scorecardresearch

Tata Motors इस साल पेश करेगी 5 दमदार गाड़ियां, स्पोर्टी लुक का लगेगा तड़का, जानें इनके फीचर्स

Altroz ​​iTurbo, Tata Harrier, Safari, Auto Expo 2023, Tata Altroz Racer edition जैसी गाड़ियों को बाजार में उतारेगी टाटा मोटर्स

Altroz ​​iTurbo, Tata Harrier, Safari, Auto Expo 2023, Tata Altroz Racer edition जैसी गाड़ियों को बाजार में उतारेगी टाटा मोटर्स

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Tata Motors इस साल पेश करेगी 5 दमदार गाड़ियां, स्पोर्टी लुक का लगेगा तड़का, जानें इनके फीचर्स

टाटा मोटर्स सीएनजी और ईवी जैसे अल्टरनेटिव ईंधन विकल्पों पर बड़ा दांव लगा रही है.

Tata Motors will present 5 powerful vehicles this year: टाटा मोटर्स (Tata Motors) इस साल बाजार में गाड़ियों की कई रेंज लॉन्च करने जा रही है. कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2023 (Auto Expo 2023) में नए मॉडलों के एक ग्रुप का शोकेस किया और उनके जल्द ही बाजार में आने की उम्मीद है. आइये भारत में आने वाली टाटा कारों पर एक नजर डालते हैं, जिनके 2023 में लॉन्च होने की उम्मीद है.

Tata Harrier और Safari

टाटा मोटर्स अगले महीने अपडेटेड हैरियर और सफारी (Updated Tata Harrier, Safari) लॉन्च करेगी. ये दोनों एसयूवी नई सुविधाओं को स्पोर्ट करेंगी, जिसमें एक बड़ा 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, छह एयरबैग, ADAS, आदि शामिल हैं. मेकैनिकली वाहन में कोई बदलाव देखने को नहीं मिलेगा और यह 2.0-लीटर डीजल इंजन द्वारा संचालित होते रहेंगे. हालांकि यह वाहन अब BS-6 फेज 2 एमिशन स्टैंडर्ड का पालन करेंगे.

Advertisment

Yamaha R15M Updated: यामाहा ने किया R15M को अपडेट, जाने इसकी कीमत और खूबियां

Tata Altroz Racer edition

टाटा अल्ट्रोज रेसर एडिशन ( )Tata Altroz Racer edition) को ऑटो एक्सपो 2023 में प्रदर्शित किया गया था और इसने उस समय बहुत लोगों को आकर्षित किया था. स्पोर्टी अपील को बढ़ाने के लिए इसमें कुछ नए फीचर्स के साथ कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं. इसमें एक बड़ा 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एक इलेक्ट्रिक सनरूफ आदि शामिल हैं. यह Altroz ​​iTurbo से भी अधिक शक्तिशाली होगा.

Tata Punch, Altroz CNG

टाटा मोटर्स सीएनजी और ईवी जैसे अल्टरनेटिव ईंधन विकल्पों पर बड़ा दांव लगा रही है. कंपनी ने हाल ही में आयोजित ऑटो एक्सपो में पंच और अल्ट्रोज (Tata Punch, Altroz CNG) के आईसीएनजी एडिशन का प्रदर्शन किया, जिसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा. इन दोनों कारों में 1.2-लीटर बाई-फ्यूल पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मानक के रूप में मिलेगा. दिलचस्प बात यह है कि उन्हें एक अच्छा बूट स्पेस देने के लिए एक नया ड्यूल-सिलेंडर सीएनजी सेट-अप मिलेगा.

Hyundai Verna 2023 भारत में 21 मार्च को होगी लॉन्च, क्या हैं इसके फीचर्स? इन गाड़ियों से होगी टक्कर

Tata Tiago EV Blitz

ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स के पवेलियन में एक और दिलचस्प कार, जो इस साल शोरूम में आएगी, वह टियागो ईवी ब्लिट्ज (Tata Tiago EV Blitz) थी. Tata Tiago EV Blitz रेगुलर Tiago इलेक्ट्रिक हैचबैक का स्पोर्टियर वर्जन है. इसकी स्पोर्टी अपील को बढ़ाने के लिए इसमें कई कॉस्मेटिक अपडेट और पूरे शरीर पर काले रंग के एक्सेंट हैं.

Written by: Shakti Nath Jha

Taj Safaris Tata Motors Tata Altroz Tata Harrier Auto Expo 2023