/financial-express-hindi/media/post_banners/blwb04jzDms4I9ApNafi.jpg)
Tata Punch iCNG की कीमत 7.10 लाख रुपये से ,9.68 लाख रुपये के बीच है. वेरिएंट के आधार पर कीमतों का ब्योरा यहां देख सकते हैं. (फोटो: tatamotors.com/gallery)
टाटा मोटर्स ने अपनी मोस्टअवेटेड CNG कार को लॉन्च कर दिया है. भारतीय बाजार में टाटा पंच iCNG को 7.10 लाख रुपये के शुरुआती कीमत (एक्स-शोरूम) पर लॉन्च किया गया है. इसी के साथ अब टाटा के लाइनअप में टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज़ के बाद पंच चौथी CNG मॉडल बन गई है. खरीदारों के लिए बाजार में टाटा पंच का CNG वर्जन तीन ट्रिम्स- प्योर (Pure), एडवेंचर (Adventure) और एकॉम्पलिश्ड (Accomplished) में उपलब्ध है.
टाटा पंच के CNG वर्जन की कीमत इसी मॉडल के पेट्रोल वर्जन से 1.61 लाख रुपये तक अधिक है. खास बात ये है कि टाटा ने इसे टॉप क्रिएटिव ट्रिम में पेश नहीं कर रही है. इसके अलावा टाटा मोटर्स पंच iCNG के एडवेंचर (Adventure) और एक्म्पलिश्ड (Accomplished) ट्रिम्स को ऑप्शनल पैकेज के साथ पेश उपलब्ध कराएगी.
Also Read: Citroen C3 Aircross के वेरिएंट का हुआ खुलासा, ‘MAX’ कार में मिलेंगे ये फीचर
Tata Punch iCNG: वेरिएंट के आधार पर कीमत
टाटा पंच iCNG | कीमत (एक्स-शोरूम) |
Pure | 7,09,900 रुपये |
Adventure | 7,84,900 |
Adventure Rhythm | 8,19,900 |
Accomplished | 8,84,900 |
Accomplished Dazzle S | 9,67,900 |
नई टाटा पंच iCNG की कीमत 7,09,900 रुपये से शुरू है. इसके टॉप ट्रिम की कीमत 9,67,900 रुपये है. उपर लिस्ट में सभी वेरिएंट की कीमतों का ब्योरा देख सकते हैं.
Tata Punch iCNG: इंजन और गियरबॉक्स
टाटा पंच iCNG में इसी मॉडल के पेट्रोल वर्जन की तरह 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. सीएनजी मोड में यह इंजन 72.4 bhp पावर और 103 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. पेट्रोल वर्जन में यह इंजन 85 bhp पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है.
टाटा मोटर्स ने बयान में कहा पंच iCNG में कंपनी की डुअल सिलेंडर तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें फ्यूल भरने के समय कार को बंद करने के लिए माइक्रो-स्विच की सुविधा है. इसके अलावा इस मॉडल में आवाज से संचालित होने वाले इलेक्ट्रिक सनरूफ, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हेडलैंप, LED DRL और 7 इंच का इन्फोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर मिलते हैं.
(Article : Arun Prakash)