/financial-express-hindi/media/post_banners/ZsGlyELqixqkqs9CsZmb.jpg)
भारतीय बाजार में 100-110cc सेगमेंट की टॉप 10 सस्ती बाइक्स सेल के लिए उपलब्ध है. (फोटो: एक्सप्रेस ड्राइव)
Top 10 Most Affordable 100-110cc Bikes in India: भारत दुनिया का सबसे बड़ा दोपहिया वाहनों का बाजार है. देश में एंट्री-लेवल 100cc बाइक्स से प्रीमियम सुपरबाइक्स तक की वाइड रेंज बिक्री के लिए उपलब्ध है. इस रेंज में शामिल 100-110cc सेगमेंट की बाइक्स को आसानी से नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता क्योंकि टू-व्हीलर इंडस्ट्री में इसकी हिस्सेदारी 33 फीसदी है. हमने आपकी सहूलियत के लिए वर्तमान समय में देश में मिल रही 100-110cc बाइक्स की लिस्ट तैयार की है. नई बाइक खरीदने से पहले आप यहां इन बाइक्स की कीमत समेत अन्य जरूरी खूबियों को एक नजर देख सकते हैं.
Honda Shine 100
/financial-express-hindi/media/post_attachments/eEky0zBaOHD8PYoWf9au.jpg)
होंडा शाइन 100 की दिल्ली की एक्सशोरूम कीमत 64,900 रुपये है. इसमें सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड और एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 98.98cc इंजन दिया गया है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. होंडा शाइन में लगा इंजन 7.28 bhp पावर और 8.05 Nm टॉर्क जनरेट करता है.
Hero HF 100
/financial-express-hindi/media/post_attachments/2dvhhrFl4xUhA8FfaviY.jpg)
दिल्ली में हीरो के इस बाइक की एक्सशोरूम कीमत 57,238 रुपये है. इसमें सिंगल सिलेंडर, फ्यूल्ड इंजेक्टेड और एयर कुल्ड तकनीक पर आधारित 97.2cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 7.9 bhp का पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इस इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है.
Hero HF Deluxe
/financial-express-hindi/media/post_attachments/O7VqrOiGCeBYz3HzPkhI.jpg)
हीरों एचएफ डिलक्स बाइक की कीमत 60,760 रुपये से 67,908 रुपये के बीच है. इसमें सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड और एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 97.2cc इंजन मिलता है जो 7.9 bhp पावर और 8.05 Nm टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है.
TVS Radeon
/financial-express-hindi/media/post_attachments/PxI9G7kch5N2HmBM7gR8.jpg)
टीवीएस के इस बाइक की कीमत 60,925 रुपये से 78,834 रुपये के बीच है. इसमें 8 bhp पावर और 8.7 Nm टार्क जनरेट करने के लिए सिंगल सिलेंडर, फ्यूल्ड इंजेक्टेड और एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 109.7cc इंजन दिया गया है और इसके साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है.
TVS Sport
/financial-express-hindi/media/post_attachments/f8ya4K8SshWwm7fdoLSn.jpg)
TVS स्पोर्ट बाइक में पावर जनरेट करने के लिए सिंगल सिलेंडर, फ्यूल्ड इंजेक्टेड, एयर कूल्ड तकनीक आधारित 109.7cc इंजन मिलता है. यह इंजन 8.1 bhp का पावर और 8.7 Nm टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. टीवीएस के इस बाइक की कीमत 64,050 रुपये से 70,223 रुपये के बीच है.
Bajaj CT 110X
/financial-express-hindi/media/post_attachments/AE7ZVBMvTErfLhv6go9O.jpg)
बजाज CT 110X की कीमत 67,322 रुपये है. इसमें पावर जनरेट करने के लिए सिंगल सिलेंडर , फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 115.45cc इंजन मिलता है. ये इंजन 8.48 bhp का पावर और 9.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है.
Bajaj Platina 100
/financial-express-hindi/media/post_attachments/pQ3BI6ApSxXvpgliCPfd.jpg)
बजाज के इस बाइक में पावर जनरेट करने के लिए सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 102cc इंजन दिया गया है. यह इंजन 7.8 bhp का पावर और 8.3 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. टांसमिशन के लिए बजाज प्लेटिना 100 के इंजन में 4 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. कंपनी के इस बाइक की कीमत 67,808 रुपये है.
Bajaj Platina 110
/financial-express-hindi/media/post_attachments/6RVVV4bwrv4eo127HvNq.jpg)
बजाज प्लेटिना 110 बाइक में पावर जनरेट करने के लिए सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड, एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 115.45cc का इंजन का मिलता है. यह इंजन 8.48 bhp का पावर और 9.8 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. बजाज के इस बाइक की कीमत 70,400 रुपये है.
Hero Splendor Plus
/financial-express-hindi/media/post_attachments/iX2aqgzOe7gIKcPNWaMb.webp)
स्प्लेंडर प्लस की कीमत 73,481 रुपये से 74,801 रुपये के बीच है. इसमें 7.9 bhp पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करने के लिए सिंगल सिलेंडर, फ्यूल इंजेक्टेड और एयर कूल्ड तकनीक पर आधारित 97.2cc इंजन मिलता है. इंजन के साथ 4 गियरबॉक्स जोड़ा गया है.
Hero Passion Pro
/financial-express-hindi/media/post_attachments/BATD1z6ENBMi2mU8Xkdc.jpg)
पैसन प्रो बाइक में पावर जनरेट करने के लिए सिंगल सिलेंडर, एयर कूल्ड, फ्यूल इंजेक्टेड तकनीक पर आधारित 113.2cc इंजन मिलता है जो 9 bhp का पावर और 9.79 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन के साथ 4 स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है. हीरो के पैसन प्रो की कीमत 74,678 रुपये से 77,678 रुपये के बीच है.