scorecardresearch

Top 10 best selling SUVs June 2022: Tata Nexon का दबदबा बरकरार, ये रहीं जून में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV

यहां हमने जून 2022 में 10 सबसे अधिक बिकने वाले यूटिलिटी व्हीकल्स (UVs) के बारे में बताया है, जिनमें SUV और MUV शामिल हैं.

यहां हमने जून 2022 में 10 सबसे अधिक बिकने वाले यूटिलिटी व्हीकल्स (UVs) के बारे में बताया है, जिनमें SUV और MUV शामिल हैं.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Top 10 best selling SUVs June 2022

भारतीय बाजार में एसयूवी की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है.

Top 10 best-selling SUVs in June 2022: भारतीय बाजार में एसयूवी की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है. इसके साथ ही, इसकी बिक्री भी लगातार बढ़ रही है. इसके चलते यह कार बनाने वाली कंपनियों के लिए सबसे आकर्षक कैटेगरी बन गई है. पिछले महीने जून की सेगमेंट-वाइज बिक्री रिपोर्ट अब आधिकारिक तौर पर सामने आ गई है. जून में भी हैचबैक की बिक्री का दबदबा जारी रहा. यहां हमने जून 2022 में टॉप 10 सबसे अधिक बिकने वाले यूटिलिटी व्हीकल्स (UVs) के बारे में बताया है, जिनमें SUV और MUV शामिल हैं.

Maruti Suzuki में Buy की सलाह, क्या बता रहे हैं चार्ट? चेक करें टारगेट प्राइस

जून में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV

Advertisment
मॉडलटाइपजून 2022जून 2021ग्रोथ (YoY)
टाटा नेक्सॉनSUV14,2958,03378%
Hyundai क्रेटा SUV 13,7909,94139%
मारुति सुजुकी ErtigaMUV 10,4239,9205%
टाटा पंचSUV 10,4140-
Hyundai वेन्यूSUV 10,3214,865112%
किया सेल्टॉसSUV 8,3888,5492%
किया कैरंस MUV 7,8950-
महिंद्रा बोलेरो SUV 7,8845,74437%
किया सोनेट SUV 7,4555,96325%
टोयोटा इनोवा क्रिस्टा MUV 6,7952,973129%

टाटा नेक्सॉन का दबदबा बरकरार

जून 2022 में 14,295 गाड़ियों की बिक्री के साथ टाटा नेक्सॉन ने भारत में बेस्ट सेलिंग एसयूवी का खिताब जीता है. नेक्सॉन ने जून 2021 में 8,033 गाड़ियां बेची थीं. इस तरह बिक्री में 78 फीसदी का उछाल देखने को मिला है. इसके बाद, दूसरे नंबर पर Hyundai की सबसे अधिक बिकने वाली कार Creta है, जिसकी पिछले महीने 13,790 गाड़ियां बिकी हैं. इसके अलावा, Maruti Suzuki Ertiga की पिछले महीने 10,423 कारें और हाल ही में लॉन्च हुई टाटा पंच की 10,414 कारें बिकी हैं.

Ola-Uber जैसे एग्रीगेटर्स के लिए अनिवार्य होगा इलेक्ट्रिक व्हीकल, दिल्ली सरकार करने जा रही है फैसला

इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर Hyundai Venue है. पिछले महीने इसकी 10,321 गाड़ियां बिकी हैं. इसके बाद लिस्ट में Kia की दो गाड़ियां Seltos और Carens है. पिछले महीने Seltos की  8,388 गाड़ियां और Carens की 7,895 गाड़ियां बिकी हैं. इसके बाद लिस्ट में आठवें नंबर पर Mahindra Bolero (7,884 यूनिट) नौवें नंबर पर Kia Sonet (7,455 यूनिट) और दसवें नंबर पर Toyota Innova Crysta (6,795 यूनिट) है. मई 2022 में हुंडई वेन्यू की 8,300 और किया सॉनेट की 7,899 गाड़ियां बिकी हैं. पिछले महीने 5,953 गाड़ियों की बिक्री के साथ किया सेल्टोस ने आठवां स्थान हासिल किया है.

(Rajkamal Narayanan)

Hyundai Motor India Kia India Tata Nexon