scorecardresearch

Top 10 Scooters: होंडा एक्टिवा से यामाहा तक, जुलाई में बिकने वाले टॉप 10 स्कूटर की लिस्ट

Best Selling Scooters: Ola S1 ने बिक्री के मामले में सालाना आधार पर जुलाई 2023 में 398% की वृद्धि दर्ज की, वहीं Suzuki Burgman ने मंथली आधार पर सबसे अधिक 43.67% की वृद्धि दर्ज की.

Best Selling Scooters: Ola S1 ने बिक्री के मामले में सालाना आधार पर जुलाई 2023 में 398% की वृद्धि दर्ज की, वहीं Suzuki Burgman ने मंथली आधार पर सबसे अधिक 43.67% की वृद्धि दर्ज की.

author-image
FE Hindi Desk
एडिट
New Update
Top Selling Scooter | Best Selling Scooter | Best Scooter Seller | Best Scooter Model Seller

Top Selling Scooter: जुलाई में देशभर में बिकने वाले टॉप 10 स्कूटर्स पर आइए नजर डालते हैं.(फोटो एक्सप्रेस ड्राइव)

स्कूटर इंडियन ऑटो इंडस्ट्री का एक अभिन्न अंग बना हुआ है. बाकी दोपहिया वाहनों की तुलना में यह कम लागत में आता है. वाहन मालिकों को इसके मेंटनेंस पर कम पैसे खर्च करने पड़ते हैं. कोविड-19 महामारी के बाद ऑटो मार्केट में देखे गए मिश्रित रुझानों के बावजूद स्कूटर सेगमेंट मजबूत बना हुआ है. जुलाई में देशभर में बिकने वाले टॉप 10 स्कूटर्स पर आइए नजर डालते हैं.

जुलाई में बिकने वाले टॉप 10 स्कूटर

क्र. सं.ब्रांड और मॉडलजुलाई 2023जुलाई 2022सालाना चेंजजून 2023मंथली चेंज
1Honda Activa1,35,3272,13,807-36.71%1,30,8303.44%
2TVS Jupiter66,43962,0947.00%64,2523.40%
3Suzuki Access51,67841,44024.71%39,50330.82%
4TVS Ntorq25,83924,3676.04%28,077-7.97%
5Honda Dio20,41436,229-43.65%9,189122.16%
6Ola S1 (retail)19,2633,865398.40%17,5799.58%
7Suzuki Burgman17,500964281.50%12,18143.67%
8Yamaha RayZR15,8288,04396.79%13,44117.76%
9TVS iQube13,0366,304111.07%14,462-8.00%
10Yamaha Fascino11,7109,97324.93%9,57222.34%
जुलाई में बिकने वाले टॉप 10 स्कूटर की लिस्ट

होंडा एक्टिवा (Honda Activa)

Advertisment

पिछले साल की तुलना में इस साल जुलाई की बिक्री आई में गिरावट के बावजूद स्कूटर सेगमेंट में होंडा एक्टिवा भारत में टॉप पर कायम है. जुलाई 2023 में जापान की कंपनी होंडा ने भारतीय बाजार में 1,35,327 एक्टिवा स्कूटर बेचे. पिछले साल इसी महीने की तुलना में कंपनी की स्कूटर बिक्री 37 फीसदी घट गई है. बता दें कि भारत में एक्टिवा 110cc के साथ-साथ 125cc सेगमेंट में भी आता है.

Also Read: चंद्रयान 3 के लिए ISRO का बैक-अप प्लान, 23 अगस्त को दिक्कत हुई तो इस दिन होगी लैंडिंग

टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)

जुलाई में सबसे अधिक बिकने वाले स्कूटर की लिस्ट में अगला नाम टीवीएस जुपिटर का रहा. भारतीय बाजार में इस दौरान 66,439 टीवीएस जुपिटर स्कूटर बिके. पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान टीवीएस ने 62,094 जुपिटर बेचे थे.सालाना आधार पर जुलाई 2023 में टीवीएस जुपिटर की बिक्री में 7% की वृद्धि दर्ज की गई. एक्टिवा की तरह, जुपिटर भी 110cc और 125cc सेगमेंट में उपलब्ध है.

