/financial-express-hindi/media/post_banners/zuAiSh7YyyJcGl7dAbDQ.jpg)
Price Hike Alert: दिग्गज वाहन कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने एक बार फिर अपनी कॉमर्शियल गाड़ियों के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है. कंपनी के ऐलान के मुताबिक अगले महीने एक जुलाई से उसकी कॉमर्शियल गाड़ियां 1.5-2.5 फीसदी महंगी हो जाएंगी. कंपनी ने यह फैसला बढ़ी हुई लागत के चलते लिया है. टाटा मोटर्स ने यह जानकारी रेगुलेटरी फाइलिंग में दी है. इससे पहले कंपनी ने अप्रैल में भी दाम बढ़ाए थे.
मॉडल और वैरिएंट के हिसाब से बढ़ेंगे दाम
रेगुलेटरी फाइलिंग के मुताबिक यह बढ़ोतरी कंपनी की सभी कॉमर्शियल गाड़ियों पर लागू होगी लेकिन बढ़ोतरी कितनी होगी, यह मॉडल और वैरिएंट पर निर्भर करेगा. टाटा मोटर्स ने मुताबिक कंपनी ने मैन्यूफैक्चरिंग के विभिन्न चरणों में उत्पादन लागत में हुई बढ़ोतरी के बड़े हिस्से का बोझ खुद वहन करने की कोशिश की थी लेकिन यह पर्याप्त नहीं रहा. उत्पादन की लागत बहुत अधिक बढ़ी है जिसके चलते इसका कुछ बोझ ग्राहकों पर डालने का फैसला किया गया.
अप्रैल में भी कंपनी ने बढ़ाए थे दाम
टाटा मोटर्स ने इससे पहले लागत बढ़ने के चलते अप्रैल में भी कीमतों में बढोतरी की थी. पैसेंजर गाड़ियों के दाम करीब 1.1 फीसदी बढ़ाई गई थी. वहीं अप्रैल में टाटा मोटर्स ने कॉमर्शियल व्हीकल्स के दाम में 2-2.5 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया था.
(इनपुट: पीटीआई)