/financial-express-hindi/media/post_banners/l8PNcYzCAG8SnYKmzkrx.jpg)
इस साल अक्टूबर के महीने में व्हीकल के बिक्री में इजाफा होने की बात सामने आई है.
इस साल अक्टूबर के महीने में व्हीकल की बिक्री में इजाफा हुआ. ज्यादातर कार मेकर्स ने अपने कुछ मॉडल की गाड़ियों के बिक्री का आंकड़ा साझा किया है. कार सेलिंग के मामले में मारुति सुजुकी का नाम सबसे ऊपर है. दूसरे नंबर पर टाटा मोटर्स और तीसरे पर हुंडई (Hyundai) का नाम है. सॉउथ कोरियन कारमेकर्स कंपनी हुंडई की कई मॉडल की कारें अक्टूबर में खूब बिकी हैं. अक्टूबर 2022 में 3 सबसे अधिक बिकने वाली हुंडई की कार और उसकी संख्या के बारे में यहां डिटेल है. इसके अलावा अक्टूबर 2021 के मुकाबले इस साल सेलिंग में कितना इजाफा हुआ है उसका भी ब्यौरा दिया गया है.
हुंडई आई10 ग्रैंड (Hyundai i10 Grand)
अक्टूबर 2022 में सबसे ज्यादा कार बेचने वाली तीसरे नंबर की कंपनी हुंडई की i10 Grand हैचबैक मॉडल खूब पसंद की गई. भारत में ये मॉडल Maruti Suzuki Swift और Tata Tiago को टक्कर देती है. ये हैचबैक पेट्रोल, सीएनजी और डीजल इंजन तीनों वर्जन में पेश की गई है. हुंडई आई10 ग्रैंड मॉडल में मैनुअल और एएमटी गियरबॉक्स का विकल्प है. Hyundai ने इस बार अक्टूबर के महीने में कुल 8,855 i10 Grand मॉडल की कारें बेची हैं. पिछले साल के मुकाबले कंपनी ने अपने अपने इस मॉडल की कार की बिक्री में 47 फीसदी इजाफा किया है. हुंडई ने अक्टूबर 2021 में 6,042 i10 Grand हैचबैक मॉडल की कारें बेची थी.
WhatsApp में जल्द मिलेगा डू नॉट डिस्टर्ब फीचर, इस नए अपडेट में क्या है खास?
हुंडई वेन्यू (Hyundai Venue)
हुंडई वेन्यू कार मेकर्स के लाइनअप में Creta से नीचे है. ये मॉडल Tata Nexon, Maruti Suzuki Brezza और Kia Sonet को कड़ी टक्कर देती है. हुंडई वेन्यू मॉडल में 2 पेट्रोल इंजन और एक डीजल मोटर चुनने का विकल्प है. गियरबॉक्स भी चुनने का विकल्प है. इसमें मैनुअल, DCT, AMT, iMT, और एक टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक का विकल्प है. बीते अक्टूबर में हुंडई ने अपनी वेन्यू मॉडल की 9,585 कारें बेंची. जबकि पिछले समान महीने में कंपनी ने 10,554 वेन्यू मॉडल की कारें बेंची थी. हुंडई की इस साल अक्टूबर महीने में वेन्यू मॉडल की बिक्री में 9 फीसदी की कमी आई है.
हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta)
हुंडई की सबसे अधिक बिकने वाली मॉडल क्रेटा है. हुंडई क्रेटा देश में Kia Seltos, Toyota Urban Cruiser Hyryder, और हाल ही में लॉन्च Maruti Suzuki Grand Vitara को कड़ी टक्कर देती है. क्रेटा मॉडल को कंपनी जल्द ही एक नया रूप देने वाली है, जिसे अपकमिंग ऑटो एक्सपो में पेश होने की संभावना है. अक्टूबर 2022 में हुंडई क्रेटा की कुल 11,880 यूनिट बिकी. जबकि पिछले साल समान महीने में 6,455 यूनिट ही बिकी थी. कंपनी ने इस साल 84 फीसदी अधिक हुंडई क्रेटा मॉडल की कारें बेची है.
(Article : Rajkamal Narayanan)