scorecardresearch

Tata Nexon EV Prime स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये, इस नए वर्ज़न में क्या है खास

Nexon EV Prime: कंपनी ने कहा है कि Tata Nexon EV Prime के नए फीचर्स को सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए मौजूदा Nexon EV ओनर्स के लिए भी रोल आउट किया जाएगा.

Nexon EV Prime: कंपनी ने कहा है कि Tata Nexon EV Prime के नए फीचर्स को सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए मौजूदा Nexon EV ओनर्स के लिए भी रोल आउट किया जाएगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Tata Nexon EV Prime

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने पॉपुलर SUV मॉडल नेक्सॉन का नया इलेक्ट्रिक वर्ज़न Nexon EV Prime पेश किया है.

Tata Nexon EV Prime: कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपने पॉपुलर SUV मॉडल नेक्सॉन का नया इलेक्ट्रिक वर्ज़न Nexon EV Prime पेश किया है. यह इलेक्ट्रिक व्हीकल के स्टैंडर्ड वर्ज़न का अपडेट है. इसे कंपनी ने 14.99 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा है. कंपनी ने एक बयान में कहा कि नेक्सॉन ईवी प्राइम का यह मॉडल पुराने वर्ज़न की जगह लेगा. टाटा मोटर्स ने कहा कि नेक्सॉन ईवी प्राइम एक बार चार्ज करने पर 312 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. कंपनी इसकी बैटरी और मोटर पर आठ साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वॉरंटी भी दे रही है.

Nexon EV Prime: एक्स-शोरूम कीमत

Nexon EV Prime को पांच वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 14.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है. यहां हमने इसके अलग-अलग वैरिएंट के कीमतों की जानकारी दी है.

Advertisment
  • XM – 14.99 लाख रुपये
  • XZ+ – 16.30 लाख रुपये
  • XZ+ Lux – 17.30 लाख रुपये
  • XZ+ Dark – 16.49 लाख रुपये
  • XZ+ Lux Dark – 17.50 लाख रुपये

2022 Hyundai Tucson भारत में कल देगी दस्तक, चेक करें संभावित कीमत और इंजन समेत तमाम डिटेल

Nexon EV Prime: फीचर्स

Nexon EV में रेजेन मोड्स, क्रूज़ कंट्रोल, स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी और इनडायरेक्ट टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे कुछ बेहतरीन फ़ीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा, इन नए फीचर्स को सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए मौजूदा Nexon EV ओनर्स के लिए भी रोल आउट किया जाएगा. यह अपडेट 25 जुलाई से ब्रांड के सर्विस सेंटर्स पर उपलब्ध होगा. टाटा मोटर्स ने कहा कि नेक्सॉन ईवी प्राइम एक बार चार्ज करने पर 312 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. कंपनी इसकी बैटरी और मोटर पर आठ साल या 1.60 लाख किलोमीटर की वॉरंटी भी दे रही है. कंपनी ने कहा कि मौजूदा नेक्सॉन ईवी के 22,000 खरीदारों को भी निःशुल्क सॉफ्टवेयर अपडेट देकर नए मॉडल की खूबियों से लैस करने की सुविधा दी जाएगी. अधिकृत सर्विस सेंटर पर 25 जुलाई से यह सॉफ्टवेयर अपडेट कराया जा सकेगा.

Nexon EV Prime की खासियत

Tata Nexon EV Prime कार में 30.2kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया गया है, 127bhp और 245 Nm का टार्क जनरेट करता है. कंपनी के अनुसार यह कार 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार केवल 9.9 सेकंड में हासिल कर सकती है. साथ ही इसमें ड्राइव और स्पोर्ट सहित दो ड्राइव मोड दिए गए हैं. Nexon EV तीन कलर ऑप्शन सिग्नेचर टील ब्लू, ग्लेशियर व्हाइट और डेटोना ग्रे में उपलब्ध है. इसे पांच वेरिएंट में पेश किया गया है, जिसकी कीमत 14.99 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये से शुरू होती है.

Maruti Suzuki Grand Vitara की भारत में बुकिंग शुरू, 20 जुलाई को उठेगा पर्दा, हो सकती हैं ये खूबियां

कंपनी का बयान

टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के मार्केटिंग, सेल्स एंड सर्विस स्ट्रैटेजी हेड विवेक श्रीवत्स ने कहा, ‘‘नेक्सॉन ईवी बाजार में आने के साथ ही इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में अगुवा बन चुकी है. यह ईवी लेने की चाहत रखने वालों के बीच स्वाभाविक पसंद बन चुकी है.’’ उन्होंने कहा कि नए नेक्सॉन ईवी प्राइम मॉडल के आने से कंपनी को ईवी बाजार में अपनी मौजूदगी बढ़ने की उम्मीद है. पहले से ही कंपनी का 65 प्रतिशत ईवी बाजार पर कब्जा है.

(इनपुट-पीटीआई, Express drives)

Tata Nexon Features Tata Nexon Ev Auto Industry Tata Nexon