/financial-express-hindi/media/post_banners/m15V6vN3g2Xjy0OVOT12.jpg)
स्कूटर बिक्री के लिहाज से देखें तो जनवरी 2023 में सबसे ज्यादा ओला के इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए.
SIAM Scooters Sale Data for January 2023: देश में बीते महीने स्कूटर की खूब बिक्री हुई. सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर का डिमांड तेजी से बढ़ा है. जनवरी 2023 में बेचे गए टॉप 10 स्कूटर के आंकड़ों से ये बात सामने आई है. बिक्री के मामले में जनवरी 2022 की तरह इस बार भी होंडा एक्टिवा लोगों का पहला पसंद रहा. सियाम की टॉप 10 लिस्ट में कुछ नए ब्रांड और मॉडल के स्कूटर भी शामिल हुए हैं.
/financial-express-hindi/media/post_attachments/8ilScUhdhWV36GX4h178.jpg)
होंडा एक्टिवा (Honda Activa)
देश में नए साल में स्कूटर बिक्री में तेजी दर्ज की गई है. सियाम की ओर से जारी आंकड़ों में सबसे टॉप पर होंडा एक्टिवा का नाम है. जनवरी 2023 में होंडा एक्टिवा के 1.30 लाख स्कूटर बिकें हैं. सियाम के हालिया आंकड़ों के मुताबिक होंडा एक्टिवा बीते महीने सबसे अधिक बिकने वाला स्कूटर बन गया है. इस बार के मुकाबले पिछले साल समान अवधि में इससे अधिक होंडा एक्टिवा बिकें थे. जनवरी 2022 में कंपनी ने 1.43 लाख से अधिक होंडा एक्टिवा स्कूटर बेचे थे. हाल हीं होंडा ने देश में अपना नया H-स्मार्ट स्कूटर भी लॉन्च किया है. लेटेस्ट स्कूटर की कीमत 80,537 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है.
टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)
होंडा एक्टिवा के बाद सियाम की लिस्ट में दूसरे स्थान पर टीवीएस जुपिटर है. जनवरी 2023 में टीवीएस जुपिटर के 54,484 स्कूटर बेचे गए. पिछले साल समान अवधि में 43,476 टीवीएस जुपिटर बेचे गए थे. लिस्ट में दूसरे नंबर पर होने के बाद भी टीवीएस जुपिटर 1 लाख का आंकड़ां पार नहीं कर सका.
Air India में इस साल बड़े पैमाने पर होगी भर्ती, 900 पायलट और 4200 केबिन क्रू को मिलेगी नौकरी
Ather 450X, TVS iQube और Ola S1
जनवरी 2023 के लिए स्कूटर बिक्री के मामले में सियाम की ओर से जारी टॉप 10 आंकड़ों में तीन नाम इलेक्ट्रिक स्कूटर के भी हैं. इन आंकड़ों के सामने आने के बाद ये बात भी सामने आई है कि भारत में इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग तेजी से बढ़ रही है. इस लिस्ट में 14,802 स्कूटर की बिक्री के बाद Ather 450X सातवें स्थान पर है. वहीं जनवरी 2023 में TVS iQube के 12,169 स्कूटर बेचे गए. इसी के चलते इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम सियाम की लिस्ट में 8वें स्थान पर है. रिपोर्ट के मुताबिक जनवरी 2023 में Ola ने 18,245 रजिस्टेशन दर्ज किए, यही वजह है कि देश में सबसे अधिक बिकने वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर में ओला ब्रांड (Ola S1) टॉप पर है.
(Article : Arushi Rawat)