scorecardresearch

कोरोना लॉक डाउन में ऐसे रखें अपने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर का ख्याल, ये टिप्स आएंगे काम

लॉकडाउन में इलेक्ट्रिक टूव्हीलर की देखभाल के लिए कुछ एडिशनल टिप्स याद रखने चाहिए.

लॉकडाउन में इलेक्ट्रिक टूव्हीलर की देखभाल के लिए कुछ एडिशनल टिप्स याद रखने चाहिए.

author-image
FE Online
New Update
Tips to maintain your electric two-wheeler’s health during Covid-19 lockdown, how to maintain electric two wheeler's health during coronavirus lockdown

Tips to maintain your electric two-wheeler’s health during Covid-19 lockdown, how to maintain electric two wheeler's health during coronavirus lockdown

कोरोना लॉकडाउन के चलते इस वक्त पूरे देश में कामकाज बंद है. लोग घर से बाहर नहीं जा सकते. लिहाजा उनके व्हीकल भी खड़े हैं. फिर चाहे वह 4 व्हीलर हो या टूव्हीलर या इलेक्ट्रिक टूव्हीलर. वैसे तो इलेक्ट्रिक टूव्हीलर, रेगुलर टूव्हीलर के मुकाबले कम मेंटिनेंस मांगता है लेकिन इस लॉकडाउन में इलेक्ट्रिक टूव्हीलर की देखभाल के लिए कुछ एडिशनल टिप्स याद रखने चाहिए. इसके लिए ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी होगी. आइए जानते हैं कैसे आप अपनी इलेक्ट्रिक बाइक या स्कूटर की देखभाल कर सकते हैं...

बैटरी हो डिसकनेक्ट

Advertisment

चूंकि आपका व्हीकल लंबे वक्त के लिए पार्क है, इसलिए जरूरी हो जाता है कि इसकी बैटरी डिस्चार्ज न हो. अगर इलेक्ट्रिक टूव्हीलर स्वैपेबल या रिमूवेबल बैटरी वाला है तो व्हीकल की बैटरी के कनेक्शन हटाकर इसे डिसकनेक्ट कर दें.

शटडाउन मोड का करें इस्तेमाल

कई इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर शटडाउन मोड के साथ आते हैं. इस मोड से व्हीकल पूरी तरह स्विच ऑफ हो जाता है. उदहारण के तौर पर Ather 450 इलेक्ट्रिक स्कूटर में शटडाउन मोड है. इसे बेहतर बैटरी मैनेजमेंट के लिए डिजाइन किया गया है. इस मोड का इस्तेमाल लंबे वक्त तक व्हीकल के पार्क रहने के दौरान करना चाहिए.

कोरोना लॉक डाउन: 21 दिन के लिए पार्क हैं कार/बाइक, ये टिप्स करेंगे देखभाल

हर 3-4 दिन पर करें चार्ज

बैटरी को ​पूरी तरह डिस्चार्ज होने से बचाने के लिए इलेक्ट्रिक टूव्हीलर को हर तीसरे या चौथे दिन चार्ज करना चाहिए, फिर भले ही आप व्हीकल को इस्तेमाल न कर रहे हों. इलेक्ट्रिक टूव्हीलर के पार्क रहने पर भी इसकी बैटरी डिस्चार्ज होती रहती है.

सु​रक्षित पार्किंग जरूरी

सबसे पहले यह सुनिश्चित करें कि आपका व्हीकल सुरक्षित तरीके से पार्क हो. यह जहां खड़ा है, वहां ऊपर एक कवर जैसे टिन शेड या छत हो. अगर ऐसा नहीं है तो गाड़ी पर व्हीकल कवर जरूर लगा हो. इससे व्हीकल को सीधे धूप, धूल और गंदगी से बचाया जा सकेगा. सुरक्षित पार्किंग केवल इलेक्ट्रिक व्हीकल नहीं बल्कि हर तरह के व्हीकल के जरूरी है.