scorecardresearch

Best Selling Cars in September 2023: सितंबर में सबसे अधिक बिकीं मारुति बलेनो, टॉप 10 लिस्ट में वैगनआर, नेक्सॉन, ब्रेजा समेत ये कारें शामिल

Top Cars Sales in September: पिछले महीने सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में टॉप पर मारुति बलेनो, उसके बाद वैगनआर, टाटा नेक्सॉन, ब्रेजा, स्विफ्ट, डिजायर शामिल रहीं.

Top Cars Sales in September: पिछले महीने सबसे अधिक बिकने वाली टॉप 10 कारों की लिस्ट में टॉप पर मारुति बलेनो, उसके बाद वैगनआर, टाटा नेक्सॉन, ब्रेजा, स्विफ्ट, डिजायर शामिल रहीं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
top cars sold in India in September

Top Cars Sold in India in September: पिछले महीने सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

Top Cars Sales in September: सितंबर महीना कार बनाने वाली कंपनियों के लिए बेहतर रहा. इस दौरान ज्यादातर कंपनियों ने अपने वाहनों की बिक्री में वृद्दि दर्ज की. सितंबर में भारतीय बाजार में कई दोपहिया वाहन और कार लॉन्च हुईं. फेस्टिव सीजन में आमतौर पर बाजार की रौनक बढ़ जाती है. इस बार यह सीजन 14 अक्टूबर से शुरू हो रही है.

सितंबर में मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और हुंडई की गाड़ियों का दबदबा रहा. दस टॉप सेलिंग कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की करीब 6 गाड़ियों ने जगह बनाई. इस लिस्ट में 2- 2 कारों टाटा औ हुंडई की रहीं. पिछले साल के मुकाबले इस साल सितंबर में कुछ मॉडल्स की बिक्री में गिरावट तो कुछ कारों सेल्स में बेहतर वृद्धि दर्ज की गई है. पिछले महीने सबसे अधिक बिकने वाली कारों की लिस्ट यहां देख सकते हैं.

सितंबर में किस कंपनी की कौन सी कार सबसे अधिक बिकीं

Advertisment
ब्रांडमॉडलसितंबर 23 में बिक्रीसितंबर 22 में बिक्रीएन्युअल ग्रोथ
मारुतिबलेनो18,41719,369-5%
मारुतिवैगनआर16,25020,078-19%
टाटानेक्सॉन15,32514,5186%
मारुतिब्रेजा15,00115,445-3%
मारुतिस्विफ्ट14,70311,98823%
मारुतिडिजायर13,880960145%
मारुतिअर्टिगा13,528929945%
टाटापंच13,03612,2516%
हुंडईक्रेटा12,71712,866-1%
हुंडईवेन्यू12,20411,03311%

मारुति बलेनो (Maruti Suzuki Baleno)

Maruti Baleno
Maruti Suzuki Baleno

सितंबर में भी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने भारतीय कार में अपनी बादशाहत बरकरार रखी और सबसे अधिक बलेनो बेचकर टॉप पर कायम रही. इस दौरान कंपनी ने 18,417 मारुति बलेनो बेची. पिछले साल इसी अवधि में मारुति ने 19,369 बलेनो बेची थीं. सालाना आधार पर बिक्क्री में 5% की गिरावट आई.

Maruti Suzuki Hyundai Motor India Tata Motors