/financial-express-hindi/media/post_banners/x7LfEchy0Iplz2Vvoth3.jpg)
Tata Nexon vs Honda Elevate: होंडा एलिवेट SUV की कीमत 11.08 लाख रुपये से 16.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. जबकि टाटा नेक्सॉन की कीमत 8.10 लाख रुपये से शुरू है. (Express Photo)
Tata Nexon vs Honda Elevate: भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट की कारें ज्यादातर ग्राहकों की पहली पसंद है. ऐसे में कार बनाने वाली अधिकांश कंपनियां भी ग्राहकों के लिए तमाम SUV पेश कर रही हैं. होंडा कार इंडिया ने इस सेगमेंट में काफी देरी से एंट्री की. टाटा, महिंद्रा, हुंडई और मारुति सुजुकी जैसी कंपनियों ने भारतीय बाजार में SUV सेगमेंट की कई कारें पेश कर चुकी हैं. कुछ कंपनियों ने हाल ही में अपनी SUV को अपडेट के साथ लॉन्च किए. होंडा ने एलिवेट के साथ SUV सेगमेंट में शामिल होने का फैसला किया.
सितंबर के शुरूआत में होंडा कार इंडिया ने एलिवेट को लॉन्च किया था. नई SUV की कीमत 11.08 लाख रुपये से 16.08 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. बात करें टाटा नेक्सॉन की तो इसकी कीमत 8.10 लाख रुपये से 14.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. टाटा नेक्सॉन के मुकाबले होंडा एलिवेट काफी महंगी है. टाटा नेक्सॉन और होंडा एलिवेट, दोनों SUV के बीच क्या अंतर है आइए एक नजर डालते हैं.
Also Read: Samsung Galaxy S23 FE बुधवार को होगा लॉन्च, 50MP कैमरा वाले सस्ते फोन में मिलेंगे ये फीचर
Tata Nexon vs Honda Elevate comaprison: इंजन स्पेसिफिकेशन
टाटा नेक्सॉन तीन वर्जन- पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक में उपलब्ध है. जबकि होंडा एलिवेट में सिर्फ एक पावरट्रेन विकल्प- 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. होंडा सिटी में भी यहीं इंजन विकल्प दिया गया है. इंजन स्पेसिफिकेशन नीचे लिस्ट में देख सकते हैं.
इंजन स्पेसिफिकेशन | टाटा नेक्सॉन | होंडा एलिवेट |
डिस्प्लेसमेंट | 1.2L (पेट्रोल) | 1.5L (डीजल) | 1.5L |
पावर | 118bhp | 113bhp | 119bhp |
टॉर्क | 170Nm | 260Nm | 145Nm |
गियरबॉक्स | MT/AMT/DCT | MT/CVT |
टाटा नेक्सॉन में ट्रांसमिशन के लिए मैनुअल, AMT और DCT गियरबॉक्स विकल्प दिए गए हैं जबकि होंडा एलिवेट मैनुअल या CVT गियरबॉक्स विकल्प में उपलब्ध है. नेक्सॉन का डीजल वर्जन अधिक ग्राहकों के लिए दरवाजे भी खोलता है.
Tata Nexon vs Honda Elevate comparison: फीचर और सेफ्टी
/financial-express-hindi/media/post_attachments/cexxPHNahivOrkdYylwp.jpg)
फीचर के लिहाज से देखें तो टाटा नेक्सॉन स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, , वॉयस-ऑपरेटेड सनरूफ, वायरलेस चार्जिंग, सबवूफर (subwoofer) के साथ 8-स्पीकर जेबीएल सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक, वेंटीलेटेड सीटें, 10.2-इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो हेडलैंप और वाइपर जैसे तमाम फीचर मिलते हैं. टाटा ने टच-ऑपरेशन के लिए लगे सभी बटन भी हटा दिए हैं.
सेफ्टी के लिए टाटा नेक्सॉन में 6 एयरबैग, ESP, EBD के साथ ABS, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, रिवर्सिंग कैमरा, पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक पार्क ब्रेक, 360-डिग्री कैमरा और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे कई फीचर दिए गए हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/pCw0BZkjyupJLR48NvFW.jpg)
वहीं होंडा एलिवेट में 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है,इसका टॉप वेरिएंट 10.2-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, नेविगेशन, वायरलेस चार्जिंग, सिंगल-पेन सनरूफ और कनेक्टेड कार टेक जैसी खूबियां से लैस है. दोनों गाड़ियों की तुलना करें तो होंडा एलिवेट के मुकाबले टाटा नेक्सॉन में अधिक फीचर मिलते हैं.
सेफ्टी के लिए एलिवेट के टॉप वेरिएंट में 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, मल्टी-एंगल रियर कैमरा, पार्किंग सेंसर और ISOFIX एंकर दिए गए हैं. एलिवेट स्मार्ट सेंस फीचर ADAS से लैस है जबकि टाटा नेक्सॉन में यह फीचर नहीं मिलता है.