/financial-express-hindi/media/post_banners/xAYx9XDz5j5hC9Oi08Xc.jpg)
Tata Punch iCNG की कीमत 7.10 लाख रुपये से शुरू है. जबकि Hyundai EXTER S-CNG की कीमत 8.24 लाख रुपये से शुरू है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
टाटा मोटर्स ने हाल ही में अपनी पंच का CNG मॉडल भारतीय बाजार में पेश किया. इस साल जनवरी में दिल्ली-ग्रेटर नोएडा में आयोजित ऑटो एक्सपो (2023 Auto Expo) में कंपनी ने शोकेस किया था. उसके करीब 8 महीने बाद टाटा ने बाजार में टाटा पंच iCNG (Tata Punch iCNG) को लॉन्च किया. टाटा मोटर्स के पोर्टफोलियो में टियागो, टिगोर और अल्ट्रोज़ मॉडल के बाद चौथा CNG मॉडल पंच है. टाटा की लेटेस्ट पंच CNG पिछले महीने की 10 तारीख यानी 10 जुलाई को भारतीय बाजार में लॉन्च हुई हुंडई एक्सटर CNG (Hyundai EXTER S-CNG) को कड़ी टक्कर देती है. अगर आप इन दिनों नई CNG कार खरीदने का विचार कर रहे हैं और दोनों माइक्रो SUV में से किसी एक को चुनने के लेकर कनफ्यूज हैं तो दोनों की कीमतें, स्पेसिफिकेशन, इंजन समेत अन्य पैमानों पर आधारित यहां तुलनात्मक ब्योरा देखकर फैसला कर सकते हैं.
Tata Punch vs Hyundai EXTER: कीमत
टाटा पंच iCNG | कीमत (एक्स-शोरूम) | हुंडई एक्सटर S-CNG | कीमत (एक्स-शोरूम) |
Pure | 7,09,900 रुपये | S CNG MT | 8.24 लाख रुपये |
Adventure | 7,84,900 | SX CNG MT | 8.97 लाख रुपये |
Adventure Rhythm | 8,19,900 | ||
Accomplished | 8,84,900 | ||
Accomplished Dazzle S | 9,67,900 |
टाटा पंच CNG अपने स्टैंडर्स पेट्रोल मॉडल से महंगा है. पंच बेस वेरिएंट से CNG में उपलब्ध है. पंच पेट्रोल मॉडल के बेस वेरिएंट की तुलना में CNG मॉडल के बेस वेरिएंट की कीमत करीब 1.10 लाख रुपये अधिक है. यह CNG कार तीन ट्रिम और कुल 5 वेरिएंट में बाजार में उपलब्ध है. वहीं हुंडई भारतीय बाजार में अपने एक्सटर को केवल 2 वेरिएंट में CNG पेश करता है. जिसकी कीमत 8.24 लाख रुपये से 8.97 लाख रुपये के बीच है. कीमतों का ब्योरा लिस्ट में देख सकते हैं.
Tata Punch vs Hyundai EXTER: इंजन और माइलेज
स्पेसिफिकेशन | टाटा पंच iCNG | हुंडई एक्सटर S-CNG |
इंजन | 1.2 लीटर, 3 सिलेंडर, पेट्रोल CNG | 1.2 लीटर, 4 सिलेंडर, पेट्रोल CNG |
पावर | 72.4 bhp | 69 bhp |
टॉर्क | 103 Nm | 95.2 Nm |
ट्रांसमिशन | 5 स्पीड MT | 5 स्पीड MT |
फ्यूल एफिशिएंसी | उपलब्ध नहीं | 27.1 किमी/CNG |
पावर जनरेशन के मामले में टाटा पंच iCNG हुंडई एक्सटर SCNG की तुलना में थोड़ा बेहतर है. दोनों मॉडल में दिया गया इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. आधाकारिक तौर पर टाटा मोटर्स की तरफ से पंच iCNG के माइलेज का खुलासा नहीं किया गया है. लेकिन बताया जा रहा है कि इसमें अल्ट्रोज मॉडल के जैसा सेटअप दिया गया है. इस लिहाज से उम्मीद है कि पंच एक किलो CNG में लगभग 26 किलोमीटर चलेगी. वहीं बात करें हुंडई एक्सटर CNG की तो कंपनी का दावा है कि यह कार एक किलो CNG के इस्तेमाल से 27.1 किलोमीटर की माइलेज दे सकती है.