scorecardresearch

Tesla ने 2020 में की 4.99 लाख इलेक्ट्रिक कारों की डिलीवरी, बिक्री में 36% का इजाफा

हालांकि Tesla पांच लाख वाहनों की डिलीवरी के वार्षिक लक्ष्य से केवल 500 यूनिट पीछे रह गयी.

हालांकि Tesla पांच लाख वाहनों की डिलीवरी के वार्षिक लक्ष्य से केवल 500 यूनिट पीछे रह गयी.

author-image
FE Online
एडिट
New Update
Tesla annual sales up 36 pc in 2020, tesla delivers over 4.99 lakh electric cars in 2020

Image: Reuters

इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) की वार्षिक बिक्री में 2020 में 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. कंपनी ने 2020 में 499,500 वाहनों की डिलीवरी की, हालांकि कंपनी पांच लाख वाहनों की डिलीवरी के वार्षिक लक्ष्य से केवल 500 यूनिट पीछे रह गयी. इनमें अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 180,570 स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और सेडान की डिलीवरी शामिल है.

टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप शुरू होने से पहले 2020 में पांच लाख वाहनों की डिलीवरी का लक्ष्य रखा था. गर्मियों के दौरान कई सप्ताह तक अपने एकमात्र अमेरिकी असेंबली संयंत्र के बंद रहने के बाद भी टेस्ला इस लक्ष्य पर टिकी रही. हालांकि कंपनी इस लक्ष्य को नहीं पा सकी.

पहले नौ महीनों में 3.18 लाख वाहनों की डिलीवरी

Advertisment

टेस्ला के मुताबिक, साल 2020 के पहले नौ महीनों के दौरान उसने दुनिया भर में 3,18,000 से अधिक वाहनों की डिलीवरी की. इनमें तीसरी तिमाही में 1,39,300 वाहनों की रिकॉर्ड डिलीवरी शामिल है. कंपनी को साल भर में पांच लाख वाहनों की डिलीवरी का लक्ष्य पाने के लिये चौथी तिमाही में 1,81,650 वाहनों की डिलीवरी करने की जरूरत थी. मस्क ने दिसंबर में कर्मचारियों को एक ईमेल भेज उनसे बची तिमाही में यथासंभव उत्पादन बढ़ाने की अपील की थी.

उन्होंने कहा था कि कंपनी के कारखाने में जो कुछ भी बनता है, उसकी काफी मांग है. हालांकि बाद में कंपनी ने कैलिफोर्निया के फ्रेमाउंट में स्थित संयंत्र के कर्मचारियों से कहा कि 24 दिसंबर से 11 जनवरी के दौरान मॉडल एस और एक्स का उत्पादन बंद रहेगा. इससे पता चलता है कि कंपनी को ज्यादा मांग मॉडल 3 की छोटी कारों और मॉडल वाई के छोटे एसयूवी के लिये मिली.

कार कंपनियों ने पकड़ी रफ्तार! Maruti की बिक्री 20% बढ़ी, Tata Motors, Toyota की सेल्स में भी डबल डिजिट ग्रोथ

29 दिसंबर को दिया था एक ऑफर

मस्क ने मंगलवार को एक ट्वीट कर बिक्री को तेज करने का भी प्रयास किया. उन्होंने कहा कि साल के अंतिम तीन दिन के दौरान जिन्हें टेस्ला के वाहनों की डिलीवरी मिलेगी, उन्हें कंपनी का फुली ऑटोमेशन फीचर तीन महीने के लिये मुफ्त में मिलेगा. उल्लेखनीय है कि कंपनी के ऑटोमेशन विकल्प की कीमत 10 हजार डॉलर है. अभी कंपनी चुनिंदा ग्राहकों को ही ऑटोमेशन वाला सॉफ्टवेयर मुहैया करा रही है.

Elon Musk Tesla