/financial-express-hindi/media/post_banners/G56ae8QTjC76EvkSgjZM.jpg)
Tata Motors: टाटा मोटर्स ने अपनी बेस्ट सेलिंग कार Tata Nexon और Tata Nexon EV का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है. (official website)
Tata Nexon Facelift versions: टाटा मोटर्स ने गुरुवार को अपनी बेस्ट सेलिंग कार Tata Nexon और Tata Nexon EV का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च किया है. टाटा मोटर्स ने प्रीमियम डिजाइन के साथ नई नेक्सॉन फेसलिफ्ट लॉन्च की है. यह अभी तक की सबसे एडवांस नेक्सन ईवी है. इसमें कई फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिए गए हैं और कई फीचर्स अपडेट मिलते हैं. Tata Nexon के फेसलिफ्ट वर्जन की कीमत 8.1 लाख से शुरू होती है तो Tata Nexon EV फेसलिफ्ट की एक्स शोरूम कीमत 14.74 लाख से शुरू होती है.
Tata Nexon EV facelift
Tata Nexon EV facelift की एक्स शोरूम कीमत 14.74 लाख रुपये से शुरू होकर 19.94 लाख रुपये तक है. इसके मीडियम रेंज (MR) डेरिवेटिव में 30 kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसके साथ 127 bhp और 215 Nm जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर है. यह सेटअप सिंगल फुल चार्ज पर 325 किमी की रेंज दे सकता है. वहीं, लॉन्ग रेंज (LR) डेरिवेटिव में बड़ा 40.5kWh बैटरी पैक मिलता है, जो 143 bhp और 215 Nm जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है. यह सिंगल-चार्ज पर 465 किमी की रेंज दे सकता है.
सेफ्टी फीचर्स
टाटा ने नई नेक्सन ईवी के साथ भी सेफ्टी का खास ख्याल रखा है. इव वर्जन में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसमें आई-वीबीएसी के साथ ईएसपी को पूरी रेंज में स्टैंडर्ड कर दिया गया है. ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिया गया है. कार में पार्किंग को आसान बनाने के लिए ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर के साथ 360 डिग्री व्यू कैमरा सिस्टम मिलता है.
कलर
टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट 6 कलर में उपलब्ध है. इनमें फियरलेस पर्पल, क्रिएटिव ओशन, प्योर ग्रे, फ्लेम रेड, डेटोना ग्रे और प्रिस्टिन व्हाइट शामिल हैं.
12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट
इसमें कई सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स हैं, जिसमें V2V (व्हीकल टु व्हीकलन चार्ज) और V2L (व्हीकल टु लोड) फीचर शामिल हैं. कार में 31.24 सेमी (12.3 इंच) अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन (एचडी) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया गया है, जो सेगमेंट में सबसे बड़ा है. इसके साथ ही, हरमन के ऑडियोवॉरएक्स और 9 हाई क्वालिटी जेबीएल स्पीकर के साथ केबिन में शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस मिलने वाला है. इसमें बड़ा 26.03 सेमी (10.25 इंच) हाई डेफिनिशन फुल्ली रि-कॉन्फ़िगरेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो मल्टी डायल व्यू देता है.
Tata Nexon facelift
Tata Nexon facelift की एक्स शो रूम इंट्रोडक्टरी कीमत 8.10 लाख से शुरू होकर 13 लाख जाती है. Nexon facelift 2023 के 11 वेरिएंट हैं. Creative, Creative+, Creative+ S, Fearless, Fearless S, Fearless+ S, Pure, Pure S, Smart, Smart+ और Smart+ S.
अन्य खासियत
फेसलिफ्ट में एक्सटीरियर एंड पर मेजर अपग्रेड है, जैसे सिक्वेंशियल एलईडी डीआरएल के साथ बाइफंक्शनल एलईडभ्अ हेडलैंप्स, रीडिजाइन किए गए बंपर, कनेक्टेड एलईडी टेललैंप और 16 इंच का एलॉय व्हील. केबिन को डुअल-टोन अपहोल्स्ट्री, लेदर मिड-पैड के साथ थ्री-टोन डैशबोर्ड, लेदरेट आर्मरेस्ट के साथ हवादार लेदरेट फ्रंट सीटें और इल्यूमिनेटेड लोगो के साथ दो-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ अपडेट किया गया है.
पावरट्रेन डिपार्टमेंट
सबसे बड़ा अपडेट पावरट्रेन डिपार्टमेंट में किया गया है. 1.2-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन अब चार ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा. 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड एएमटी और स्टीयरिंग व्हील के पीछे पैडल शिफ्टर्स के साथ 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक. यह मोटर 118 bhp और 170 Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है.
सेफ्टी फीचर्स
सुरक्षा के लिहाज से, 2023 नेक्सॉन फेसलिफ्ट छह एयरबैग, फ्रंट पार्किंग सेंसर के साथ 360-डिग्री सराउंड व्यू सिस्टम, ब्लाइंड व्यू मॉनिटर, ईएसपी, टीपीएमएस, रेन-सेंसिंग वाइपर के साथ ऑटो हेडलैंप और कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप के साथ आई है.