scorecardresearch

Tata Tiago EV: सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 8.49 लाख रुपये, मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स

Tata Tiago EV Launched: कंपनी ने Tata Tiago EV को 7 वैरिएंट्स में पेश किया है. यहां हमने टाटा टियागो EV की कीमत, स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल की जानकारी दी है.

Tata Tiago EV Launched: कंपनी ने Tata Tiago EV को 7 वैरिएंट्स में पेश किया है. यहां हमने टाटा टियागो EV की कीमत, स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल की जानकारी दी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Tata Tiago EV

कार बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी Tata Motors ने भारत के लिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक Tata Tiago EV को लॉन्च कर दिया है.

Tata Tiago EV launched in India: कार बनाने वाली देश की दिग्गज कंपनी Tata Motors ने भारत के लिए अपनी पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक Tata Tiago EV को लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. लॉन्च के साथ ही Tata Tiago EV भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन गई है. कंपनी ने Tata Tiago EV को 7 वैरिएंट्स में पेश किया है. यहां हमने टाटा टियागो EV की कीमत, स्पेसिफिकेशन और अन्य डिटेल की जानकारी दी है. आइए जानते हैं कि इसमें क्या खास है. Tata Tiago EV की बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी और डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी.

publive-image
Advertisment

Festive Offers: Hero MotoCorp ने स्पेशल डिस्काउंट ऑफर्स का किया एलान, बाइक-स्कूटर पर कर सकते हैं हजारों रुपये की बचत

Tata Tiago EV: अलग-अलग वैरिएंट्स की कीमत

बैटरी पैकचार्जिंग ऑप्शनवैरिएंटकीमत
19.2 kWh3.3 kW ACXERs 8.49 लाख
19.2 kWh3.3 kW ACXTRs 9.09 लाख
24 kWh3.3 kW ACXTRs 9.99 लाख
24 kWh3.3 kW ACXZ+Rs 10.79 लाख
24 kWh3.3 kW ACXZ+ Tech LuxRs 11.29 लाख
24 kWh7.2 kW ACXZ+Rs 11.29 लाख
24 kWh7.2 kW ACXZ+ Tech LuxRs 11.79 लाख

Tata Tiago EV: बैटरी और रेंज

publive-image

Tata Tiago EV में दो बैटरी पैक 19.2 kWh का मोटर या 24 kWh का बैटरी पैक मिलता है जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. टाटा का दावा है कि डीसी फास्ट चार्जर के साथ, बैटरी 57 मिनट में 10 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज हो सकती है. वहीं, 7.2 किलोवाट के होम चार्जर का उपयोग करते हुए टियागो ईवी 3 घंटे 36 मिनट में पूरी तरह से चार्ज होगी. कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह कार 300 किमी से अधिक की दूरी तय कर सकती है. बड़ा 24 kWh पैक 315 किमी (MIDC रेंज) की रेंज देगा.

Tata Tiago EV: डिजाइन और फीचर्स

publive-image

Tiago के ICE वर्जन की तुलना में, EV में मामूली हाइलाइट्स मिलते हैं, जिसके चलते यह अलग दिखती है. Tata Tiago EV के पहियों, फ्रंट ग्रिल और फॉग लैंप हाउसिंग पर नीले रंग की हाइलाइट्स के साथ-साथ आगे की तरफ EV बैज मिलता है. इंटीरियर की बात करें तो टाटा टियागो ईवी में कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं. इसमें एंड्रॉयड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले, नेविगेशन, कनेक्टेड कार टेक, क्रूज़ कंट्रोल, मल्टी-मोड रीजनरेटिव ब्रेकिंग, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो कंट्रोल और 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है.

Ola का फेस्टिव ऑफर, S1 Pro इलेक्ट्रिक स्कूटर पर 10 हजार का डिस्काउंट, सीमित समय के लिए है छूट

Tata Tiago EV: सेफ्टी फीचर्स समेत अन्य डिटेल

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें स्टैंडर्ड के रूप में डुअल एयरबैग, EBD के साथ ABS, रिवर्स पार्किंग सेंसर, सीटबेल्ट रिमाइंडर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक फीचर शामिल हैं जो यात्रियों को सुरक्षित रखते हैं. Tata Tiago EV का भारतीय बाजार में कोई सीधा प्रतिद्वंदी नहीं है. इन-डायरेक्ट तौर पर इसका मुकाबला इसकी सेडान सिबलिंग Tata Tigor EV से होगा. इसके अलावा, टाटा टियागो तीन ईंधन विकल्पों में से चुनने के लिए उपलब्ध है, पेट्रोल, सीएनजी, और इलेक्ट्रिक.

(Article: Rajkamal Narayanan)

Tata Tiago Auto Industry Tata Tigor Ev