टिव सीजन में टाटा मोटर्स की कारों पर 2.05 लाख रुपये तक बचाने का मौका है. फ्यूल इंजन से लैस कंपनी की कई लोकप्रिय गाड़ियां काफी सस्ती हो गईं हैं.

Tata Motors Price slashed: फेस्टिव सीजन में टाटा मोटर्स की कारों पर 2.05 लाख रुपये तक बचाने का मौका है. फ्यूल इंजन से लैस कंपनी की कई लोकप्रिय गाड़ियां काफी सस्ती हो गईं हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Tata Motors Price Cut

Tata Motors Price cut: टाटा मोटर्स की कारों पर 31 अक्टूबर तक भारी बचत की जा सकती है. (Image: Tata Motors)

Tata Motors Festival Offers: टाटा मोटर्स की गाड़ियों पर भारी बचत करने का मौका है. फेस्टिव सीजन में कंपनी अपनी कारों पर 2.05 लाख रुपये तक का ऑफर दे रही है. कीमतों कटौती और एक्सचेंज ऑफर के साथ टाटा मोटर्स की कई लोकप्रिय गाड़ियां काफी सस्ती हो गई हैं. कंपनी अपनी पेट्रोल, डीजल और CNG से चलने वाली गाड़ियों पर स्पेशल ऑफर दे रही है. टाटा मोटर्स की कारों पर 31 अक्टूबर तक भारी बचत की जा सकती है.

कार बनाने वाली भारतीय कंपनी टाटा मोटर्स ने फ्यूल इंजन से लैस सफारी की कीमत 1.80 लाख तक घटा दी है. टाटा हैरियर मॉडल के चुनिंदा वेरिएंट के दाम 1.60 लाख रुपये घट गए हैं. इसके अलावा एक्सचेंज ऑफर के तहत 45,000 रुपये और बचाए जा सकते हैं. 

Advertisment

कौन सी कार कितनी हुई सस्ती

फेस्टिव सीजन को देखते हुए टाटा मोटर्स ने फ्यूल इंजन से लैस कारों पर कीमतें घटाईं हैं. कंपनी का ये फेस्टिवल ऑफर लिसिटेड समय के लिए है. 65,000 रुपये कीमत कटौती के बाद टाटा टियागो के बेस वेरिएंट की कीमत अब 4.99 लाख रुपये से शुरू है. इसी तरह टिगोर अब 5.99 लाख रुपये और अल्ट्रोज 6.49 लाख रुपये की शुरूआती कीमत पर उपलब्ध है. 

मॉडल

न्यू एंट्री प्राइस (रुपये)

(लिमिटेड पीरियड ऑफर)

 

कितने घटे दाम (रुपये)

(चुनिंदा वेरिएंट के लिए)*

Tiago

4,99,900

65,000

Tigor

5,99,900

30,000

Altroz

6,49,900

45,000

Nexon

7,99,990

80,000

Harrier

14,99,000

1,60,000

Safari

15,49,000

1,80,000

प्रेस रिलीज के मुताबिक टाटा नेक्सॉन की कीमत अब 7.99 लाख से शुरू है. इसी तरह हैरियर की 14.99 लाख और सफारी की न्यू एंट्री प्राइस 15.49 लाख है.

45,000 रुपये तक का है एक्सचेंज ऑफर 

फेस्टिव सीजन में ग्राहकों के पास टाटा मोटर्स की गाड़ियों पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 45,000 रुपये तक अलग से बचत करने का मौका है. कंपनी का दावा है कि  उसके शोरूम पर बिकने वाले सभी लोकप्रिय मॉडल के चुनिंदा वेरिएंट पर एक्सचेंज ऑफर के तहत 45,000 रुपये तक बचाए जा सकते हैं.

जुलाई-अगस्त में टाटा मोटर्स की बिक्री में रही गिरावट

अगस्त में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री 8 प्रतिशत घटकर 71,693 इकाई रही. एक साल पहले इसी महीने में कंपनी ने 78,010 वाहन बेचे थे. पिछले महीने कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 8 प्रतिशत घटकर 70,006 इकाई रही, जो एक साल पहले अगस्त महीने में 76,261 इकाई थी. घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित कुल यात्री वाहनों की बिक्री 3 प्रतिशत घटकर 44,142 इकाई रही, जबकि एक साल पहले इसी महीने में यह 45,513 इकाई थी. घरेलू बाजार में कॉमर्शियल व्हीकल्स की कुल सेल सालाना आधार पर 3 फीसदी घटकर 25,864 इकाई रही जो अगस्त 2023 में 30,748 इकाई थी.

जुलाई में टाटा मोटर्स की कुल बिक्री सालाना आधार पर 11 फीसदी घटकर 71,996 यूनिट रह गई थी. जबकि एक साल पहले इसी महीने में 80,633 यूनिट बिकी थी. घरेलू बाजार में कंपनी के गाड़ियों की बिक्री 11 फीसदी घटकर 70,161 यूनिट रह गई, जबकि जुलाई 2023 में बिक्री का ये आंकड़ा 78,844 पर था. घरेलू बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों सहित यात्री वाहनों की बिक्री 6 फीसदी घटकर 44,954 यूनिट रह गई. जुलाई 2023 में यह 47,689 यूनिट था. कॉमर्शियल व्हीकल की सेल जुलाई में 18 फीसदी घटकर 27,042 यूनिट रह गई, जबकि एक साल पहले समान अवधि में यह 32,944 इकाई था.

फेस्टिव सीजन से काफी उम्मीद

बिक्री बढ़ाने के लिए ज्यादातर कंपनियां कीमत कटौती, ऑफर जैसे तमाम कदम उठाती हैं. हाल में मारुति सुजुकी ने मिनी कारों की कीमतें घटाई. अब इस कतार में टाटा मोटर्स भी शामिल हो गई है. इस साल जुलाई-अगस्त में सेल घटने के बाद कंपनी ने फेस्टिव सीजन के लिए खास ऑफर का एलान किया है. इस सीजन को ध्यान में रखते हुए कंपनी ने अपनी गाड़ियों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है. जिसका असर वाहनों की बिक्री पर पड़ सकती है.