scorecardresearch

Tata Punch: अक्टूबर में लॉन्च हो सकती है पंच EV, नई कार में मिलेगी ये खूबियां

Tata Punch EV: साल 2021 में टाटा पंच के पेट्रोल वर्जन की पहली झलक पेश की गई थी. उसके बाद से ही इसके इलेक्ट्रिक वर्जन का इंतजार चल रहा है.

Tata Punch EV: साल 2021 में टाटा पंच के पेट्रोल वर्जन की पहली झलक पेश की गई थी. उसके बाद से ही इसके इलेक्ट्रिक वर्जन का इंतजार चल रहा है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Tata Punch EV | Tata Punch E car

Tata.ev ब्रांड के तहत कंपनी की पहली पेशकश टाटा नेक्सॉन EV हो सकती है. (Representative image)

टाटा मोटर्स धीरे-धीरे अपने इलेक्ट्रिक सेगमेंट का विस्तार कर रही है. कार बनाने वाली भारतीय कंपनी ने हाल ही में अपने ईवी की ब्रांडिंग की Tata.ev के तहत करने का फैसला किया. इस ब्रांड के तहत कंपनी की पहली पेशकश टाटा नेक्सॉन EV हो सकती है. इंटरनेट पर टाटा मोटर्स की अपकमिंग EV को लेकर दावा किया जा रहा है कि 14 सितंबर को नई नेक्सॉन EV की पहली झलक सामने आएगी.

एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक अपडेटेड नेक्सॉन EV टाटा पंच के इलेक्ट्रिक वर्जन से पहले लॉन्च होगा. हालांकि पंच ई-कार लंबे समय से तैयार किया जा रहा है. कंपनी ने साल 2021 में टाटा पंच के पेट्रोल वर्जन की पहली झलक पेश की गई थी. उसके बाद से ही इसके इलेक्ट्रिक वर्जन का इंतजार चल रहा है.

Advertisment

Also Read: Honda Elevate लॉन्च, कीमत 10.99 लाख से शुरू, क्रेटा, सेल्टोस, ग्रैंड विटारा जैसी गाड़ियों को देगी टक्कर

Tata Punch EV: नई ई-कार इन खूबियों से होगी लैस

टाटा पंच ई-कार ALFA प्लेटफॉर्म पर आधारित हो सकती है. इसे टाटा के जनरेशन-2 EV आर्किटेक्चर के साथ अपडेट किया जाएगा. उम्मीद है कि पंच ई-कार तैयार करने के लिए टाटा मोटर्स अनिवार्य रूप से ICE फ्यूल इंजन सेटअप को EV सिस्टम में तब्दील करेगा. नई पंच EV लिक्विड-कूल्ड तकनीक आधारित बैटरी से लैस होगी. इसमें स्थायी मैगनेट सिंक्रोनस मोटर मिलेगा जो फ्रंट व्हील को पावर सप्लाई करने में सक्षम होगा.

Tata Punch
Tata Punch (Express Photo)

इसके अलावा टिगोर, टियागो और नेक्सॉन के EV की तरह पंच ई-कार टाटा का जिपट्रॉन पावरट्रेन (Ziptron powertrain) मिल सकता है. टाटा मोटर्स के अन्य इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरह पंच ई-कार में दो बैटरी फिट होगी. उम्मीद कि नई पंच EV में चार्जिंग विकल्प मिलेंगे. रिपोर्ट में इसकी रेंज को लेकर कोई अटकलें नहीं लगाई गई हैं. उम्मीद हैं कि टाटा मोटर्स की अपकमिंग माइक्रो SUV सिंगल चार्ज पर 300 किमी से अधिक रेंज देगी.

Tata Punch EV: डिजाइन और फीचर

ताजा रिपोर्ट से पता चला है कि पंच टाटा मोटर्स की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी जिसमें फंट बम्पर पर चार्जिंग सॉकेट लगा होगा. पंच ई-कार की डिज़ाइन पेट्रोल वर्जन के समान मिलने की उम्मीद है. इसमें खास तरह का एलॉय व्हील मिलने की संभावना है.

Tata Punch
टेस्टिंग के दौरान नजर आई टाटा की कार (Express Photo)

हाल ही में टाटा ने नेक्सॉन के फेसलिफ्ट वर्जन से पर्दा उठाया था. डैशबोर्ड और सेंटर कंसोल पर ब्लू कलर का एक्सेंट और टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील जैसे कुछ बदलावों को छोड़कर पंच EV में केबिन के अंदर का लेआउट संभवतः वही रहेगा जो नेक्सॉन फेसलिफ्ट में देखने मिलता है. पंच EV में दूसरा बड़ा अपडेट 10.25 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिल सकता है जो अधिक प्रीमियम टाटा मॉडल के साथ-साथ नए नेक्सॉन में भी देखा गया है.

Tata Punch EV: कीमत

टाटा पंच EV भारतीय बाजार में सिट्रोएन eC3 को कड़ी टक्कर देगी. इसका मुकाबला एमजी कॉमेट EV जैसी अन्य एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कारों से भी होगा. यह टाटा के पोर्टफोलिओ में नेक्सॉन EV के नीचे लेकिन टियागो EV हैचबैक के ऊपर होगा. पंच ई-कार टिगोर EV सेडान के विकल्प के रूप में जगह ले सकता है. उम्मीद है कि पंच EV की कीमत टिगोर ई-कार के समान ही होगी. फिलहाल भारतीय बाजार में टिगोर EVकी कीमत 12.49 लाख रुपये से 13.75 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. उम्मीद है कि आने वाले हफ्तों में पंच EV के बारे में अधिक जानकारी सामने आएगी.

Electric Cars Electric Vehicles