सुजुकी एक्सेस (Suzuki Access)

जुलाई 2023 में सुजुकी ने भारतीय बाजार में 51,678 एक्सेस स्कूटर बेचे. सालाना आधार पर सुजुकी एक्सेस की बिक्री में 25% की वृद्धि दर्ज की गई. जुलाई 2022 में जापान की कंपनी सुजुकी ने देश भर में 41,440 एक्सेस स्कूटर बेचे थे.

TVS Ntorq

बिक्री के मामले में भारतीय बाजार में TVS Ntorq चौथे पायदान पर जगह बनाने में कामयाब रहा. जुलाई 2023 में भारत में TVS के 25,839 Ntorq स्कूटर बिके. जबकि पिछले साल इसी महीने में 24,367 TVS Ntorq बिके थे. इस प्रकार सालाना आधार पर बिक्री में 6% की उछाल दर्ज की गई.

Also Read: Stocks in News: फोकस में रहेंगे Adani Enterprises, Union Bank, Paytm, L&T समेत ये स्‍टॉक, इंट्राडे में रखें नजर

Honda Dio

होंडा डियो (Honda Dio) ने सालाना आधार पर 43.65% की सबसे तेज गिरावट दर्ज की, लेकिन फिर भी जुलाई 2023 में 20,414 स्कूटर बेचने में सफल रही.इसने मंथली आधार पर 122% की प्रभावशाली बढ़त दर्ज की है.

Ola S1

स्कूटर सेगमेंट में तमाम उतार-चढ़ाव के बीच ओला एस1 भारत में सभी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को पछाड़ने में कामयाब रहा. जुलाई 2023 में देश में ओला के 19,263 एस1 ई-स्कूटर बिके. कंपनी ने एक बेहद खास बिजनेस मॉडल अपनाया है जिसकी बदौलत ओला द्वारा ई-स्कूटर को सीधे ग्राहक तक पहुंचाया जाता है. भारत में बिकने वाले टॉप 10 स्कूटर की लिस्ट में S1 ने सालाना आधार पर सबसे अधिक 398% की वृद्धि दर्ज की.

Suzuki Burgman

जुलाई 2023 के दौरान सुजुकी भारत में 17,500 बर्गमैन स्कूटर बेचने में कामयाब रही, इस प्रकार सालाना आधार पर 81.50% की अच्छी वृद्धि दर्ज की गई. कंपनी ने इस साल जुलाई के दौरान मंथली आधार पर Burgman मॉडल के स्कूटर की बिक्री में 43.67% की वृद्धि दर्ज की.

Yamaha RayZR

जुलाई 2023 में यामाहा ने भारत में 15,828 RayZR स्कूटर बेचे. इस प्रकार सालाना आधार पर बिक्री में 96.79 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. इसी वजह से RayZR अपने ही कंपनी के Fascino को पछाड़ने में कामयाब रहा, जो पहले कंपनी का सबसे अधिक बिकने वाला मॉडल था.

TVS iQube

पिछले महीने भारत में TVS के 13,306 iQube ई-स्कूटर बिके. पिछले साल इसी महीने की तुलना में TVS iQube ईवी की बिक्री 111% की वृद्धि दर्ज की गई. यही वजह है कि भारत में सबसे अधिक बिकने वाले टॉप 10 स्कूटर की लिस्ट में TVS iQube दूसरा बैटरी से चलने वाली ईवी बन गया.

Yamaha Fascino

जुलाई 2023 में 11,710 स्कूटर की बिक्री के साथ यामाहा Fascino टॉप 10 लिस्ट में आखिरी पायदान पर रहा. नतीजन इसने भारतीय बाजार में बिक्री के मामले में सालाना आधार पर लगभग 25% की वृद्धि और 22% की मंथली वृद्धि दर्ज की.

Honda Activa Suzuki Access 125 Honda Dio Tvs Jupiter Yamaha India Tvs Ntorq 125 Honda Activa 125 Ola S1 Pro Honda