scorecardresearch

Top 10 selling cars in October 2022: ये हैं अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली कारें, Maruti Suzuki का दबदबा बरकरार

अक्टूबर की टॉप 10 सेलिंग कार में से 7 कारें Maruti Suzuki की हैं, जो ऑटो सेक्टर में इसके दबदबे का दिखाने के लिए काफी है.

अक्टूबर की टॉप 10 सेलिंग कार में से 7 कारें Maruti Suzuki की हैं, जो ऑटो सेक्टर में इसके दबदबे का दिखाने के लिए काफी है.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Top 10, selling cars, October 2022, best selling, cars, October, Maruti Suzuki,

SIAM की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक अक्टूबर के महीने में कुल 2,91,113 पैसेंजर व्हीकल की बिक्री की हुई है, जो पिछले साल की इस अवधि से 29 फीसदी ज्यादा है.

Top 10 selling cars in October 2022: ऑटो सेक्टर के लिए अक्टूबर का महीना सेल्स के लिहाज से बहुत ही शानदार रहा. फेस्टिव सीजन के चलते लोगों ने जमकर वाहनों की खरीदारी की है. आज हम आपको अक्टूबर में सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. मारुति सुजुकी इस लिस्ट में अपना दबदबा बरकरार रखने में कामयाब रही है. इन टॉप 10 कारों में से 7 कारें मारुति सुजुकी की हैं. द सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग (SIAM) ने अक्टूबर सेल को लेकर अपने आंकड़े जारी कर दिये हैं. SIAM की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक अक्टूबर के महीने में कुल 2,91,113 पैसेंजर व्हीकल की बिक्री की हुई है, जो पिछले साल की इस अवधि से 29 फीसदी ज्यादा है. 

अक्टूबर में सेल हुई कारों की डिटेल्स

रैंकनिर्माता कंपनीमॉडलअक्टूबर 22अक्टूबर 21सालाना इजाफा
1मारुति सुजुकीऑल्टो 21,26017,38922%
2मारुति सुजुकीवैगन आर17,94512,33545%
3मारुति सुजुकीस्विफ्ट17,2319,18088%
4मारुति सुजुकीबैलेनो17,14915,57310%
5टाटानेक्सन13,76710,09636%
6मारुति सुजुकीडिज़ायर12,3218,07753%
7हुंडाईक्रेटा11,8806,45584%
8टाटापंच10,9828,45330%
9मारुति सुजुकीअर्टिगा10,49412,923-19%
10मारुति सुजुकीविटारा ब्रेज़ा9,9418,03224%

Maruti Suzuki Alto

Advertisment

मारुति सुजुकी ऑल्टो देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. अक्टूबर में मारुति सुजुकी ने 21,260 ऑल्टो कार की सेल की, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 22 फीसदी ज्यादा है. अक्टूबर 2021 में 17,389 ऑल्टो कार की बिक्री दर्ज की गई थी. 

कांग्रेस मेनिफेस्टो में 10 लाख नौकरियों और 20 हज़ार रु स्कॉलरशिप का वादा, 300 यूनिट मुफ्त बिजली का भी एलान

Maruti Suzuki WagonR

इस लिस्ट में दूसरे नंबर है मारुति सुजुकी WagonR. इस टॉलबॉय हैचबैक को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. अक्टूबर में मारुति सुजुकी ने 17,945 WagonR की सेल की थी, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 45 फीसदी ज्यादा है. अक्टूबर 2021 में 12,335 WagonR कारों की सेल रिकॉर्ड की गई थी.

Maruti Suzuki Swift

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर मारुति सुजुकी स्विफ्ट कार है. पिछले महीने मारुति सुजुकी ने 17,231 स्विफ्ट कारों की सेल की थी, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 88 फीसदी ज्यादा है. अक्टूबर 2021 में कंपनी ने इस मॉडल की 9,180 कारों की बिक्री की थी.

Maruti Suzuki Baleno

मारुति सुजुकी की Baleno इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. अक्टूबर में इस प्रीमियम हैचबैक की 17,149 कारों की बिक्री दर्ज की गई, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 10 फीसदी ज्यादा है. अक्टूबर 2021 में मारुति सुजुकी ने 15,573 Baleno कार की सेल की थी.

गुजरात में बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, अब तक 166 उम्मीदवार घोषित, 16 का एलान अब भी बाकी

Tata Nexon

Tata Nexon इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है. अक्टूबर के महीने में इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की कुल 13,767 कारों की सेल हुई, जो पिछले साल के मुकाबले 36 फीसदी ज्यादा है. अक्टूबर 2021 में Tata Nexon की 10,096 कारों की बिकी हुई थी. 

Maruti Suzuki Dzire 

Maruti Suzuki Dzire इस लिस्ट में 6वें नंबर पर है. अक्टूबर के महीने में मारुति सुजुकी डिज़ायर की 12,321 कारों की सेल हुई थी, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 53 फीसदी ज्यादा है. अक्टूबर 2021 में कंपनी ने 8,077 डिजायर कार की बिक्री की थी. 

Hyundai Creta

Hyundai क्रेटा इस लिस्ट में 7वें नंबर पर है. अक्टूबर में कंपनी ने इस मॉडल की करीब 11,880 कारों की सेल की है, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 84 फीसदी ज्यादा है. अक्टूबर 2021 में 6,455 Hyundai Creta की सेल रिकॉर्ड की गई. 

Tata Punch

Tata Punch इस लिस्ट में 8वें नंबर पर है. अक्टूबर के महीने में इस मॉडल की कुल 10,982 कारों की सेल हुई, जो पिछले साल के मुकाबले 30 फीसदी ज्यादा है. अक्टूबर 2021 में Tata Punch की 8,453 कारों की बिक्री दर्ज की गई.

Maruti Suzuki Ertiga

सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की यह एक और कार है. इस लिस्ट में Maruti Suzuki Ertiga 9वें नंबर पर है. अक्टूबर में मारुति सुजूकी ने इस मॉडल की 10,494 कारों की सेल की थी, जो पिछले साल की इस अवधि के मुकाबले 19 फीसदी कम है. अक्टूबर 2021 में Maruti Suzuki Ertiga की 12,923 कारों की सेल हुई थी.

Maruti Suzuki Vitara Brezza

इस लिस्ट में Vitara Brezza मारुति सुजूकी की एक और कार है. कंपनी ने अक्टूबर में इस मॉडल की 9,941 कारों की बिक्री की थी, जो पिछले साल के मुकाबले 24 फीसदी ज्यादा है. अक्टूबर 2021 में कंपनी ने इस मॉडल की 8,032 कारों की सेल की थी. 

(Article  by Arushi Rawat)

Auto Sales Auto Industry Car Sales