/financial-express-hindi/media/post_banners/73mx5iOMbu7FLF4QdeN1.jpg)
Tata Punch iCNG vs Hyundai Exter CNG: यहां दोनों माइक्रो SUV के परफार्मेंस और फीचर का ब्योरा देख सकते हैं. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
Tata Punch iCNG vs Hyundai Exter CNG: भारतीय बाजार में हाल ही में माइक्रो SUV-हुंडई एक्सटर पेश की गई. हुंडई के ये नई कार CNG वर्जन में भी उपलब्ध है. जल्द ही इसे टक्कर देने के लिए टाटा मोटर्स की पंच iCNG बाजार में लॉन्च की जाने वाली है. बताया जा रहा है कि टाटा मोटर्स ने पंच iCNG का प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. जनवरी 2023 में आयोजित दिल्ली-नोएडा ऑटो एक्सपो में टाटा पंच iCNG को शोकेस किया गया था.
Tata Punch iCNG vs Hyundai Exter CNG: इंजन और ट्रांसमिशन
टाटा पंच और हुंडई एक्सटर, दोनों माइक्रो कार CNG के साथ 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित हैं. पंच का इंजन 3-सिलेंडर और एक्सटर का इंजन 4-सिलेंडर वाला है. पंच में मिलने वाला इंजन 72.5 bhp का पावर जनरेट करेगा. इसमें सबसे खास बात ये है कि यह अपने क्लास में अग्रणी 103Nm टॉर्क जनरेट करने वाला होगा. बाजार में उपलब्ध बाकी CNG गाड़ियों के मुकाबले टाटा पंच डायरेक्ट CNG मोड में स्टार्ट होगी. पंच टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज़ मॉडल के बाद चौथी CNG का होगी.
वहीं दूसरी तरफ हुंडई एक्सटर CNG में लगा इंजन 67.7bhp का पावर और 95.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है. हुंडई अपने ग्रैंड i10 निओस (Hyundai Grand i10 Nios) और Aura मॉडल को भी समान इंजन विकल्प के साथ पेश करती है. कंपनी की सबसे छोटी और सस्ती SUV एक्सटर CNG दो वेरिएंट्स - S और SX में उपलब्ध है.
स्पेसिफिकेशन (माइक्रो SUV) | टाटा पंच iCNG | हुंडई एक्सटर CNG |
इंजन | 1.2L iCNG | 1.2L बाई-फ्यूल |
डिस्प्लेसमेंट | 1199cc, 3 सिलेंडर | 1197cc, 4 सिलेंडर |
पावर | 72.5bhp | 67.7bhp |
टॉर्क | 103Nm | 95.2Nm |
ट्रांसमिशन | 5-स्पीड मैनुअल | 5-स्पीड मैनुअल |
फ्यूल इकोनॉमी | जल्द ही एलान होगा | 27.1 किमी/किलो CNG |
Tata Punch iCNG vs Hyundai Exter CNG: फीचर
हुंडई एक्सटर कुछ फर्स्ट सेगमेंट फीचर समेत ढेरों खूबियों से लैस है. कंपनी की सबसे छोटी SUV 6-एयरबैग, सेल्फी विकल्प सहित डुअल कैमरे वाले डैशकैम, वॉयस-कंट्रोल सनरूफ, कनेक्टेड सूट के साथ 8-इंच के इंफोटेनमेंट सिस्टम और 4.2-इंच के मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले जैसे स्टैंडर्ड फीचर से लैस है. इसके अलावा एक्सटर में EBD के साथ ABS, ब्रेक असिस्ट, हिल स्टार्ट, टायर प्रेशर मॉनिटर सिस्टम और वायरलेस फोन चार्जर भी मिलते हैं.
फीचर की बात करने से पहले जिक्र करना चाहते हैं कि टाटा पंच में यूनिक तरह से डिजाइन किया गया डुअल-सिलेंडर CNG टैंक मिलेगा. इन दोनों सिलेंडर को अपकमिंग कार में बूट फ्लोर पर इस तरह से फिट किया गया है जिससे सामान रखने के लिए पर्याप्त बूट स्पेस मिल जाएगा. पंच के CNG टैंक की कुल क्षमता 60 लीटर है. यह भी पुष्टि की गई है कि पंच iCNG के टॉप वेरिएंट में सनरूफ और 7-इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, स्टार्ट/स्टॉप पुश बटन, रियर आर्मरेस्ट और कूल्ड ग्लोव बॉक्स मिलेगा. बता दें कि सेफ्टी रेटिंग के मामल में टाटा पंच को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार मिल चुका है. इससे साफ जाहिर है कि टाटा पंच सबसे सुरक्षित माइक्रो SUV है. इसमें डुअल एयरबैग, कॉर्नरिंग फॉग लैंप, ऑटो हेडलैंप और रेन-सेंसिंग वाइपर जैसे फीचर दिए गए हैं.