/financial-express-hindi/media/post_banners/AUUREIQQ5fizT0dZqUvY.jpg)
Tata Motors ने Nano को जनवरी, 2008 में आटो एक्सपो के दौरान उतारा था. (Reuters)
/financial-express-hindi/media/post_attachments/4JAMQR2tqPg3oasYIBVD.jpg)
Tata Nano Sales: टाटा मोटर्स ने बीते साल यानी 2019 में अपनी छोटी कार नैनो की एक यूनिट का भी प्रोडक्शन नहीं किया. साल के दौरान सिर्फ फरवरी में कंपनी नैनो की एक यूनिट की बिक्री कर पाई. रतन टाटा का सपना कही जाने वाली नैनो को कंपनी ने अभी औपचारिक रूप से बाजार से हटाया नहीं है. शेयर बाजारों को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2019 में टाटा मोटर्स ने नैनो की एक भी यूनिट का उत्पादन नहीं किया. साथ ही एक भी नैनो बेची नहीं गई. दिसंबर, 2018 में कंपनी ने नैनो की 82 इकाइयों का उत्पादन किया था और 88 इकाइयों को बेचा था.
टाटा मोटर्स ने नवंबर में भी कंपनी ने नैनो की एक भी इकाई का उत्पादन और बिक्री नहीं की. नवंबर, 2018 में नैनो का उत्पादन 66 यूनिट और बिक्री 77 यूनिट रही थी. अक्टूबर में भी एक भी नैनो का उत्पादन या बिक्री नहीं हुई. अक्टूबर, 2018 में कंपनी ने नैनो की 71 यूनिट का उत्पादन और 54 यूनिट की बिक्री की थी.
BS-VI Toyota Innova Crysta की बुकिंग शुरू, नहीं मिलेगा 2.8 लीटर डीजल इंजन
नहीं हुआ नैनो के भविष्य पर अंतिम फैसला
टाटा मोटर्स लगातार कहती रही है कि नैनो के भविष्य के बारे में अभी अंतिम फैसला नहीं किया गया है. हालांकि, कंपनी ने स्वीकार किया है कि मौजूदा रूप में नैनो नए सेफ्टी रेग्युलेशन और बीएस-6 उत्सर्जन मानकों पर खरी नहीं उतरेगी.
टाटा मोटर्स ने नैनो को जनवरी, 2008 में आटो एक्सपो के दौरान उतारा था. उस समय टाटा समूह के प्रमुख रतन टाटा ने इसे ‘लोगों की कार’ कहा था. हालांकि, यह कार उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और इसकी बिक्री में लगातार गिरावट आती रही.