/financial-express-hindi/media/post_banners/A1UMxOma6gExcdvFKvzD.jpg)
Tata Nexon, Harrier और Safari कार के रेड डार्क एडिशन की एक्सशोरूम कीमत 12.35 लाख से 22.61 लाख के बीच है.
टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने अपनी SUV सेगमेंट का विस्तार किया है. कंपनी ने भारतीय बाजार में Nexon, Harrier और Safari मॉडल की SUV को एक नए कलर के साथ रेड डार्क एडिशन में लॉन्च किया है. टाटा की ओर से देश में पेश किए गए इन मॉडल की कारों के नए एडिशन की कीमत 12.35 लाख रुपये से 22.61 लाख के बीच है. स्पेशल एडिशन के साथ बाजार में उतारे गए कंपनी की इन SUV में तमाम नए फीचर्स दिए गए हैं. जिनमें कार टेक (car tech) से लैस बड़े आकार का टचस्क्रीन सिस्टम और एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) फीचर भी शामिल है.
Tata Nexon, Harrier, Safari Red Dark edition: कीमत
/financial-express-hindi/media/post_attachments/mNkc4JPRwkH20Ln1tCLJ.jpg)
नई टाटा नेक्सन रेड डार्क एडिशन (Tata Nexon Red Dark edition) की कीमत 12.35 लाख रुपये से शुरू है. बाजार में टाटा हैरियर रेड डार्क एडिशन (Tata Harrier Red Dark edition) की शुरूआती कीमत (एक्स-शोरुम) 21.77 लाख रुपये है. वहीं कंपनी के तीसरे मॉडल की कार टाटा सफारी रेड डार्क एडिशन (Tata Safari Red Dark edition) की कीमत 22.61 लाख रुपये (एक्स-शोरुम) है. इन सभी मॉडल की कारों के स्पेशल एडिशन वाली नई SUV की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. खरीदार अपने नजदीकी टाटा मोटर्स के अधीकृत डीलरशिप सेंटर पर जाकर बुकिंग के लिए टोकन खरीद सकते हैं. टोकन की कीमत 50,000 रुपये है.
बाजार में निवेशक अलर्ट, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान में; HCL, TCS, RIL में एक्शन
Tata Nexon, Harrier और Safari के रेड डार्क एडिशन में ये है नए फीचर
इन Tata SUV के रेड डार्क एडिशन में ओबेरॉन ब्लैक शेड (Oberon Black shade) है, जो एक बेहतर कार्नेलियन रेड इंटीरियर थीम (Carnelian Red interior theme) के साथ है. फीचर के लिहाज से देखें तो Harrier और Safari में कार टेक से लैस बड़े आकार 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7.0 इंच का डिजिटल TFT क्लस्टर, 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, ADAS समेत तमाम नए फीचर दिए गए हैं. फिलहाल इन तीनों SUV पर कंपनी की तरफ से 3 साल के लिए 1 लाख किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है.
Tata Nexon, Harrier, Safari Red Dark edition: इंजन और गियरबॉक्स
मैकेनिक तौर पर देखें को टाटा के स्पेशल एडिशन वाले इन तीनों SUV में खास बदलाव नहीं किया गया है. मगर अब इन नई कारों में दिए गए इंजन RDE और E20 आधारित है. E20 एक खास तरह का फ्यूल हैं जिसमें 20 फीसदी एथेनॉल और 80 फीसदी पेट्रोल मिला होता है. स्पेशल एडिशन वाली कारों में दिए गए इंजन E20 फ्यूल से पॉवर जनरेट करने में सक्षम होंगे. टाटा Harrier और Safari कार की रेड डार्क एडिशन में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 170bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 6 स्पीड MT/AT जोड़ा गया है. वहीं Tata Nexon में 1.2-लीटर टर्बोचार्जड पेट्रोल इंजन लगा है. ये इंजन 118 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. और 1.2 लीटर डीजल इंजन 108 bhp का पावर जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6 स्पीड AMT जोड़ा गया है.
(Article : Shakti Nath Jha)