/financial-express-hindi/media/post_banners/kB1O2QANdXQY3tfTZXCm.jpg)
Image: Reuters
इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनी टेस्ला (Tesla) की वार्षिक बिक्री में 2020 में 36 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. कंपनी ने 2020 में 499,500 वाहनों की डिलीवरी की, हालांकि कंपनी पांच लाख वाहनों की डिलीवरी के वार्षिक लक्ष्य से केवल 500 यूनिट पीछे रह गयी. इनमें अक्टूबर से दिसंबर के दौरान 180,570 स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) और सेडान की डिलीवरी शामिल है.
टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एलन मस्क ने कोरोना वायरस महामारी का प्रकोप शुरू होने से पहले 2020 में पांच लाख वाहनों की डिलीवरी का लक्ष्य रखा था. गर्मियों के दौरान कई सप्ताह तक अपने एकमात्र अमेरिकी असेंबली संयंत्र के बंद रहने के बाद भी टेस्ला इस लक्ष्य पर टिकी रही. हालांकि कंपनी इस लक्ष्य को नहीं पा सकी.
पहले नौ महीनों में 3.18 लाख वाहनों की डिलीवरी
टेस्ला के मुताबिक, साल 2020 के पहले नौ महीनों के दौरान उसने दुनिया भर में 3,18,000 से अधिक वाहनों की डिलीवरी की. इनमें तीसरी तिमाही में 1,39,300 वाहनों की रिकॉर्ड डिलीवरी शामिल है. कंपनी को साल भर में पांच लाख वाहनों की डिलीवरी का लक्ष्य पाने के लिये चौथी तिमाही में 1,81,650 वाहनों की डिलीवरी करने की जरूरत थी. मस्क ने दिसंबर में कर्मचारियों को एक ईमेल भेज उनसे बची तिमाही में यथासंभव उत्पादन बढ़ाने की अपील की थी.
उन्होंने कहा था कि कंपनी के कारखाने में जो कुछ भी बनता है, उसकी काफी मांग है. हालांकि बाद में कंपनी ने कैलिफोर्निया के फ्रेमाउंट में स्थित संयंत्र के कर्मचारियों से कहा कि 24 दिसंबर से 11 जनवरी के दौरान मॉडल एस और एक्स का उत्पादन बंद रहेगा. इससे पता चलता है कि कंपनी को ज्यादा मांग मॉडल 3 की छोटी कारों और मॉडल वाई के छोटे एसयूवी के लिये मिली.
29 दिसंबर को दिया था एक ऑफर
मस्क ने मंगलवार को एक ट्वीट कर बिक्री को तेज करने का भी प्रयास किया. उन्होंने कहा कि साल के अंतिम तीन दिन के दौरान जिन्हें टेस्ला के वाहनों की डिलीवरी मिलेगी, उन्हें कंपनी का फुली ऑटोमेशन फीचर तीन महीने के लिये मुफ्त में मिलेगा. उल्लेखनीय है कि कंपनी के ऑटोमेशन विकल्प की कीमत 10 हजार डॉलर है. अभी कंपनी चुनिंदा ग्राहकों को ही ऑटोमेशन वाला सॉफ्टवेयर मुहैया करा रही है.