scorecardresearch

Tata Nexon को मिला नया वेरिएंट XZ+(S), जानें फीचर्स और कितनी है कीमत

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर नए वेरिएंट अपडेट कर दिए हैं.

कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर नए वेरिएंट अपडेट कर दिए हैं.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Tata Nexon XZ+(S) variant launched, know price and features

Tata Nexon XZ+(S) variant launched, know price and features

टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नेक्सॉन (Nexon) सब कॉम्पैक्ट एसयूवी में एक नया वेरिएंट एड किया है. यह XZ+(S) है. XZ+(S) में पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन विकल्प हैं. साथ में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दिया गया है. टाटा XZ+(S) ड्युटल टोन वेरिएंट की भी पेशकश कर रही है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर नए वेरिएंट अपडेट कर दिए हैं.

Advertisment

नेक्सॉन XZ+(S) वेरिएंट में XZ+(O) वेरिएंट की तरह इलेक्ट्रिक सनरूफ, रेन सेंसिंग वाइपर्स, ऑटो हैडलैंप्स, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और क्रूज कंट्रोल फीचर हैं. अन्य फीचर्स में लेदर रैप्ड स्टी​यरिंग व्हील, गियर लीवर और ऑटोमेटिक वेरिएंट में XZ+ वेरिएंट की तरह स्मार्ट की है.

XZ+(S) में जो फीचर्स नहीं मिलेंगे, उनमें iRA– कनेक्टेड टेक्नोलॉजी ऐप, स्मार्टफोन के जरिए रिमोट व्हीकल कंट्रोल, लाइव व्हीकल डायग्नोस्टिक्स, व्हीकल लाइव लोकेशन ट्रैकिंग व जियो फेन्स, वैले मोड, ट्रिप एनालिटिक्स व ट्राइब्स शामिल हैं. हालांकि इसमें ConnectNext 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एप्पल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो सपोर्ट व What3Words एड्रेस बेस्ड नेविगेशन के साथ रहेगा.

इंजन और ट्रांसमिशन

नेक्सॉन पेट्रोल XZ+(S) वेरिएंट में 1.2 लीटर, 3 सिलिंडर, टर्बोचार्ज्ड इंजन है, जबकि डीजल इंजन 1.5 लीटर, 4 सिलिंडर यूनिट है. ये दोनों इंजन बीएस6 कंप्लायंट हैं. साथ में 6 स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ सेमी ऑटोमेटिक वर्जन्स हैं.

भारत में बंद हुई Honda BR-V, 2016 में हुई थी लॉन्च

कीमत

नेक्सॉन XZ+(S) की कीमत XZ+ ट्रिम से 60000 रुपये ज्यादा है. वहीं XZ+(O) वेरिएंट से 30000 रुपये कम है. Tata Nexon XZ+(S) वेरिएंट की कीमतें इस तरह हैं..

XZ+(S) पेट्रोल मैनुअल: Rs 10.1 लाख

XZA+(S) पेट्रोल ऑटोमेटिक: Rs 10.7 लाख

XZ+(S) डीजल मैनुअल: Rs 11.6 लाख

XZ+(S) डीजल ऑटोमेटिक: Rs 12.2 लाख

ये सभी कीमतें एक्स शोरूम हैं. ड्युअल टोन विकल्प सभी चार वेरिएंट में 20000 रुपये की अतिरिक्त कीमत पर उपलब्ध हैं.

Tata Nexon Features