scorecardresearch

Tata Punch vs Maruti Fronx: टाटा पंच और मारुति फ्रॉन्क्स के CNG मॉडल में कड़ा मुकाबला, कौन है बेहतर, चेक करें कीमत, फीचर समेत ये डिटेल

नई टाटा पंच iCNG की कीमत 7,09,900 रुपये से 9,67,900 रुपये के बीच है. वहीं मारुति Fronx CNG की 8,41,500 रुपये से शुरू है. आपके लिए कौन बेहतर है यहां देखकर फैसला कर सकते हैं.

नई टाटा पंच iCNG की कीमत 7,09,900 रुपये से 9,67,900 रुपये के बीच है. वहीं मारुति Fronx CNG की 8,41,500 रुपये से शुरू है. आपके लिए कौन बेहतर है यहां देखकर फैसला कर सकते हैं.

author-image
Mithilesh Kumar
New Update
Maruti Fronx vs Tata Punch

मारुति सुजुकी का दावा है कि Fronx S-CNG एक किलो CNG में 28.51 किलोमीटर चलती है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

Tata Punch iCNG vs Maruti Fronx CNG: टाटा मोटर्स ने पिछले दिन भारतीय बाजार में अपनी मोस्टअवेटेड पंच iCNG मॉडल लॉन्च की. जिसकी कीमत 6.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. नई टाटा पंच iCNG बाजार में उपलब्ध मारुति सुजुकी फ्रॉन्क्स (Maruti Suzuki Fronx) को कड़ी टक्कर देती है. दोनों लेटेस्ट गाड़ियों में से आपके लिए कौन बेहतर है. यहां दिए कीमत, फीचर समेत तमाम डिटेल देखकर फैसला कर सकते हैं.

Tata Punch vs Maruti Fronx: इंजन और गियरबॉक्स

टाटा पंच iCNG में इसी मॉडल के पेट्रोल वर्जन की तरह 1.2-लीटर तीन-सिलेंडर, नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. सीएनजी मोड में यह इंजन 72.4 bhp पावर और 103 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है. वहीं मारुति Fronx S-CNG में 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड बाई-फ्यूएल पेट्रोल इंजन मिलता है जो 90 bhp पावर और 113 Nm टॉर्क जनरेट करता है. CNG मोड में यह इंजन 76.5 bhp पावर और 98.5 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए दोनों ही इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स विकल्प के साथ आते हैं.

Tata Punch vs Maruti Fronx: फीचर्स

Advertisment

टाटा मोटर्स के माइक्रो SUV टाटा पंच iCNG में कई खूबियां दी गई हैं. सबसे बड़ी खासियत ये है कि इसमें ट्विन CNG सिलेंडर मिलती है. जिससे कार में समान रखने के लिए बूट स्पेस में प्रर्याप्त जगह होती है. इसमें वॉयस असिस्ट इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट सीट आर्मरेस्ट, टाइप C USB चार्जिंग पोर्ट, शॉर्क फिन एंटीना, ऑटोमैटिक प्रोजेक्टर हैडलैंप, LED DRL, 16 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील्स, 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, रेन सेंसिंग वाइपर्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे तमाम फीचर्स मिलते हैं

वहीं मारुति सुजुकी Fronx बाजार में 5 वेरिएंट में उपलब्ध है और इसके CNG मॉडल को केवल दो वेरिएंट- सिग्मा और डेल्टा में पेश किया गया हैं. सिग्मा Fronx CNG का एंट्री-लेवल है. इसमें प्रोजेक्टर हैलोजन हेडलैंप, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टिल्ट एडजस्टेबल स्टीयरिंग व्हील, चारों पावर विंडो, कीलेस एंट्री, फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हिल होल्ड असिस्ट, रियर डिफॉगर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम और डुअल एयरबैग दिए गए हैं. कंपनी के सस्ते वेरिएंट में डुअल टोन इंटीरियर थीम, व्हील कैप के साथ 15-इंच का स्टील व्हील मिलता है. Fronx CNG के Delta वेरिएंट में सिग्मा के सभी फीचर्स मिलते हैं. इसके अलावा इसमें एपल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वॉयस असिस्टेंस, ओटीए अपडेट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल विंग मिरर, 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, रियर पार्सल ट्रे और साइड मिरर पर टर्न इंडिकेटर्स भी दिए गए हैं

Tata Punch vs Maruti Fronx: कीमत

टाटा पंच iCNGकीमत (एक्स-शोरूम)मारुति Fronx S-CNGकीमत (एक्स-शोरूम)
Pure7,09,900 रुपयेSigma MT8.42 लाख रुपये
Adventure7,84,900Delta MT9.28 लाख रुपये
Adventure Rhythm8,19,900
Accomplished8,84,900
Accomplished Dazzle S9,67,900
वेरिएंट के आधार पर कीमतों का ब्योरा

नई टाटा पंच iCNG की कीमत 7,09,900 रुपये से शुरू है. इसके टॉप ट्रिम की कीमत 9,67,900 रुपये है. उपर लिस्ट में सभी वेरिएंट की कीमतों का ब्योरा देख सकते हैं. वहीं मारुति Fronx CNG के Sigma वेरिएंट की कीमत 8,41,500 रुपये से शुरू है इसके Delta वेरिएंट को 9,27,500 रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर पेश किया गया है.

Tata Punch vs Maruti Fronx: माइलेज

टाटा पंच CNG का अनुमानित माइलेज 26.49 किमी प्रति किलो CNG है जबकि मारुति सुजुकी का दावा है कि Fronx S-CNG एक किलो CNG में 28.51 किलोमीटर माइलेज देगी.

Tata Punch Cars Suvs Cng Maruti Suzuki Fronx