/financial-express-hindi/media/post_banners/vynWqQS0NWaBQ8NDCcFO.jpg)
भारत में बनी Hyundai Verna की 5634 यूनिट विदेशी बाजारों के लिए जून 2023 में एक्सपोर्ट की गई. (फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)
Top Made in India Exported to Other Countries: कार बनाने वाली कंपनियों के लिए जून महीना बेहद खास रहा. फेडरेशन ऑफ व्हीकल एंड डीलर एसोसिएशन (FADA) के मुताबिक जून में घरेलु बाजार में यात्री वाहनों की कुल बिक्री (Retail Sales) में बढ़ोतरी दर्ज की गई. भारतीय बाजारों में ऑटो कंपनियों की हिस्सेदारी बढ़ रही है. साथ ही भारत बनी कारों की विदेशों में मांग बेहतर रही है. हाल ही में जारी सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) के नतीजे बताते हैं कि जून तिमाही में एक्सपोर्ट के मामले में मारुति सुजुकी इंडिया (MSI) की गाड़ियां टॉप पर रही. इसके बाद लिस्ट में हुंडई मोटर इंडिया और किआ इंडिया की कारें रहीं. भारत में तैयार की गई ऑटो कंपनियों के मॉडल और जून में एक्सपोर्ट किए गए गाड़ियों की संख्या का लिस्ट यहां देख सकते हैं. इस लिस्ट में एक्सपोर्ट के मामले में हुंडई वरना टॉप पर है.
Hyundai Verna
भारत में बनी गाड़ियों की विदेशी बाजार में काफी मांग हो रही है. जून महीने के आंकड़ों पर नजर डालें तो इस दौरान भारत से 5634 हुंडई वरना एक्सपोर्ट की गई थी. यह मिड साइज सेडान सेगमेंट की कार है. वरना सेडान दो इंजन विकल्प के साथ आती है. जिसमें पहला 1.5 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और दूसरा 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प शामिल है. फिलहाल भारतीय बाजार में हुंडई वरना की एक्स-शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये से 17.38 लाख रुपये के बीच है.
Also Read: 2023 Kia Seltos फेसलिफ्ट की कीमतों से उठा पर्दा, वेरिएंट के आधार पर चेक करें सभी SUV की प्राइस
Kia Sonet
इस लिस्ट में दूसरी कार किआ सोनेट है. जून में 5166 सोनेट कार एक्सपोर्ट की गई थी. यह कॉम्पैक्ट SUV बाजार में पेट्रोल और डीजल वर्जन में मिलाकर कुल 3 इंजन विकल्प के साथ आती है. इसमें से पहला 1.0 लीटर पेट्रोल, दूसरा 1.2 लीटर पेट्रोल और तीसरा 1.5 लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन है. भारतीय बाजार में इस कार की कीमत 7.79 लाख रुपये से लेकर 14.89 लाख रुपये के बीच है.
Hyundai Grand i10 Nios
एक्सपोर्ट के मामले में हुंडई की ग्रैंड i10 निओस इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है. जून में भारत में बनी 3515 ग्रैंड i10 निओस कारें विदेशों में एक्सपोर्ट किए गए. इसमें 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या AMT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ आती है. भारतीय बाजार में इस हैचबैक की कीमत 5.7 लाख से शुरू है.
Maruti Suzuki Swift
जून में मारुति सुजुकी के 3509 स्विफ्ट एक्सपोर्ट किए गए. इस हैचबैक में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. भारतीय बाजार में इसकी कीमत 5.92 लाख रुपये से शुरू है.
Maruti Suzuki Baleno
मारुति सुजुकी इंडिया ने पिछले महीने में विदेशों में 3159 बलेनो एक्सपोर्ट किए. यह मारुति सुजुकी की सबसे अधिक बिकने वाली कारों में से एक हैं. इसमें 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है. बलेनो के इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है. भारतीय बाजार में कंपनी की प्रीमियम हैचबैक की कीमत 6.56 लाख रुपये से 9.66 लाख रुपये के बीच है.
Kia Seltos
किआ सेल्टोस भारतीय बाजार में सबसे अधिक बिकने वाली कंपनी की गाड़ी है. भारत में बनी इस कॉम्पैक्ट SUV के 2844 यूनिट को एक्सपोर्ट किया गया है. यह कार दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन विकल्प के साथ पेश की गई है. अब यह कार टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन के साथ भी उपलब्ध है. कंपनी ने हाल में 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट से पर्दा उठाया. नई सेल्टोस की कीमत 10.90 लाख रुपये से 20 लाख रुपये के बीच है.
Nissan Sunny
जून में निसान इंडिया ने अपनी Sunny मॉडल के 2828 यूनिट एक्सपोर्ट किया. कंपनी की यह सेडान भारत में बंद कर दी गई है. हालांकि दूसरे देशों के लिए कंपनी अपनी यह कार भारत में बना रही है.
Hyundai Aura
हुंडई मोटर इंडिया ने बीते साल 2703 Aura सेडान एक्सपोर्ट किए. इसमें 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है. इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या AMT ट्रांसमिशन के जोड़ा गया है.
Maruti Suzuki Dezire
जून में मारुति सुजुकी ने 2651 डिजायर एक्सपोर्ट किए. इसमें 1.2 लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है. इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
Maruti Suzuki Celerio
बीते महीने मारुति सुजुकी ने 2627 सेलेरिओ एक्सपोर्ट किए. इसमें 1.0 लीटर 3 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन दिया गया है. इंजन को 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स या AMT ट्रांसमिशन विकल्प के साथ पेश किया गया है.