scorecardresearch

Tata Tiago EV की बुकिंग कल से होगी शुरू, टोकन अमाउंट 21 हजार, सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के वैरिएंट्स की क्या है कीमत?

Tata Tiago EV Bookings: टाटा मोटर्स ने 2 हजार गाड़ियों को अपने मौजूदा EV कस्टमर्स के लिए रिज़र्व रखा है. आप नई टाटा टियागो ईवी को 21,000 रुपये में बुक कर सकते हैं.

Tata Tiago EV Bookings: टाटा मोटर्स ने 2 हजार गाड़ियों को अपने मौजूदा EV कस्टमर्स के लिए रिज़र्व रखा है. आप नई टाटा टियागो ईवी को 21,000 रुपये में बुक कर सकते हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Tata Tiago EV bookings

Tata Tiago EV is offered with two different battery pack options

Tata Tiago EV Bookings Open Tomorrow: कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Tata Motors ने हाल ही में भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV को लॉन्च किया है. पिछले महीने के अंत में लॉन्च होने पर टाटा मोटर्स ने कहा कि इस कार के लिए बुकिंग अक्टूबर में शुरू होगी और अब यह कल, 10 अक्टूबर, 2022 से शुरू होने जा रही है. आप नई टाटा टियागो ईवी को 21,000 रुपये में बुक कर सकते हैं. टाटा मोटर्स ने 2 हजार गाड़ियों को अपने मौजूदा EV कस्टमर्स के लिए रिज़र्व रखा है. साथ ही, टाटा टियागो ईवी की पहली 10,000 गाड़ियों के लिए इंट्रोडक्टरी प्राइस भी लागू है. हालांकि, कस्टमर टेस्ट ड्राइव दिसंबर में शुरू होंगे.

Direct Tax Collection in FY23: पहली छमाही में 24% बढ़ा डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन, 8.98 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा आंकड़ा

अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमत

Advertisment

इस कार की कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. Tiago EV कुल 7 वैरिएंट में उपलब्ध है, जो कि अलग-अलग ट्रिम लेवल, चार्जिंग विकल्प और बैटरी पैक साइज में आते हैं.

बैटरी पैकचार्जिंग ऑप्शनवैरिएंटकीमत
19.2 kWh3.3 kW ACXERs 8.49 लाख
19.2 kWh3.3 kW ACXTRs 9.09 लाख
24 kWh3.3 kW ACXTRs 9.99 लाख
24 kWh3.3 kW ACXZ+Rs 10.79 लाख
24 kWh3.3 kW ACXZ+ Tech LuxRs 11.29 लाख
24 kWh7.2 kW ACXZ+Rs 11.29 लाख
24 kWh7.2 kW ACXZ+ Tech LuxRs 11.79 लाख

बैटरी और चार्जिंग टाइम

Tata Tiago EV या तो 19.2 kWh मोटर या 24 kWh यूनिट द्वारा संचालित होती है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. 19.2 kWh का बैटरी पैक 60 bhp और 110 Nm का टार्क बनाता है जबकि यह फुल चार्ज पर 250 किमी की रेंज पेश करता है. बड़ा 24 kWh बैटरी पैक 74 bhp और 114 Nm बनाता है, वहीं, इसकी रेंज 315 किमी है. DC फास्ट चार्जर से Tata Tiago EV के बैटरी पैक को 57 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है, जबकि 7.2 kW का AC चार्जर 3 घंटे 36 मिनट में बैटरी पैक को 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज कर देता है.

Tata Tiago EV के अलग-अलग वैरिएंट्स में क्या है खास? आपकी जरूरत के हिसाब से कौन सी कार है बेस्ट?

फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो टाटा टियागो ईवी में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. इसके अलावा, इसमें OVRM जिन्हें इलेक्ट्रिकली एडजस्ट और फोल्ड किया जा सकता है, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैम्प्स, लेदर सीट्स समेत बहुत कुछ मिलते हैं. नई टियागो ईवी NCAP द्वारा 4-स्टार रेटेड हैचबैक है और सेफ्टी फीचर्स के तहत इसमें डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर, सीटबेल्ट रिमाइंडर और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल हैं. टाटा टियागो ईवी का भारतीय बाजार में कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है और इसका निकटतम प्रतिद्वंदी Tata Tigor EV है जो एक अलग सेगमेंट में है.

(Article: Rajkamal Narayanan)

Tata Tiago Tata Tigor Ev Tata Motors