scorecardresearch

Tesla: एलन मस्क छोड़ेंगे टेस्ला सीईओ का पद? जाने क्या है उनका जवाब

Will Elon Musk leave the post of Tesla CEO: एलन मस्क ने मंगलवार को इन अटकलों को खारिज कर दिया.

Will Elon Musk leave the post of Tesla CEO: एलन मस्क ने मंगलवार को इन अटकलों को खारिज कर दिया.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
elon musk

Will Elon Musk leave the post of Tesla CEO: मस्क ने इस बात की जानकारी शेयरधारकों की सालाना बैठक में दी. ((Photo source: Reuters)

Will Elon Musk leave the post of Tesla CEO: ट्विटर के सीईओ एलन मस्क अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. रोजाना उनके बारे में कोई न कोई खबर सामने आती रहती है. पिछले कई दिनों से अटकलें लगाई जा रही थी कि एलन मस्क टेस्ला सीईओ का पद छोड़ सकते हैं. हालांकि एलन मस्क ने मंगलवार को इन अटकलों को खारिज कर दिया. मस्क ने इस बात की जानकारी शेयरधारकों की सालाना बैठक में दी. 

एलन मस्क ने क्या कहा? 

कंपनी के शेयरधारकों की सालाना बैठक में उन्होंने टेस्ला सीईओ पद छोड़ने की अटकलों को नकारा है. एक शेयरधारक द्वारा यह सवाल पूछे जाने पर मस्क ने कहा कि वह टेस्ला के प्रमुख का पद नहीं छोड़ रहे हैं. मीटिंग में इसके बाद इसको लेकर कोई चर्चा नहीं हुई. टेस्ला के कई बड़े इन्वेस्टर्स को चिंता थी कि ट्विटर चलाने के चक्कर में एलन मस्क कंपनी पर कम ध्यान दे रहे हैं. गौरतलब है कि मस्क ने खुद एक टेस्ला सीईओ पद छोड़ने की अफवाहों को बल दिया था.

Advertisment

Apple Update: ऐपल ने लॉन्च किए कई नए फीचर, 15 मिनट में आपकी आवाज निकालेगा iPhone, दिव्यांगों को होगा फायदा

टेस्ला शुरू करेगी विज्ञापन 

एलन मस्क ने मीटिंग में आगे कहा कि इलेक्ट्रिक कार और सोलर पैनल कंपनी अब कुछ विज्ञापन करना शुरू करेगी. एक अन्य शेयरधारक ने यह सुझाव दिया कि टेस्ला को अब कुछ विज्ञापन करना चाहिए. इसपर मस्क ने कहा कि वह इसके लिए तैयार हैं. उल्लेखनीय है कि टेस्ला अपने प्रतिद्वंद्वियों की तरह विज्ञापन के लिए भुगतान करने से बचती है. इसकी वजह यह है कि मस्क कंपनी का प्रचार मुफ्त में कर पाने में सक्षम हैं. ट्विटर उनके फालोअर्स की संख्या 14 करोड़ है. पिछले साल उन्होंने ट्विटर का 44 अरब डॉलर के सौदे में अधिग्रहण किया था.

Elon Musk Twitter Tesla