scorecardresearch

Top 10 Best Selling Sedans in Sept 2023: मारुति डिजायर से टोयोटा कैमरी तक, सितंबर में इन टॉप 10 सेडान कारों की बिक्री रही बेहतर

Best Selling Sedans in Sept 2023: सेडान सेगमेंट के कुल कारों की बिक्री सितंबर में टॉप 10 सेडान की हिस्सेदारी 31,222 रही.

Best Selling Sedans in Sept 2023: सेडान सेगमेंट के कुल कारों की बिक्री सितंबर में टॉप 10 सेडान की हिस्सेदारी 31,222 रही.

author-image
FE Hindi Desk
New Update
10 Best Selling Sedans in Sept

10 Best Selling Sedans in Sept: इस साल सितंबर महीने में बिक्री के मामले में मारुति डिजायर सेडान सबसे टॉप पर रही. इस दौरान देशभर के शोरूम से 13,880 सेडान कारें बिकीं. (Express Photo)

Top 10 Sedans with High Sell Demand Sept 2023: सेडान सेगमेंट की कारें किसी जमाने में भारतीय बाजार में मोस्ट डिजारेबल बॉडी स्टाइल हुआ करती थी, लेकिन बीते कुछ सालों में SUV सेगमेंट की गाड़ियों ने इन्हें पीछे छोड़ दिया है. नतीजतन, हाल के सालों में सेडान सेगमेंट में विकल्पों की संख्या काफी कम आई है. बिक्री के आंकड़ों की बात करें तो सितंबर में कुल सेडान की बिक्री में से टॉप 10 सेडान की बिक्री हिस्सेदारी 31,222 रही. आइए जानते हैं कि पिछले महीने में कौन से ब्रांड, मॉडल की कितनी सेडान बिकीं और सलाना-मंथली आधार पर बिक्री में कितनी वृद्धि हुई.

Top 10 sedans in September 2023: मारुति डिजायर और हुंडई ऑरा का रहा जलवा

Advertisment

ज्यादातर सेडान कारों की सालाना आधार पर बिक्री के आंकड़े स्थिर रही. वहीं मंथली आधार पर इनकी बिक्री में मामूली गिरावट देखने को मिली. इस साल सितंबर महीने में बिक्री के मामले में मारुति डिजायर सेडान सबसे टॉप पर रही. इस दौरान देशभर के शोरूम से 13,880 सेडान कारें बिकीं. सालाना आधार पर मारुति डिजायर की बिक्री में 44.57 फीसदी बढ़ोतरी दर्ज की गई. जबकि मंथली आधार पर इसकी बिक्री में 4.42 फीसदी की वृद्धि हुई.

RankModelSept 2023Sept 2022YoY GrowthAug 2023MoM Growth
1.Maruti Dzire13,8809,60144.57%13,2934.42%
2.Hyundai Aura3,9004,239-8.00%4,892-20.28%
3.Hyundai Verna2,6101,65457.80%2,5761.32%
4.Honda Amaze2,5774,082-36.87%3,564-27.69%
5.Volkswagen Virtus1,7911,986-9.82%2,140-16.31%
6.Honda City1,5993,420-53.25%1,4947.03%
7.Skoda Slavia1,58193768.73%1,657-4.59%
8.Tata Tigor1,5343,700-58.54%2,947-47.95%
9Maruti Ciaz1,4911,3599.71%84975.62%
10.Toyota Camry25968280.88%18143.09%

मारुति डिजायर के बाद इस लिस्ट में हुंडई ऑरा (Hyundai Aura) दूसरे पायदान पर रही.इस दौरान कुल 3,900 Hyundai Aura सेडान कारें बिकीं. इस साल अगस्त की तुलना में लगभग 1,000 इस सेडान कार बिक्री कम रही. कार बनाने वाली साउथ कोरिया की कंपनी हुंडई की सालाना आधार पर बिक्री में 8 फीसदी गिरावट और मंथली आधार पर 20.28 फीसदी बिक्री में कमी दर्ज की गई.

Maruti Suzuki