/financial-express-hindi/media/post_banners/tzdSyJwCiPAVW63SoQbv.png)
Tata Motors ने हाल ही में भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV को लॉन्च किया है. (फोटो- टोटो मोटर्स)
Tata Tiago EV Variant-wise Features: कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Tata Motors ने हाल ही में भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार Tata Tiago EV को लॉन्च किया है. कंपनी का दावा है कि इस कार में आप सिंगल चार्ज में 315 किलोमीटर की दूरी तय कर सकते हैं. Tiago EV की कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है. Tata Tiago EV में दो बैटरी पैक 19.2 kWh और 24 kWh के साथ उपलब्ध है जो कि फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसकी बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी और डिलीवरी जनवरी 2023 में शुरू होगी. नई Tata Tiago EV को चार प्राइमरी वेरिएंट्स- XE, XT, XZ और XZ+ Tech Lux में पेश किया गया है. यहां हमने 2022 Tata Tiago EV के अलग-अलग वैरिएंट्स की खूबियों के बारे में सिलसिलेवार तरीके से बताया है. आइए जानते हैं कि इनमें कौन-कौन से फीचर्स मिलते हैं.
Tata Tiago EV XE
Tata Tiago EV XE कार का बेस वेरिएंट है और इसकी कीमत 8.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. Tiago का XE वैरिएंट 19.2kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है. इसमें फैब्रिक सीट अपहोल्स्ट्री, लाइट ग्रे और ब्लैक इंटीरियर थीम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टायर प्रेसर मॉनिटरिंग सिस्टम, ईबीडी के साथ एबीएस, रिवर्स पार्किंग सेंसर और 45 कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए हैं.
Tata Tiago EV XT
Tata Tiago EV XT वैरिएंट 19.2 kWh बैटरी पैक या 24 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत क्रमशः 9.09 लाख रुपये और 9.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. Tiago EV के XT वैरिएंट में XE वैरिएंट के मुकाबले कई फीचर्स मिलते हैं. इसमें टर्न इंडिकेटर्स के साथ ORVM, पॉवर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और ऑटो-फोल्डिंग ORVM, चार स्पीकर के साथ 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, फॉलो-मी-होम हेडलैम्प्स और स्मार्टवॉच कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं.
Tata Tiago EV XZ+
Tata Tiago EV XZ+ वैरिएंट 24kWh बैटरी पैक के साथ आता है और इसमें दो चार्जिंग विकल्प मिलते हैं. इसके 3.3kW चार्जर की कीमत 10.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम और 7.2kW AC फास्ट चार्जर की कीमत 11.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम है. Tata Tiago EV XZ+ वैरिएंट में कई बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, जिसमें एलईडी डीआरएल और प्रोजेक्टर हेडलैंप, नीले बेज़ल के साथ फॉग लैंप, वॉशर के साथ रियर वाइपर, क्रूज कंट्रोल, रेन-सेंसिंग वाइपर, ऑटो हेडलैम्प्स, कूल्ड ग्लोवबॉक्स, हाइट-एडजस्टेबल ड्राइवर सीट और रिवर्स पार्किंग कैमरा शामिल हैं.
Tata Tiago EV XZ+ Tech Lux
Tata Tiago EV ZX+ Tech Lux ट्रिम रेंज-टॉपिंग मॉडल है और XZ+ ट्रिम के समान, 24 kWh बैटरी पैक में दो चार्जिंग विकल्पों के साथ आता है. 3.3kW चार्जर ट्रिम की कीमत 11.29 लाख रुपये एक्स-शोरूम है, जबकि 7.2kW चार्जर वर्जन की कीमत 11.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम है.
Tata Tiago EV XZ+ Tech Lux में XZ+ ट्रिम में दिए गए फीचर्स के अतिरिक्त भी कई फीचर्स मिलेंगे, जिसमें ब्लैक रूफ, लेदर से लिपटे फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, पुश स्टार्ट बटन और इलेक्ट्रिक टेलगेट रिलीज जैसे फीचर्स शामिल हैं.
(Article: Rajkamal Narayanan)