scorecardresearch

Best Mileage Bikes: एक लीटर फ्यूल में 72 किमी चलता है बजाज प्लेटिना, बेस्ट माइलेज बाइक्स की लिस्ट

Best Mileage Two-wheelers: आप ऐसी गाड़ी की तलाश में हैं जो कम फ्यूल में ज्यादा दूरी तय करे तो ये खबर आपके लिए है.

Best Mileage Two-wheelers: आप ऐसी गाड़ी की तलाश में हैं जो कम फ्यूल में ज्यादा दूरी तय करे तो ये खबर आपके लिए है.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
best-mileage-bikes

Best Mileage Motorcycles: बजाज प्लेटिना 100 एक लीटर पेट्रोल में 72 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

Top 10 Bikes with the Best Mileage in India: फ्यूल एफिशिएंट गाड़ियों का क्रेज मार्केट में हमेशा से रहा है. जो गाड़ी जितना ज्यादा माइलेज देती है वो कंज्यूमर्स को अपनी तरफ उतना ही ज्यादा खिंचती है. अपने रोजमर्रा के कामकाज के लिए देश में ज्यादातर लोग दोपहिया वाहनों का इस्तेमाल करते है. ऐसे में फ्यूल एफिशिएंट गाड़ियों के होने से जेब पर ज्यादा भार नहीं बैठता है. ये वाहन जिस फ्यूल से चलते हैं उसकी कीमत राजधानी दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में इन दिनों आसमान छू रहे हैं. दिल्ली में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत करीब 96.70 रुपये और मुंबई में लगभग 106.31 रुपये है. अगर आप भी ऐसी ही किसी गाड़ी की तलाश में हैं जो कम ईंधन में ज्यादा दूरी तय करे तो ये खबर आपके लिए है.

Best Mileage Bikes
ये सभी बाइक्स माइलेज देने के मामले में बेहतर हैं.

Bajaj Platina 100: 1 लीटर फ्यूल में 72 किमी माइलेज

Advertisment

देश में सबसे अधिक फ्यूल एफिशिएंट बाइक बजाज प्लेटिना 100 है, जो एक लीटर पेट्रोल में 72 किलोमीटर का माइलेज देने में सक्षम है. प्लेटिना 100 में ग्राफिक्स, अलॉय व्हील, एलईडी डीआरएल (डेटाइम रनिंग लाइट) और एक इलेक्ट्रिक स्टार्ट है. इसमें दिया गया इंजन 7.91 bhp का पावर जनरेट करता है और इसकी एक्स-शोरूम कीमत 65,994 रुपये है.

Cabinet Reshuffle: मोदी कैबिनेट में बड़ा बदलाव, किरेन रिजिजू का बदला विभाग, कौन बना नया कानून मंत्री?

TVS Sport: एक लीटर फ्यूल में 70 किमी का माइलेज

टीवीएस स्पोर्ट की एक्सशोरूम कीमत 63,900 है. इसमें 109cc का इंजन दिया गया है जो 8.18 bhp का पावर जनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि यह बाइक एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से 70 किलीमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है.

बेस्ट माइलेज वाली गाड़ियों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर बजाज प्लेटिना 110 है. कंपनी का दावा है कि यह भी टू-व्हीलर एक लीटर फ्यूल के इस्तेमाल से 70 किमी का माइलेज देने में सक्षम है. यह स्टाइलिश ग्राफिक्स वाले बाइक में 100cc इंजन दिया गया है. यह इंजन भी TVS Sport के समकक्ष या उससे अधिक पावर जनरेट करता है. प्लेटिना 110 की एक्स-शोरूम कीमत 68,358 रुपये से शुरू है.

(Article : Arushi Rawat)

Motorcycle Sales Bajaj Auto