/financial-express-hindi/media/post_banners/0WzcatANZU6IKIhcHpDH.jpg)
2023 Tata Safari facelift : टाटा सफारी 2023 फेसलिफ्ट के लिए बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है. (Image: Tata Motors Cars/X)
Tata Safari facelift 2023 bookings open on October 6: टाटा मोटर्स की पॉपुलर SUV टाटा सफारी के 2023 फेसलिफ्ट मॉडल की बुकिंग कल यानी 6 अक्टूबर से शुरू हो रही है. कंपनी टाटा सफारी के 2023 फेसलिफ्ट मॉडल की झलक भी आधिकारिक तौर पर टीज़ कर चुकी है. टाटा सफारी के तमाम प्रशंसकों की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि इस दमदार SUV के 2023 फेसलिफ्ट मॉडल में उन्हें कौन सी नई खूबियां देखने को मिलेंगी.
2023 टाटा सफारी में क्या है नई बात?
टाटा मोटर्स ने अपनी आइकनिक SUV 2023 सफारी फेसलिफ्ट की एक झलक कुछ दिन पहले ही टीज़ की है. साथ ही इसमें किए गए बदलावों के बारे में काफी डिटेल भी सामने आ चुके हैं. टाटा सफारी में अब आपको एक नई ब्रॉन्ज़ (bronze) पेंट स्कीम देखने को मिलेगी. इस जानदार 6/7 सीटर एसयूवी के 2023 फेसलिफ्ट मॉडल में एक नया कलर कोऑर्डिनेटेड फ्रंट ग्रिल मिलेगा, जो पहले से ज्यादा चौड़ा है. इस ग्रिल में ब्लैक इंसर्ट भी दिए गए हैं. इसका पूरा लुक पहले से अलग है. सफारी का स्प्लिट हेडलाइन डिजाइन पहले वाला ही रखा गया है, लेकिन नया डिजाइन नेक्सॉन से कुछ मिलता-जुलता है. नई 2023 फेसलिफ्ट हैरियर की तरह ही इसके बोनट के नीचे भी एक कनेक्टेड एलईडी बार (connected LED bar) दिया गया है, जो हेडलाइट्स के साथ मर्ज हो जाता है. टीज़र में इसमें सिल्वर ट्रिम के साथ एक बड़ा सेंट्रल एयर इनटेक भी दिखाई दे रहा है.
Legend ushers into a new era of dominance.
— Tata Motors Cars (@TataMotors_Cars) October 3, 2023
The reign of New Safari begins.
Bookings Open - 06.10.2023#NewSafari#TataSafari#BookingsOpenpic.twitter.com/9pvb3HC3oW
2023 टाटा सफारी फेसलिफ्ट का इंजिन
2023 टाटा सफारी फेसलिफ्ट में भी टाटा हैरियर की तरह ही मौजूदा 2-लीटर वाला स्टेलैंटिस (Stellantis) इंजिन बरकरार रखा गया है. टाटा सफारी में यह पावरट्रेन दो ट्रांसमिशन में दिया जा रहा है - 6 स्पीड मैनुअल या 6 स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक. बहुत से लोगों के मन अब ये सवाल भी उठा रहा है कि क्या कंपनी टाटा सफारी को 1.5 लीटर के उस पेट्रोल इंजिन के साथ भी लॉन्च करेगी, जो टाटा मोटर्स ने 2023 ऑटो एक्स्पो में शोकेस किया था? बहरहाल, इस सवाल का जवाब तो कंपनी ही दे सकती है.
/financial-express-hindi/media/agency_attachments/PJD59wtzyQ2B4fdzFqpn.png)
Follow Us