scorecardresearch

Tata Tiago EV भारत में कल करेगी डेब्यू, क्या हो सकती है संभावित कीमत? यहां चेक करें तमाम फीचर्स

Tata Tiago EV में वही पावरट्रेन दिए जा सकते हैं, जो Tigor EV में है. इसे टाटा की एडवांस ज़िपट्रॉन टेक्नोलॉजी के साथ एक परमानेंट मैग्नेट synchronous इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की उम्मीद है.

Tata Tiago EV में वही पावरट्रेन दिए जा सकते हैं, जो Tigor EV में है. इसे टाटा की एडवांस ज़िपट्रॉन टेक्नोलॉजी के साथ एक परमानेंट मैग्नेट synchronous इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की उम्मीद है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Tata Tiago EV India debut

टाटा मोटर्स (Tata Motors) भारतीय बाजार के लिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक से पर्दा उठाने के लिए लिए तैयार है.

Tata Tiago EV: टाटा मोटर्स (Tata Motors) भारतीय बाजार के लिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक से पर्दा उठाने के लिए लिए तैयार है. नई Tata Tiago EV कल यानी 28 सितंबर को भारत में अपना डेब्यू करने जा रही है. उम्मीद है कि यह कार लॉन्च होने पर देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी. यहां हमने टाटा टियागो EV की संभावित कीमत, स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल की जानकारी दी है. आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास है.

Ola का फेस्टिव ऑफर, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 10 हजार का डिस्काउंट, सीमित समय के लिए है छूट

Tata Tiago EV: रेंज और परफॉर्मेंस

Advertisment
publive-image

नई टाटा टियागो EV में वही पावरट्रेन दिए जा सकते हैं, जो Tigor EV में है. इसे टाटा की एडवांस ज़िपट्रॉन टेक्नोलॉजी के साथ एक परमानेंट मैग्नेट synchronous इलेक्ट्रिक मोटर मिल सकती है. यह लगभग 74 बीएचपी और 170 एनएम का पावर जनरेट कर सकती है. इसके अलावा, Tiago EV को 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलने की उम्मीद है जो इलेक्ट्रिफाइड Tigor में ARAI-सर्टिफाइड 302 किमी प्रति चार्ज रेंज प्रदान करती है.

Tata Tiago EV: फीचर्स

Tata Tiago EV में ढेर सारे फ़ीचर्स होंगे. इसमें Apple CarPlay, Android Auto और iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा. कुछ अन्य फीचर्स में मल्टी-मोड रीजनरेटिव ब्रेकिंग शामिल होगी जो ड्राइविंग करते समय इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को रिचार्ज करने में मदद करती है. इसमें क्रूज़ कंट्रोल, प्रीमियम लेदर सीट्स और एक स्पोर्ट्स मोड भी मिलेगा.

Wheat Flour Price: भारत ने रोका गेहूं का निर्यात, तो इस देश में रोटी हुई महंगी, 850 रु किलो हुआ आटा

Tata Tiago EV: कीमत समेत अन्य डिटेल

publive-image

अपकमिंग टाटा टियागो EV भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होने की उम्मीद है. इसकी एक्स-शोरूम कीमत 10 लाख रुपये होने की संभावना है. हालांकि टियागो ईवी का भारत में अभी कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं होगा. इन-डायरेक्ट तौर पर इसका मुकाबला Tata Tigor EV से होगा.

(Article: Shakti Nath Jha)

Tata Tiago Auto Industry Tata Motors