/financial-express-hindi/media/post_banners/spkhVPHlgKhQuCLXs86q.webp)
Tata Motors ने हाल ही में घोषणा की थी कि भारतीय बाजार के लिए कंपनी की अगली इलेक्ट्रिक पेशकश Tiago EV होगी.
Tata Tiago EV: कार बनाने वाली दिग्गज कंपनी Tata Motors ने हाल ही में घोषणा की थी कि भारतीय बाजार के लिए कंपनी की अगली इलेक्ट्रिक पेशकश Tiago EV होगी. अब इस घरेलू वाहन निर्माता कंपनी ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि की है कि नई Tata Tiago EV 28 सितंबर, 2022 को भारत में अपनी ग्लोबल डेब्यू करेगी. उम्मीद है कि लॉन्च होने के बाद यह इलेक्ट्रिक कार देश में बिक्री के लिए उपलब्ध सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी.
नहीं हुआ है स्पेसिफिकेशन का खुलासा
/financial-express-hindi/media/post_attachments/6FFpf6yzQkJghoNlj3xs.webp)
Tata Tiago EV भारत की पहली इलेक्ट्रिक हैचबैक होगी और कंपनी के पोर्टफोलियो में Tigor EV से नीचे होगी. हालांकि, टाटा मोटर्स ने अभी तक प्रोडक्ट के बारे में स्पेसिफिकेशन या अन्य जानकारियों का खुलासा नहीं किया है. टियागो ईवी के अपने इलेक्ट्रिफाइड सेडान सिबलिंग के साथ अंडरपिनिंग और मैकेनिकल साझा करने की संभावना है. Tigor EV को पिछले साल भारत में PV सेगमेंट के लिए लॉन्च किया गया था.
इंजन और संभावित कीमत
स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो Tigor EV में Tata की एडवांस्ड Ziptron टेक्नोलॉजी है जो परमानेंट मैग्नेट सिंक्रोनस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करती है. यह पावरट्रेन 74 बीएचपी, 170 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करता है. दावा है कि यह कार 5.7 सेकंड में 0 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. इसके अलावा, इसमें 26 kWh लिथियम-आयन बैटरी पैक मिलता है. सिंगल चार्ज में यह कार 302 किमी की ARAI-सर्टिफाइड दूरी तय कर सकती है. आने वाली नई टाटा Tiago ईवी में समान पावरट्रेन मिलने मिलने की उम्मीद है.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/WTM28CCepT0WPFc2usyb.webp)
ध्यान देने वाली बात यह है कि Tigor EV को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 4-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है और Tiago EV के भी काफी सेफ होने की उम्मीद है. कीमत की बात करें तो टाटा टियागो ईवी की कीमत 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के आसपास होने की उम्मीद है. इस तरह, यह भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार हो सकती है.
(Article: Shakti Nath Jha)