/financial-express-hindi/media/post_banners/9zGTI9CCzBCLqlqOnqa5.jpg)
Tata Harrier 2023 facelift : टाटा मोटर्स ने हैरियर 2023 फेसलिफ्ट मॉडल की झलक दिखाई है. इस नई SUV की बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. (Screenshot of teased video by Tata Motors Cars/X)
Tata Harrier facelift 2023 bookings open on October 6: टाटा मोटर्स की पॉपुलर गाड़ी टाटा हैरियर का नया फेसलिफ्ट मॉडल बहुत जल्द लॉन्च होने जा रहा है. कंपनी इस लोकप्रिय SUV के नए 2023 मॉडल की झलक भी आधिकारिक तौर पर टीज़ कर चुकी है और इसकी बुकिंग भी 6 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है. टाटा मोटर्स की इस SUV के तमाम प्रशंसकों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि हैरियर 2023 फेसलिफ्ट मॉडल में उन्हें कौन सी नई खूबियां देखने को मिलेंगी.
2023 टाटा हैरियर : इसमें क्या है नया?
टाटा हैरियर 2023 फेसलिफ्ट के डिजाइन में टाटा मोटर्स ने कुछ बड़े बदलाव किए हैं. मिसाल के तौर पर नई टाटा हैरियर का बोनट पहले से ज्यादा ऊंचा और स्क्वॉयर यानी चौकोर दिख रहा है. इससे रोड पर टाटा मोटर्स की इस SUV की मौजूदगी और दबदबा बढ़ जाता है. इसके अलावा हैरियर फेसलिफ्ट का कनेक्टेड एलईडी डीआरएल (connected LED DRL) बोनट के इस सिरे से उस सिरे तक फैला हुआ है, जो इसके स्टाइल को बेहद खास बना रहा है. यह टाटा मोटर्स की नई डिजाइन फिलॉसफी को दिखाता है, जिसे पहली बार कर्व कंसेप्ट (Curvv concept) कार में देखा गया था. पिछले महीने लॉन्च 2023 टाटा नेक्सॉन (2023 Nexon) में भी इस डिजाइन फिलॉसफी को लॉन्च किया गया है.
Drive the new wave of youthful sensation & elevated performance!
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) October 3, 2023
New Harrier. Bookings Open - 06.10.2023#NewHarrier#TataHarrier#BookingsOpenpic.twitter.com/5KGxy6Ms9h
2023 Tata Harrier : फ्रंट फेशिया में भी काफी बदलाव
टाटा हैरियर के फ्रंट फेशिया में भी काफी बदलाव किए गए हैं, जिसमें फ्रंट ग्रिल और बंपर शामिल हैं. लेकिन टाटा मोटर्स ने अब तक इसकी झलक दिखाई नहीं है. अब तक SUV के साइड और रियर प्रोफाइल की कोई तस्वीर आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है. लेकिन ऐसी उम्मीद की जा रही है कि टाटा मोटर्स हैरियर फेसलिफ्ट में नए अलॉय व्हील पेश कर सकती है. उम्मीद यह भी है कि इन अलॉय व्हील का साइज भी मौजूदा 18 इंच से बढ़ाकर 19 इंच किया जा सकता है. यह भी हो सकता है कि 2023 टाटा हैरियर (2023 Harrier) में हमें एलईडी कनेक्टेड टेल लैंप्स (LED connected tail lamps) भी देखने को मिलें. टाटा मोटर्स हैरियर के साथ ही अपनी एक और बेहद लोकप्रिय एसयूवी टाटा सफारी का फेसलिफ्ट मॉडल भी जल्द ही लॉन्च करने जा रही है.