scorecardresearch

Tata Nexon का नया वैरिएंट XM+(S) लॉन्च, कीमत 9.75 लाख से शुरू, मिलेंगे कई नए फीचर्स

नया Tata Nexon XM+(S) वेरिएंट कैलगरी व्हाइट, डेटोना ग्रे, फ्लेम रेड और फॉलीज ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

नया Tata Nexon XM+(S) वेरिएंट कैलगरी व्हाइट, डेटोना ग्रे, फ्लेम रेड और फॉलीज ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Tata Nexon XM+(S) variant

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत में अपनी पॉपुलर SUV नेक्सॉन सब-4 मीटर का नया वेरिएंट XM+(S) लॉन्च किया है.

Tata Nexon XM+(S): कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने भारत में अपनी पॉपुलर SUV नेक्सॉन सब-4 मीटर का नया वेरिएंट XM+(S) लॉन्च किया है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 9.75 लाख रुपये रखी गई है. इस नए वैरिएंट को XM (S) और XZ+ वेरिएंट के बीच रखा गया है. Tata Nexon XM+(S) वैरिएंट कुल चार ट्रिम्स में उपलब्ध होगा. आइए जानते हैं कि Tata Nexon के इस नए वैरिएंट में कौन-कौन सी खूबियां हैं.

Tata Nexon XM+(S): अलग-अलग मॉडलों की कीमत

Tata Nexon XM+(S) वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 9.75 लाख रुपये से शुरू होती है. यहां हमने इसके अलग-अलग मॉडलों की कीमतों के बारे में बताया है.

Advertisment
मॉडलकीमत
XM+(S) (पेट्रोल, मैन्युअल)9.75 लाख रुपये
XMA+(S) (पेट्रोल, ऑटोमैटिक)10.40 लाख रुपये
XM+ (S) (डीजल, मैन्युअल)11.05 लाख रुपये
XMA+ (S) (डीजल, ऑटोमैटिक)11.70 लाख रुपये

Tata Nexon EV Prime स्मार्ट फीचर्स के साथ लॉन्च, शुरुआती कीमत 14.99 लाख रुपये, इस नए वर्ज़न में क्या है खास

Tata Nexon XM+(S): कलर ऑप्शन और फीचर्स

नया टाटा नेक्सॉन XM+(S) वेरिएंट कैलगरी व्हाइट, डेटोना ग्रे, फ्लेम रेड और फॉलीज ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा. फीचर्स की बात करें तो इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 4 स्पीकर सिस्टम, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर एसी वेंट्स, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैंप, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, मल्टी-ड्राइव मोड, 12 V रियर पावर सॉकेट और एक शार्क फिन एंटीना मिलेगा.

2022 Hyundai Tucson से कंपनी ने उठाया पर्दा, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स, चेक डिटेल

Tata Nexon XM+(S): इंजन

इस कार में 1.2-लीटर पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन मिलेगा, जिसे एक ऑटोमैटिक (AMT) या एक मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. नए Nexon XM+(S) वैरिएंट के साथ, Tata अब Nexon SUV को कुल 62 वैरिएंट्स में पेश करती है, जिसमें 33 पेट्रोल और 29 डीजल ट्रिम शामिल हैं.

कंपनी का बयान

टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स, मार्केटिंग और कस्टमर केयर) राजन अंबा ने एक बयान में कहा, "देश में नेक्सॉन की बिक्री में बढ़ोतरी इसकी पॉपुलैरिटी और ग्राहकों को सबसे अच्छा देने के हमारे वादे का नतीजा है." अंबा ने आगे कहा, "इसे आगे बढ़ाते हुए, हम फीचर से भरपूर XM+(S) वैरिएंट पेश करके खुश हैं. यह निश्चित रूप से हमारे नेक्सॉन पोर्टफोलियो में विविधता लाएगा और हमारे शोरूम में नए ग्राहकों को आकर्षित करेगा."

(इनपुट- पीटीआई, Express Drives)

Tata Motors Auto Industry Tata Nexon