scorecardresearch

कोरोना वायरस का संकट: JLR चीन से सूटकेस में मंगा रही ऑटो पार्ट्स, यूके और भारत में प्रॉडक्शन हो रहा प्रभावित

चीन में चल रहे कोरोनावायरस के चलते कंपनी की सप्लाई चेन बुरी तरह प्रभावित हुई है.

चीन में चल रहे कोरोनावायरस के चलते कंपनी की सप्लाई चेन बुरी तरह प्रभावित हुई है.

author-image
PTI
New Update
Tata-owned JLR shipping parts in suitcases as supply chains in China hit by coronavirus outbreak

Image: Reuters

Tata-owned JLR shipping parts in suitcases as supply chains in China hit by coronavirus outbreak Image: Reuters

टाटा मोटर्स (Tata Motors) के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर चीन से ऑटो पार्ट्स को सूटकेस में मंगा रही है. चीन में चल रहे कोरोनावायरस के चलते कंपनी की सप्लाई चेन बुरी तरह प्रभावित हुई है. इसके चलते कंपनी का ब्रिटेन और भारत में प्रॉडक्शन तनावपूर्ण स्थिति में है. चीन में कोरोना वायरस के चलते अब तक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. वहां कई कंपनियों की फैक्ट्रियों में काम ठप पड़ा है.

JLR CEO राल्फ स्पेथ ने कहा कि ब्रिटेन में अगले दो सप्ताह तक प्रॉडक्शन सुनिश्चित करने के लिए कंपनी के पास पर्याप्त सप्लाई है लेकिन तीसरे सप्ताह से प्रॉडक्शन करना मुश्किल हो सकता है और कंपनी को प्लांट बंद भी करना पड़ सकता है. इसलिए हम चीन से ब्रिटेन में सूटकेस में पार्ट्स को मंगा रहे हैं.

Advertisment

ब्रिटेन जैसी ही स्थिति भारत में भी

JLR ब्रिटेन की सबसे बड़ी कार निर्माता है. इसकी पूरे देश में तीन फैक्ट्रियां हैं और प्रॉडक्शन लगभग 4 लाख व्हीकल्स सालाना का है. टाटा मोटर्स के सीईओ व एमडी गुएंटर बुशेक का कहना है कि ब्रिटेन जैसी ही स्थिति JLR के भारत के प्लांट में भी है. भारत में कंपनी स्थिति पर बारीकी से नजर रखे हुए है ताकि जैसे-जैसे ​हालात बदलें, प्रॉडक्शन स्ट्रैटेजी में बदलाव किया जा सके.

इस वक्त सप्लाई संकट गंभीर समस्या

कोरोना वायरस के चलते सप्लाई चेन प्रभावित होने का संकट उस वक्त खड़ा हुआ है, जब टाटा ग्रुप भारत में BS VI एमिशन नॉर्म्स की दिशा में काम कर रही है. टाटा ग्रुप के एक सीनियर एग्जीक्यूटव ने माना कि यह बेहद महत्वपूर्ण वक्त है और इसी वक्त सप्लाई का यह संकट पैदा हुआ है. टाटा मोटर्स का कहना है कि सबसे बड़ा चैलेंज कोरोना वायरस से सबसे ज्याद प्रभावित वुहान रीजन से पार्ट्स को बाहर निकालना है.

Jlr