scorecardresearch

Tata Motors Price Hike: अप्रैल से टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारें और ये PV भी हो जाएंगी महंगी! एक दिन पहले CV की कीमतें बढ़ाने का हुआ था ऐलान

Tata Motors PV Price Hike: टाटा मोटर्स ने अगले महीने से इलेक्ट्रिक कार्स समेत अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने की मंगलवार को मंशा जाहिर की. कंपनी की ओर से इस साल यह दूसरी बढ़ोतरी होगी.

Tata Motors PV Price Hike: टाटा मोटर्स ने अगले महीने से इलेक्ट्रिक कार्स समेत अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ोतरी करने की मंगलवार को मंशा जाहिर की. कंपनी की ओर से इस साल यह दूसरी बढ़ोतरी होगी.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Tata-Nexon-EV Price Cut

टाटा मोटर्स ने अगले महीने से इलेक्ट्रिक वाहनों सहित अपने यात्री वाहनों की कीमतों में बढ़ोतरी करने की मंशा जाहिर की. (Image : FE File)

Tata Motors to hike passenger vehicle prices from April 2025: कॉमर्शिल व्हीकल रेंज के बाद अब टाटा मोटर्स ने अपनी पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतें बढ़ाने की मंशा जाहिर की है. समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा ने  मंगलवार को यह जानकारी दी. कंपनी के पैसेंजर व्हीकल रेंज में पंच, टियागो, अल्ट्रोज, नेक्सॉन, कर्व, हैरियर और सफारी जैसे मॉडल शामिल हैं. बताया जा रहा है कि अप्रैल से कंपनी की इलेक्ट्रिक कारें भी महंगी हो जाएंगी. एक दिन पहले ही कंपनी ने स्टॉक एक्सचेंजेज को बताया कि वह अपनी कॉमर्शियल व्हीकल रेंज की कीमतों में 1 अप्रैल से 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने वाली है. 

टाटा मोटर्स PV की कितनी बढ़ेगी कीमत 

मंगलवार को टाटा मोटर्स ने अगले महीने से इलेक्ट्रिक कार समेत अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में बढ़ातरी करने की मंशा जाहिर की. कंपनी की ओर से इस साल यह दूसरी बढ़ोतरी होगी. इससे पहले टाटा मोटर्स ने इस साल जनवरी में अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में 3 फीसदी तक की बढ़ोतरी की थी. टाटा मोटर्स ने बयान में कहा, कीमतों में यह बढ़ोतरी कच्चे माल की बढ़ती लागत के प्रभाव को आंशिक रूप से संतुलित करने के लिए किया जा रहा है. कीमत बढ़ोतरी की सीमा मॉडल और वेरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी.

Advertisment

Also read : Green Card : अमेरिका में भारतीय बुजुर्गों से ग्रीन कार्ड जबरन सरेंडर कराए जाने की खबरें, ऐसी हालत में क्या करें लोग?

अगले महीने से टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारें और यात्री वाहन कितने महंगे होंगे इस बारे में कंपनी की ओर कोई जानकारी नहीं दी गई है. बता दें कि टाटा मोटर्स कई तरह के यात्री वाहन बेचती है, जिसमें 5 लाख रुपये से लेकर 25.09 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की कीमत वाले इलेक्ट्रिक वाहन भी शामिल हैं.

Also read : Tata Motors Price Hike: 1 अप्रैल से टाटा मोटर्स के कॉमर्शियल वेहिकल्स हो जाएंगे महंगे, कीमतों में 2% तक बढ़ोतरी का एलान

टाटा मोटर्स CV के अलावा ये गाड़ियां भी हो जाएंगी महंगी

इसी सोमवार को कंपनी ने बताया था कि वह अगले महीने से अपने कॉमर्शियल व्हीकल्स की कीमत में 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी करेगी. वहीं देश के सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने भी अगले महीने से अपने सभी मॉडल की कीमतों में 4 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने की घोषणा की है.

Price Hike Passenger Vehicles Tata Motors