scorecardresearch

Tata Punch iCNG को भारतीय बाजार में पेश करने की हो रही तैयारी, लॉन्च से पहले देखें नई कार की डिटेल

जनवरी 2023 में आयोजित दिल्ली-नोएडा ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में टाटा पंच iCNG की पहली झलक पेश की गई थी. पेट्रोल वर्जन की तरह टाटा पंच CNG में 1.2 लीटर इंजन मिलेगा जो 73 bhp पावर और 103 Nm टॉर्क जनरेट करेगा.

जनवरी 2023 में आयोजित दिल्ली-नोएडा ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में टाटा पंच iCNG की पहली झलक पेश की गई थी. पेट्रोल वर्जन की तरह टाटा पंच CNG में 1.2 लीटर इंजन मिलेगा जो 73 bhp पावर और 103 Nm टॉर्क जनरेट करेगा.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
Tata Punch

Tata Punch: अपकमिंग टाटा पंच CNG SUV के बारे में डिटेल यहां देख सकते हैं. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

Tata Punch iCNG ready for India debut: टाटा पंच iCNG भारतीय बाजार में एंट्री के लिए तैयार है. टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में CNG वर्जन में आने वाला चौथा प्रोडक्ट पंच होगा.बताया जा रहा है कि टाटा पंच iCNG की बिक्री इसके उत्पादन की शुरुआत के साथ ही शुरू हो जाएगी. अपकमिंग टाटा पंच CNG SUV के बारे में डिटेल यहां देख सकते हैं.

Tata Punch CNG: इंजन और गियरबॉक्स

जनवरी 2023 में आयोजित दिल्ली-नोएडा ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2023) में टाटा पंच iCNG की पहली झलक पेश की गई थी. पेट्रोल वर्जन की तरह टाटा पंच CNG में 1.2 लीटर इंजन मिलेगा जो 73 bhp पावर और 103 Nm टॉर्क जनरेट करेगा. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया होगा.

Advertisment

Also Read: Tax Saving: प्रापर्टी और शेयर की बिक्री पर कैसे उठाएं टैक्स छूट का लाभ, लॉन्ग टर्म कैपिटल गेंस पर बचत के लिए करें ये उपाय

Tata Punch CNG: बूट स्पेस और माइलेज

टाटा मोटर्स ने पंच में डबल CNG सिलेंडर को इस तरह फिट किया है कि इस कार में सामान रखने के लिए बूट स्पेस में पर्याप्त जगह मिलेगा. पंच में 60-लीटर के टैंक को विभाजित करके 30-लीटर के दो सिलेंडरों में डिजाइन किया गया है. दोनों को बूट फ्लोर पर सेट किया गया है. जिससे कार में पर्याप्त बूट स्पेस मिल जाता है. उम्मीद है कि पंच iCNG टाटा अल्ट्रोज़ iCNG के समान माइलेज देगी.

Tata Punch CNG: एंटीरियर और फीचर

टाटा पंच CNG का एंटीरियर पेट्रोल वर्जन के जैसा ही रहेगा.हालांकि एक्सटीरियर में टेलगेट पर 'आई-सीएनजी' का बैज मिलेगा.यह कार डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर से लैस होगी. उम्मीद है कि इसमें 7.0-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और सनरूफ लगा होगा.

Tata Punch CNG: कीमत

टाटा पंच के पेट्रोल वेरिएंट की कीमत फिलहाल 5.99 लाख रुपये से 9.52 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. उम्मीद है कि पेट्रोल वर्जन की तुलना में भारतीय बाजार में CNG वर्जन के पंच की कीमत करीब 1 लाख रुपये ज्यादा से शुरु होगी. लॉन्च के बाद टाटा पंच CNG बाजार में उपलब्ध हुंडई एक्सटर को कड़ी टक्कर देगी.

Cng Tata Punch