/financial-express-hindi/media/post_banners/6GHjbCu3rGpqPiTToMA8.webp)
Tata Tiago EV’s features: कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) देश में अपनी सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने की तैयारी में है. नई Tata Tiago EV 28 सितंबर, 2022 को भारत में अपनी ग्लोबल डेब्यू करेगी. आधिकारिक तौर पर पेश करने से पहले, कंपनी ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस इलेक्ट्रिक हैचबैक के कुछ प्रमुख फीचर्स की जानकारी दी है. आइए जानते हैं कि इस कार को किन खूबियों के साथ पेश किया जाएगा.
Tata Tiago EV: मिलेंगे बेहतरीन फीचर्स
Slow down to add miles.
— TATA.ev (@Tataev) September 18, 2022
Tiago.ev
Register Interest: https://t.co/9ut81FVKDx
#Tiagoev#EvolveToElectricpic.twitter.com/kePqNtHJFV
नई टाटा टियागो ईवी में मल्टी-मोड रीजनरेटिव ब्रेकिंग मिलेगी जो ड्राइविंग के दौरान इलेक्ट्रिक कार की बैटरी को रिचार्ज करने में मदद करती है. इसमें क्रूज़ कंट्रोल, प्रीमियम लेदरेट सीट्स और एक स्पोर्ट्स मोड भी मिलेगा. फीचर्स की बात करें तो Tiago EV में Apple CarPlay, Android Auto और iRA कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 7.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने की उम्मीद है.
Tata Tiago EV: इंजन समेत अन्य खूबियां
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो टाटा मोटर्स ने अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है. इसमें वही पावरट्रेन दिए जा सकते हैं, जो Tigor EV में है. Tigor EV को पिछले साल भारत में PV सेगमेंट के लिए लॉन्च किया गया था. इसमें टाटा की एडवांस ज़िपट्रॉन टेक्नोलॉजी है जो एक परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर का उपयोग करती है. यह पावरट्रेन 74 बीएचपी और 170 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. दावा है कि यह कार 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है.
2022 Mahindra XUV700 के एक बार फिर बढ़े दाम, चेक करें नई और पुरानी कीमतों में अब कितना है अंतर
Tata Tiago EV: बैटरी और रेंज
/financial-express-hindi/media/post_attachments/OMOHuOdH2mygDP14IX9b.webp)
इसके अलावा, इसमें 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. सिंगल चार्ज में यह कार 302 किमी की ARAI-सर्टिफाइड दूरी तय कर सकती है. आने वाली नई टाटा Tiago ईवी में समान पावरट्रेन मिलने मिलने की उम्मीद है. बता दें कि Tigor EV को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी. आगामी टाटा टियागो ईवी की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होने की उम्मीद है. इस तरह यह भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार बन जाएगी.
(Article: Shakti Nath Jha)