/financial-express-hindi/media/post_banners/GYl53Y6Z5E202UgiEVdU.jpg)
टाटा मोटर्स जल्द ही टाटा टियागो (Tata Tiago) और Tigor के CNG वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है.
टाटा मोटर्स जल्द ही भारतीय बाजार में टाटा टियागो (Tata Tiago) और Tigor के CNG वेरिएंट को लॉन्च करने जा रही है. पहले इन सीएनजी कारों को नवंबर 2021 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद थी, लेकिन अब इसके जनवरी 2022 में आधिकारिक तौर पर लॉन्च होने की उम्मीद है. इसके अलावा, चुनिंदा टाटा मोटर्स डीलरशिप ने पहले ही इनके लिए अनऑफिशियल बुकिंग लेना शुरू कर दिया है.
Tata लंबे समय से Tiago और Tigor के CNG वेरिएंट्स की टेस्टिंग कर रही है. देश की दिग्गज कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स की ये पहली CNG गाड़ियां होंगी. कंपनी ने अभी तक इन सीएनजी कारों की लॉन्च टाइमलाइन के बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी है. हालांकि, दिल्ली-एनसीआर इलाके में हमारे डीलरशिप सूत्रों के अनुसार, नई टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी को अगले महीने यानी जनवरी 2022 में लॉन्च किया जाएगा.
11,000 रुपये से 15,000 रुपये देकर कर सकते हैं बुक
टाटा मोटर्स के चुनिंदा डीलरशिप पर पहले ही इसके लिए बुकिंग शुरू हो गई है. डीलरशिप के आधार पर 11,000 रुपये से 15,000 रुपये तक रिफंडेबल टोकन अमाउंट का भुगतान करके टियागो सीएनजी और टिगोर सीएनजी को प्री-बुक किया जा सकता है. वर्तमान में, Tata Tiago और Tigor में 1.2-लीटर, तीन-सिलेंडर, नैचुरली-एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. यह मोटर 84.8 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. इंजन स्टैंडर्ड के रूप में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है और इसमें ऑप्शनल 5-स्पीड एएमटी भी मिलता है.
टाटा टियागो और टिगोर के आने वाले सीएनजी वेरिएंट में 1.2-लीटर पेट्रोल मोटर का डी-ट्यून वर्ज़न मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा, इंजन को केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाएगा. नई टाटा टियागो CNG, Hyundai Santro CNG, Maruti Suzuki WagonR S-CNG आदि को टक्कर देगी, जबकि Tigor CNG के टक्कर में Hyundai Aura CNG होगी.
(Article: Shakti Nath Jha)