/financial-express-hindi/media/post_banners/5oevVu7GQiIIdgAQBaIL.webp)
टाटा मोटर्स सितंबर के दौरान टाटा हैरियर (Tata Harrier), सफारी (Safari), टिगोर (Tigor) और टियागो (Tiago) पर कई शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
Tata Motors September Offers and Discounts: क्या आप Tata Motors की कोई नई कार खरीदने का मन बना रहे हैं? अगर हां तो आपके लिए खुशखबरी है. टाटा मोटर्स सितंबर के दौरान टाटा हैरियर (Tata Harrier), सफारी (Safari), टिगोर (Tigor) और टियागो (Tiago) पर कई शानदार डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसके अलावा, खास बात यह है कि पहली बार Tata Motors इस महीने Tata Tigor CNG पर भी डिस्काउंट दे रही है. आइए जानते हैं कि टाटा मोटर्स इस महीने कस्टमर्स को अपनी किन गाड़ियों पर कितना डिस्काउंट दे रही है.
Tata Harrier ऑफर
टाटा हैरियर पर एक्सचेंज बोनस के रूप में कुल 40,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है, वहीं इसमें कॉर्पोरेट छूट के रूप में अतिरिक्त 5,000 रुपये की छूट भी है. यह डिस्काउंट Harrier SUV के सभी वैरिएंट पर उपलब्ध है, जो एक स्टैंडर्ड 2.0-लीटर डीजल इंजन के साथ आता है. यह मैनुअल या एक ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ 168 बीएचपी जनरेट करता है.
Tata Safari ऑफर
टाटा सफारी को खरीदने वाले ग्राहकों को एक्सचेंज बोनस के रूप में 40,000 रुपये का बेनिफिट मिल रहा है. हालांकि, इसमें कोई कॉर्पोरेट डिस्काउंट नही है. हैरियर की तरह ही टाटा सफारी के सभी वेरिएंट्स में यह डिस्काउंट लागू है.
Tata Tigor CNG ऑफर
टाटा मोटर्स पहली बार Tigor CNG वेरिएंट पर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. Tata Tigor CNG पर 15,000 रुपये कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस है. इस तरह, कुल मिलाकर आप 25,000 रुपये बचा सकते हैं. Tigor CNG में 1.2-लीटर इंजन है जो 69 bhp और 95 Nm का टार्क जनरेट करता है, जिसे मैन्युअल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.
Tata Tigor के सभी वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये का बेनिफिट मिलता है जिसमें 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस के रूप में 10,000 रुपये शामिल हैं. टाटा टिगोर पेट्रोल सीएनजी वैरिएंट के समान 1.2-लीटर इंजन द्वारा संचालित है लेकिन 84 बीएचपी और 113 एनएम टॉर्क जनरेट करता है.
2022 Hyundai Venue N Line भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 12.16 लाख रुपये, नए वर्जन में क्या है खास
Tata Tiago ऑफर
टाटा टियागो हैचबैक पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है, जिससे कुल बेनिफिट 20,000 रुपये हो जाता है. कुछ डीलरशिप हैचबैक पर 3,000 रुपये का अतिरिक्त कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी दे रही हैं. हालांकि, टिगोर के विपरीत, टियागो के सीएनजी वेरिएंट पर कोई डिस्काउंट नहीं है.
(Article: Rajkamal Narayanan)