scorecardresearch

दिवाली पर घर लाइए पसंदीदा कार: 2.50 लाख तक सस्ती मिल रही है होंडा Amaze, City और Civic जैसी सेडान

होंडा (Honda) की कारों पर नवंबर माह में ‘द ग्रेट होंडा फे​स्ट’ चल रहा है.

होंडा (Honda) की कारों पर नवंबर माह में ‘द ग्रेट होंडा फे​स्ट’ चल रहा है.

author-image
Ritika Singh
एडिट
New Update
The Great Honda Fest, upto 2.50 lakh rupee discount on honda cars, amaze, city, civic, jazz, WR-V, honda cars festive offer, honda cars november offer

The Great Honda Fest: होंडा (Honda) की कारों पर नवंबर माह में 'द ग्रेट होंडा फे​स्ट' चल रहा है. दिवाली के मौके पर इस फेस्ट का फायदा उठाते हुए आकर्षक ऑफर्स के साथ होंडा की अमेज, अमेज स्पेशल एडिशन, WR-V, नई Jazz, 5th जनरेशन सिटी और सिविक सेडान को 2.50 लाख रुपये तक सस्ते में खरीदा जा सकता है. सबसे अधिक फायदा होंडा सिविक पर है. ऑफर का फायदा 30 नवंबर 2020 तक लिया जा सकता है.

होंडा कारों पर मिल रहे फायदों में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस, फ्री एक्सटेंडेड वॉरंटी शामिल हैं. होंडा अपने मौजूदा कस्टमर्स को अतिरिक्त फायदे भी दे रही है. इनमें 6000 रुपये का लॉयल्टी बेनिफिट और 10000 रुपये का एक्सचेंज बेनिफिट शामिल है. आइए जानते हैं ऑफर की डिटेल…

Amaze

Advertisment

होंडा अमेज पर 47000 रुपये तक के ऑफर हैं. होंडा अमेज पेट्रोल के सभी ग्रेड्स पर 12000 रुपये की एक्सटेंडेड वॉरंटी (चौथे व पांचवें साल), 20000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट और पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 15000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिल रही है. होंडा अमेजन डीजल के सभी ग्रेड्स पर भी यही एक्सटेंडेड वॉरंटी व एक्सचेंज डिस्काउंट लागू है, हालांकि कैश डिस्काउंट 10000 रुपये तक ही है. होंडा अमेज की मौजूदा एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 6.17 लाख रुपये से शुरू है.

Amaze स्पेशल एडिशन

कंपनी ने फेस्टिव सीजन में अमेज का स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है. इसकी एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 7 लाख रुपये से शुरू है. होंडा अमेज स्पेशल एडिशन पर 15000 रुपये तक के आॅफर हैं. अगर आप पुरानी कार एक्सचेंज किए बिना अमेज के पेट्रोल व डीजल SMT और SCVT स्पेशल एडिशंस वेरिएंट में से चुनाव करते हैं तो 7000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट लागू है. अगर पुरानी कार एक्सचेंज कर नई अमेज स्पेशल एडिशन को खरीद जाता है तो 15000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.

5th जनरेशन City

इस कार के सभी ग्रेड्स पर केवल एक्सचेंज बोनस की पेशकश है, जो कि 30000 रुपये है. नई होंडा सिटी की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 10,89,900 रुपये से शुरू है.

नई Jazz

होंडा की नई जैज के पेट्रोल वेरिएंट के सभी ग्रेड्स पर 40000 रुपये तक के ऑफर दिए जा रहे हैं. इसमें 25000 रुपये तक की नकद छूट और 15000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है. नई होंडा जैज की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 7,49,900 रुपये से शुरू है.

फेस्टिव सीजन में Honda लाई Amaze और WR-V के एक्सक्लूसिव एडिशन, कीमत 7.96 लाख रु से शुरू; ये है खासियत

WR-V

होंडा WR-V के पेट्रोल/डीजल वेरिंएट के सभी ग्रेड्स पर 25000 रुपये तक की नकद छूट की पेशकश की जा रही है. साथ ही पुरानी कार एक्सचेंज करने पर 15000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है. इस तरह नई WR-V पर नवंबर में 40000 रुपये तक के फायदे लिए जा सकते हैं. WR-V की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 849900 रुपये से शुरू है.

Civic

होंडा सिविक की एक्स शोरूम दिल्ली कीमत 17,93,900 रुपये से शुरू है. सिविक पर नवंबर माह में 2.50 लाख रुपये तक के ऑफर हैं. सिविक पेट्रोल के सभी वेरिएंट्स पर 1 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं सभी डीजल वेरिएंट्स पर 2.50 लाख रुपये तक की नकद छूट की पेशकश की जा रही है.

(नोट: अलग-अलग वेरिएंट, ग्रेड पर ऑफर्स में अलग-अलग जगहों के आधार पर अंतर हो सकता है. चुनिंदा कॉरपोरेट्स के लिए सभी मॉडल्स पर अतिरिक्त ऑफर्स हैं. ऑफर्स के बारे में अधिक जानकारी निकटतम होंडा डीलरशिप से ली जा सकती है.)

Honda Cars India